100- 200 Words Hindi Essays 2022, Notes, Articles, Debates, Paragraphs & Speech Short Nibandh Wikipedia

Essay On Spirit Of Service In Hindi - सेवा भावना पर निबंध

Essay On Spirit Of Service In Hindi - सेवा भावना पर निबंध: नमस्कार मित्रों आपका स्वागत हैं आज के लेख में हम सेवा भावना पर आधारित एक संक्षिप्त हिंदी निबंध बता रहे हैं. इस निबंध को पढ़ने के बाद हम जान पाएगे कि सेवा भावना क्या है अर्थ परिभाषा मीनिंग व इसके महत्व को समझ सकेगे.

Essay On Spirit Of Service In Hindi

सेवा भावना वह मनः स्थिति है जिसमें कार्य किसी लाभ या स्वार्थ को ध्यान में रखकर नहीं किया जाता बल्कि इस भावना के साथ किया जाता है कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. लोकसेवा में इसका अर्थ यह है कि वेतन और सुविधाओं पर विशेष ध्यान न देते हुए इस भाव से काम करना कि मैं अपनी शक्तियों का अधिकतम उपयोग सामाजिक कल्याण को साधनों में कैसे कर सकता हूँ.

सेवा भावना के विशेष लक्षण है

  1. कार्य में ही आनन्द मिलना
  2. यह नहीं सोचना कि मैं समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा हूँ, बल्कि यह सोचना कि समाज के लिए कार्य करके मैं खुद को बेहतर बना सकता हूँ.
  3. मन में यह भावना बनाए रखना कि मैं जो कुछ हूँ समाज के कारण हूँ इसलिए समाज के प्रति कार्य करना प्रमाणिक जीवन जीने की शर्त हैं.