100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh

मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi

नमस्कार आज हम मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं. छोटी कक्षाओं के बच्चों को मेरा गाँव, हमारा गाँव, आदर्श गाँव, गंदगी मुक्त गाँव आदि विषयों पर शोर्ट एस्से निबंध लिखने को कहा जाता हैं. आज का यह आर्टिकल, पैराग्राफ, अनुच्छेद निबंध, स्पीच आपकों सुंदर मेरे गाँव के निबंध को लिखने में मदद करेगा.

मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi

मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi

मेरे गाँव का नाम रामनगर हैं. मेरा गाँव छोटा है लेकिन हरियाली से भरा हुआ हैं. खेती मेरे गाँव का मुख्य व्यवसाय हैं. हमारे गाँव में गन्ने की फसल बहुत होती हैं. इसलिए यहाँ पर शक्कर और गुड़ बनाने के कई कारखाने हैं. जो लोग खेती नहीं करते उन्हें कारखानें में नौकरी मिलती हैं.

मेरे गाँव में घर घर में शौचालय हैं. मेरे गाँव में साक्षरता एवं स्वच्छता को अधिक महत्व दिया जाता हैं. अस्पताल की भी व्यवस्था हैं. मेरे गाँव में जो नदी हैं उसमें हमेशा निर्मल जल बहता रहता हैं इसलिए हमारे गाँव में कभी भी पानी की किल्लत नहीं होती हैं.

हमारे गाँव में हिन्दुओं के लिए मंदिर मुसलमानों के लिए मस्जिद व ईसाईयों के लिए एक चर्च बना हुआ हैं. गाँव का शिव मंदिर ख्याति प्राप्त हैं. विशेष अवसरों पर दूर दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. 

हमारा गाँव मिट्टी के बेहतरीन खिलौने बनाने की कला के लिए भी जाना जाता हैं. कई मेलों में मेरे गाँव के कुम्हार इन खिलौनों को लेकर बेचने जाते हैं, जिससे उनको अच्छा रोजगार मिल जाता हैं. मेरा गाँव मुझे बहुत पसंद हैं.

देहात का अपनापन और यहाँ का शांत वातावरण अपने आप में अनूठा अनुभव करवाता है. मेरा गाँव दुनिया के सबसे स्वच्छ गाँवो में से एक इसमे कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

मेरा गाँव शहर के कोलाहल से कोसो दूर है, उतना ही प्रदुषण और गंदगी से भी दूर है. यहाँ के लोगो का अपनत्व तथा भाईचारा अपने आप को सबसे अलग ला खड़ा करता है. यहाँ के बुजुर्ग ही हाई कोर्ट होते है.

आपसी विवाद तथा लड़ाई झगडे न के बराबर ही होते है, पर जब भी कोई विवाद की स्थिति बने तो बुजुर्ग यहाँ का मोर्चा सँभालते है. तथा आपसी सद्भाव की नीव रखते है.

Essay 2

 मेरा गांव एक ऐसा स्थान है जहां हर तरफ सुंदरता और मनोहर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं हालांकि यह क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत ही छोटा स्थान है लेकिन यह स्थान मेरे लिए और हम गांव वासियों के लिए एक विशेष महत्व रखने वाला स्थान है।

मेरे प्यारे गांव की चमकदार और विशेषताओं से भरी अतीत और प्राकृतिक वातावरण हमें गौरवान्वित करता है। मेरे गांव में शांति से भरा वातावरण प्रकृति की आदर्श खूबसूरती और लोगों का आपसी प्रेम जीवन शैली हमारे जीवन को अत्यंत प्रभावित करती है।

मेरे गांव का प्राकृतिक सौंदर्य देखने में बहुत ही आकर्षक है यहां की प्रकृति शांत और देखने में मनमोहक है यहां के पेड़ पौधे हमारी अद्वितीय पहचान है यहां की हरियाली यहां की नली नदी नाले और यहां की प्राकृतिक ध्वनियां सुनकर मन मोहित हो जाता है।

मेरा गांव अपनी पुरानी परंपराओं संस्कारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ है यहां की सभ्यता का कहना ही क्या यहां पर लोग सामुदायिक रूप से मिलकर उत्सव मनाते हैं यहां लोग बड़ी खुशी के साथ अपना जीवन यापन करते हैं यह यहां के हर उत्सव को सजीव बना देते हैं।

मेरे गांव का मुख्य कार्य कृषि है यहां के अधिकतर लोग खेती का काम करते हैं और खेती में तेजी से हमारा गांव विकास कर रहा है और इसका मुख्य वजह यहां के मेहनती किसान है जो अपनी मेहनत के दम पर खुदाई करके बीज बोते हैं पौधे प्राप्त करते हैं पानी देते हैं और खेतों की समय पर देखभाल करते हैं।

उन्हीं की इस कठोर मेहनत और उनके समर्पण के कारण ही हमारा गांव खेती में बहुत ही उन्नति कर रहा है हमारे गांव में खेतों में दालें, अनाज, फ़ल, फ़ूल और सब्जियां हर प्रकार की खेती की जाती है जो हमारे गांव को आत्मनिर्भर बनाती है। 

बात हमारे गांव के शिक्षा की की जाए तो हमारा गांव शिक्षा में भी गुणवत्ता पूर्ण रूप से सबसे श्रेष्ठ गांव हैं यहां शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया जा रहा है.

गांव के विद्यालय में शिक्षा की अनेक स्रोत हैं जहां छात्रों को न केवल शिक्षा ही दी जाती है उसके साथियों ने संस्कार अनुशासन मान सम्मान और उनके नैतिक कर्तव्य और उनके मूल्यों को सिखाया जाता है जो एक अनुशासित जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।

बात हमारे गांव की स्वच्छता की की जाए तो हमारा गांव बहुत ही चोट गांव है क्योंकि यहां के अधिकतर लोग साक्षर हैं जो हमेशा स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाकर एक स्वच्छ जीवन शैली अपनाते हैं जिससे हमारा गांव साफ सुथरा और हरा भरा नजर आता है जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करवाता है।

निबंध (Essay) 3

मेरे गाँव का नाम रामपुर है, यह शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर हैं. यहाँ मेरे दादा दादी रहते हैं. यहाँ का वातावरण बहुत ही शांत और शुद्ध है. यहाँ के लोग हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं. यहाँ बच्चे मोबाइल कंप्यूटर से नहीं मिट्टी से खेलते हैं.

अब गाँव में 12 वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था हैं. मेरे गाँव में अस्पताल और पोस्ट ऑफिस भी हैं. यहाँ लोग सुबह उठ कर काम पर लग जाते हैं. और खेतों को चले जाते हैं. लोग शाम को चौपाल पर बैठकर आपस में चर्चा करते हैं.

यहाँ आसपास बहुत सारे खेत और पेड़ हैं. मेरे गाँव में बारिश आने पर नहाते हुए मोर दिखाई देते हैं. यहाँ पुराने रीती रिवाज और त्यौहार बड़े उत्साह से मनाये जाते हैं. जब भी छुट्टियाँ होती हैं. मैं वहां जाने के लिए आतुर रहता हूँ. मुझे अपने गाँव से प्यार हैं और मुझे यहाँ ख़ुशी और आराम मिलता हैं.

मेरे गाँव पर निबंध हिंदी में 

मेरा गाँव खुले मैदानों और पहाडियों के मध्य है. जहा हम सभी प्रेम के साथ रहते है. मेरे गाँव में हरे भरे पेड़ पौधों मैदान और नदी झरने है, जो हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते है.

मेरा गाँव शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. मेरे गाँव में हर वस्तु की व्यवस्था उपस्थित है. जिस कारण हमें शहर जाने को कोई जरुरत नहीं पड़ती है.

हम अपने गाँव तक ही सिमित रहते है. हमारे गाँव के खेत खलियान बाग़ बगीचे हमारा जीवन है. खेती करना हमारा प्रमुख व्यवसाय है. हम हर समय खेती पर निर्भर रहते है.

हमारे गाँव में हमें हर सुविधा मिलती है. अनाज से लेकर अन्य वस्तुओ का निर्माण हम गाँव में ही कर लेते है. मेरे गाँव में एक सीनियर विद्यालय तथा चार प्राथमिक विद्यालय भी है. जहा हम शिक्षा प्राप्त करते है. विद्यालय के साथ साथ यहाँ अस्पताल, मंदिर और कार्यालय भी है.

मेरे गाँव में 5 हजार लोग निवास करते है. मेरे गाँव की एकता सबसे श्रेष्ठ है. यहाँ धर्म जाति का कोई भेदभाव नहीं होता है. हमारे यहाँ वृक्षारोपण को बड़ा महत्व दिया जाता है.

हम हर जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाते है. जिस कारण आज हमारे गाँव में पेड़ बहुयात संख्या में उपस्थित है. हमारे गाँव में आज भी यातयात के साधना के रूप में हम ऊंट और बैल का प्रयोग करते है. इंधन में रूप में लकडियो का प्रयोग अधिक करते है.

हमारे गाँव में जागरूकता काफी बेहतर है. इसलिए हम हर कार्यक्रम को आसानी से सफलता तक पहुंचा देते है. आज हमारे सम्पूर्ण गाँव में शौचालय बनाए गए, जिस कारण हमारा गाँव खुले में शौच से मुक्त गाँव है. इस पर्व हमें गर्व है.

मेरे गाँव में भी मनोरंजन का साधान खेल है. जिस कारण हमारे यहाँ मोबाइल को इतना महत्व नहीं दिया जाता है. जितना शहरों में दिया जाता है.

हमारे यहाँ के सभी लोग स्वस्थ रहते है. जिसका प्रमुख कारण खेलना है. हमारे गाँव में हर महीने खेल की प्रतियोगिता होती है. जिस कारण हमारे गाँव के सभी नागरिक अच्छे खिलाडी है. और हम सभी खेल में अधिक रूचि रखते है.

कृषि हमारा सबसे बड़ा व्यवसाय है. हम कृषि पर आधरित जीवन व्यापन करते है. सुबह उठकर हम खेत में जाते है. तथा रात को वापस आते है. दिनभर खेतो में मेहनत करते है. जिसका परिणाम हमें फसल पकने के बाद मिलता है.

मेरा गाँव बहुत सुन्दर और स्वच्छ है. हमारा गाँव अमन का प्रतीक है.  हम बड़े बुजुर्गो को विशेष महत्व देते है. तथा उनके अनुसार चलते है. हमारे गाँव का मुखिया भी बड़े बुजुर्ग होते है. जो अपने अनुभव के अनुसार गाँव का संचालन करते है. मै मेरे गाँव से और मेरे गाँव वासियों से बहुत खुश हूँ. मै सात जन्म ऐसे ही गाँव में जीवन जीना चाहता हूँ.

Mere Gaon Par Nibandh Long Essay In Hindi

प्रस्तावना

भारत को गाँवों का देश कहा जाता हैं, क्योंकि देश की कुल आबादी का दो तिहाही भाग गाँवों में बसता हैं. सभी को अपना गाँव प्रिय होता हैं. मुझे भी अपने गाँव से बेहद लगाव हैं. मेरे गाँव का नाम सुमेरपुर हैं जो पश्चिम राजस्थान के जोधपुर जिले के अंतर्गत आता हैं. शहर से महज 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं.

छुट्टियों या तीज त्यौहार के मौके पर मुझ जैसे लाखों लोग गाँव जाने का हर अवसर का पूरा लाभ उठाते हैं. मेरा पूरा बचपन गाँव में ही बीता, स्कूली शिक्षा भी वही हुई, मेरा परिवार आज भी अपने इसी गाँव में रहता हैं. मेरे गाँव की कुल आबादी 4 हजार के आस पास हैं. 

गाँव में बसने वाले अधिकतर लोगों की आजीविका का साधन कृषि और पशुपालन हैं. कुछ लोग सुनारी, कुम्हारी लोहारी और नाई के काम में भी लगे हुए हैं.

शहरी आबोहवा से दूर मेरा गाँव प्राकृतिक रम्य स्थान हैं. जहाँ उतनी हाईटेक सुविधाएं तो नहीं हैं मगर आम आदमी का जीवन आसानी से चल जाता हैं. गाँव में किराणे से लेकर हर जरूरत की चीज की दुकाने हैं.

गाँव के लोगों के लिए एक अस्पताल एक सरकारी विद्यालय, डाकघर, बैंक और पंचायत घर हैं. गाँव का पुराना कुआ आज भी हमारी प्यास बुझाता हैं.

शांति, सद्भाव और मेलजोल के सामाजिक मूल्य आज भी यहाँ के लोगों में हैं. प्रकृति और पर्यावरण की अहमियत को समझने वाले लोग एक दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हैं, ऐसा जीवन हैं मेरे गाँव का.
 
गांव का जीवन

जब जब शहर से गाँव की ओर लौटता हूँ तो एक नयें जीवन का आभास होता हैं. शहर के कोलाहल और गंदगी से दूर रेगिस्तानी भूमि में हरें भरे खेतो के बीच बसा गाँव अमूमन शांत ही रहता हैं.

स्वच्छता मेरे गाँव के लोगों की पहली प्राथमिकता हैं. घर घर पक्के शौचालय बने हुए हैं. कुँए का पानी घर घर नल के जरिये आता हैं. गाँव की गलियों और नालियों की नियमित सफाई की जाती हैं.

न गाँव में अधिक भीड़भाड़ होती हैं न कल कारखानों और वाहनों का प्रदूषण, चारों और हरे भरे पेड़ और खुले खेत गाँव के अच्छे स्वास्थ्य की निशानी हैं. शहरी जीवन से इतर सुखमय और शांतिपूर्ण जीवन का एहसास तो गाँव में ही मिलता हैं.

गाँव के प्रत्येक घर नल से स्वच्छ जल आता हैं. राजस्थान में जल की कमी और अकाल के हालात अमूमन होते हैं. ऐसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए घर में पानी का टांका बनाया जाता हैं.

मेरे गाँव के हर घर में टांका बना होता है जिसमें बरसात के जल का भंडारण किया जाता हैं. गाँव में सुबह के समय का वातावरण बेहद मनभावन लगता हैं पक्षियों के कलरव के साथ सूरज की किरणों को देखने का नजारा बेहद ख़ास होता हैं.

गांव की रचना

हमारे गाँव भारत की आत्मा हैं सच में भारत यही बस्ता हैं. सदियों से भारत में ग्रामीण जीवन आधारित संस्कृति रही हैं. गाँव हमारे पुरखों ने बनाएं है.

शहरों की रचना तो उन्ही लोगों ने की है जिन्हें जीवन में बहुत ज्यादा की चाहत थी. पैसा हो या एशो आराम की अधिक सुविधाओं के चक्कर में गाँवों को छोड़ शहरों में बसनें वालों ने भले ही भौतिक सुख भोगा हो मगर आनन्दमयी जीवन के आधार तो गाँव ही हैं.

प्राकृतिक माहौल में बसे मेरे गाँव में छोटे छोटे सुंदर घर हैं. गाँव में अच्छी सड़क है जिसकी नियमित सफाई भी की जाती हैं. यहाँ 15 घंटे से अधिक बिजली भी मिल जाती हैं.

और गाँव के आसपास के पेड़ पौधे से हरियाली व स्वच्छ वायु भी. गाँव को देखकर लगता है प्रकृति ने मानो प्रकृति ने संतोषी लोगों के जीने के लिए गाँव बनाएं हैं. यहाँ एक आम आदमी के जीने की समस्त सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. 

गांव का वातावरण

मेरे गाँव के लोग मिलकर एक परिवार की तरह रहते हैं. सभी के सुख दुःख में शामिल होते हैं. यहाँ की अपनी एक सरकार है जिनके मुखिया हमारे सरपंच जी हैं गाँव की अपनी संसद भी है जिसे ग्राम सभा कहा जाता हैं.

अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को आपस में बैठकर विचार विमर्श के जरिये सुलझा दिया जाता हैं, ये मेरे गाँव की चौपाल है जो यहाँ न्यायपालिका का कार्य करती हैं.

यहाँ अपराध शून्य वातावरण रहता हैं शराब आदि शहरी बुराइयों से आज तक मेरा गाँव बचा हुआ हैं. अच्छा गाँव का वातावरण है इसलिए लोग बीमार भी बहुत कम बार पड़ते थे. सामान्य ईलाज के लिए गाँव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी सेवाएं देता हैं. 

गांव के काम

शहरों की तुलना में गाँव में आजीविका के सिमित साधन ही हैं. मेरे गाँव के अधिकतर लोग अपने पारम्परिक कार्य से जुड़े हैं. बहुत से लोग कृषि और पशुपालन का कार्य करते हैं.

सुनार, लुहार, बढ़ई, कुम्हार, धोबी, दर्जी माली आदि अपने अपने व्यवसाय में बहुत खुश हैं. कुछ लोग अपने घरों पर ही लघु उद्योग के जरिये आजीविका निर्वहन करते हैं.

मेरा गाँव का वर्णन

जितने गाँवों के लोग बेहतरीन इंसान होते है उतना ही अच्छा यहाँ का वातावरण रहता हैं. गर्मियों के दिनों में लू सर्दियों में मध्यम ठंड और बरसात के दिनों में अच्छी बारिश होती हैं.

गाँव में बारिश को मेहमान की तरह मानकर उनका स्वागत किया जाता हैं. किसान बरखा से बेहद खुश होते हैं. चारों ओर खुशनुमा माहौल हो जाता हैं. सारे लोग अपने कामों में लग जाते हैं.

जहाँ तक नजर जाती हैं हरे भरे खेतों की हरियाली ही नजर आती हैं. मानसून के पूरे सीजन में गाँव अपने काम में पूरी तरह व्यस्त नजर आता हैं. खेतों की फसलें गाँव और शहर के लोगों के पेट भरती हैं.

खुले आसमान के नीचे सोने का लुफ्त गाँव में ही उठाया जा सकता हैं. यहाँ पक्के घर कम हैं मगर अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. मुझे चिंता इस बात की है कि मेरे खुशहाल गाँव कही शहरों की राह पर न चल पड़े.

गाँव का महत्व

एक गाँव का वही महत्व है जो एक इन्सान के शरीर में दिल का हैं. सदियों से एक दूसरे पर आधारित जीवन की यह परम्परा गाँवों तक ही हैं. पूरी तरह से आत्मनिर्भर अवधारणा को संचालित करने वाले गाँवों में भारत की रीढ़ की हड्डी यानी किसान बसते हैं.

जो अन्न उपजाकर पूरे देश का भरण पोषण करते हैं. गाँवों में अब तेजी से आबादी बढ़ रही है सुविधाएं भी बढ़ रही हैं आधुनिक मॉडल और आदर्श गाँवों की ओर मेरा गाँव भी चल पड़ा हैं.

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.