Aatmachintan आत्मचिंतन पर निबंध | Essay On self communion In Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं आज हम आत्म चिंतन (Self-thinking) पर संक्षिप्त निबंध लेकर आए हैं. इस स्पीच में हम जानेगे कि आत्मचिंतन क्या है और इसका जीवन में क्या महत्व हैं तो चलिए इस निबंध को आरंभ करते हैं.
Essay On self communion In Hindi
आत्म चिंतन का शाब्दिक अर्थ होता है स्वयं का अध्ययन करना. यह एक बड़ा विस्तृत शब्द है जिनके विभिन्न अर्थ लिए जा सकते हैं. हिन्दू संस्कृति इसे एक नियम माना हैं. आत्म चिंतन का अर्थ होता हैं खुद अध्ययन करना.
एक व्यक्ति तब तक अपने जीवन में सफल नही हो सकता है, जब तक वो खुद की पहचान न पाता हो. अपने आप को पहचानकर हुनर पर काम करना तथा अपनी क्षमताओ, कमजोरियों और अपने आप को पढना ही आत्मचिंतन कहलाता है.
हिंदी के दो शब्द आत्म चिंतन और आत्म अवलोकन ये बेहद नजदीक अर्थ वाले शब्द हैं जिनमें व्यक्ति अपनी पुरानी गलतियों से सीख तथा अपने अच्छे कर्मों को और अधिक बेहतर तरीके से करने का प्रयास करता हैं. अक्सर लोग अधिकतर चीजे बाहरी वातावरण अथवा लोगों से हम अधिक चीजे सीखते हैं.
आत्मचिंतन के विषय में महात्मा बुद्ध कहते है कि मनुष्य आत्म चिंतन से जितना अधिक सीख सकता है उतना किसी बाहरी स्रोत से नहीं. इसलिए स्वयं दीपक बनों की बात हमेशा कही जाती हैं. अर्थात आत्म चिंतन तथा बुद्धि से स्वयं को प्रकाशमान बनाएं.
हम अपना मन इतना साफ़ एवं पवित्र बनाए जिससे किसी को भी बुरा न लगे और न ही किसी को ठेस पहुंचे. मनुष्य को अपने आत्मीय चिंतन की क्षमा का पूर्ण उपभोग करके जीवन को अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.
कोई भी कार्य करने से पूर्व आत्मचिंतन से उनके सभी पहलुओं को अवश्य समझे. इस तरह हम आत्मचिंतन की शक्ति का अधिकतम लाभ उठाकर अपने जीवन को और अधिक सफल और खुशहाल बना सकते हैं.
अक्सर देखा गया है जो लोग आत्म चिंतन की प्रवृत्ति के होते है वे अपने अवगुणों को कम कर देते हैं यथा क्रोध व लालच पर काबू पा सकते हैं. स्वयं के भीतर झाँकने से हम अपनी बुराइयों को दूर नहीं तो सही उनकी पहचान तो कई सकते हैं हम अपनी कमजोरियों व कमियों को पहचान सकते हैं इसलिए हमारे जीवन में आत्मचिंतन करना बेहद जरुरी हैं.
विद्वान् लोगो की बात करे तो वे हमेशा खुद से ही बात करते है, तथा आपने आप का अवलोकन कर पाते है. जिससे अपने आप के प्रति जागरूक हो पाते है. तथा काम करने में कार्यकुशलता प्राप्त करते है.
ये भी पढ़ें
- प्रदूषण पर निबंध
- राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका
- बेरोजगारी पर निबंध
- युवा पीढ़ी पर निबंध
- सड़क दुर्घटना पर निबंध
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख आत्मचिंतन पर निबंध | Essay On self communion In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.