Short History of Himachal Pradesh in hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम शोर्ट में हिमाचल प्रदेश का इतिहास पढेगे. हिमाचल राज्य के जन्म से आजादी के बाद की ब्रीफ हिस्ट्री पर्यटन स्थल आदि के बारें में यहाँ जानकारी दी गई हैं. Himachal Pradesh History को पढ़े.
हिमाचल प्रदेश का इतिहास Short History of Himachal Pradesh in hindi
हिमाचल प्रदेश का इतिहास काफी प्राचीन और बेहतर रहा है. इस राज्य की चित्रकला तथा शिल्पकला काफी प्रसिद्ध थी. यहाँ का भोजन रहन सहन, पहनावा,भाषा तथा संस्कृति अद्भुत रही है.
हिमचल की खुदाई के दौरान किसानो के औजार तथा महलो के कुछ सुराग मिले है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है. कि इस क्षेत्र में प्राचीनकाल में खेती की जाती थी. तथा राजा महाराजा रहते थे.
ये प्रदेश खनिज भण्डारण का प्रमुख क्षेत्र है. यहाँ पर चूने का पत्थर, चट्टानी नमक, सिलिका रेत और स्लेट, लौह अयस्क, चांदी, शीशा, तांबा आदि अनेक खनिजो का उत्पादन होता है.
हिमाचल प्रदेश में विघुत का निर्माण किया जाता है. इस राज्य में एशिया का सबसे ऊँचा बाँध भांगड़ा बाँध बना हुआ है. इस बाँध से विधुत का निर्माण किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 226 मीटर है.
इस प्रदेश के अधिकांश लोगो की जीविका का साधन कृषि है. प्रदेश के 70 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर रहते है. यहाँ सिंचाई की व्यवस्था काफी बेहतर है. जिस कारण किसानो को काफी सहायता मिलती है.
ये भी पढ़ें