100- 200 Words Hindi Essays 2021, Notes, Articles, Debates, Paragraphs & Speech Short Nibandh Wikipedia

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य 10 lines on apj abdul kalam in hindi

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य 10 lines on apj abdul kalam in hindi:-  नमस्कार दोस्तों आज हम भारत के राष्ट्रपति तथा द मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में अनेक ख्यातिया प्राप्त की और देश का नाम रोशन किया. अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य पढ़ते है.

अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य 10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य 10 lines on apj abdul kalam in hindi

आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में लग्न के साथ देश की सेवा की तथा कई प्रेक्षपण यानो को अन्तरिक्ष में भेजा जिस कारण इन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जानते है.

एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम  डॉ. अवुल पकिर जैनुलदेबेन अब्दुल कलाम था. ये राष्ट्रपति के पूर्व एक विख्यात शिक्षक थे. इन्होने अपने जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठ से जीने का उदहारण पेश किया.

अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के एक सामान्य परिवार में हुआ. इनका बचपन अभावो में बिता पर इन्होने खुद को संभालने का कार्य किया. और विकास के पथ पर अग्रसर हुए.

अब्दुल कलाम ने इंजनियर, शिक्षक,राष्ट्रपति तथा एक कुशल लेखक के रूप में भी कार्य किया. इनकी सबसे लोगप्रिय पुस्तक इंडिया 2020 थी. जिसमे देश के भविष्य का जिक्र किया गया था.

10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi
  1. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ था.
  2. अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉ. अवुल पकिर जैनुलदेबेन अब्दुल कलाम था.
  3. अब्दुल कलाम के माता पिता का नाम आशियम्मा और जैनुल्लाब्दीन था.
  4. अब्दुल कलाम का बचपन अभावो में बिता उन्होंने खुद कमाई पर पढाई पूर्ण की थी.
  5. अब्दुल कलाम ने 1954 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी.
  6. अपनी शिक्षा के बाद 1958 में एक इंजीनियर के साथ कार्य किया. जिससे उन्हें काफी सीखने को मिला.
  7. इंजीनियरिंग की तैयारी के बाद 1969 में अब्दुल कलाम भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संघठन में शामिल हुए.
  8. इसरो के लिए अब्दुल कलाम ने काफी कार्य किया और 5 सफल प्रक्षेपण यान को अन्तरिक्ष में भेजा.
  9. अब्दुल कलाम ने अनेक मिसाइलो को अन्तरिक्ष में भेजा इसलिए इन्हें मिसाइल मैन कहते है.
  10. अब्दुल कलाम एक शिक्षक तथा देश के 11वें राष्ट्रपति भी रहे.

10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi
  1. अब्दुल कलाम ने बचपन से ही मेहनती थी. उन्होंने शिक्षा के साथ साथ घर की आर्थिक स्थिति को भी संभाला और मजदूरी कर शिक्षा प्राप्त की.
  2. कलाम जी अख़बार बेचकर अपनी जीविका चलाते थे. और आगे बढ़कर प्रेरणा का स्रोत बने.
  3. अब्दुल कलाम पुस्तके पढ़ना पसंद करते थे.
  4. अब्दुल कलाम ने कई सालो तक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे.
  5. अब्दुल कलाम 2002 में भारत के राष्ट्रपति भी रहे.
  6.  बैलेस्टिक मिसाइल के विकास में भागीदारी निभाने के कारण इन्हें मिसाइल मैन कहा गया.
  7. अब्दुल कलाम ने अनेक पुस्तके लिखी जिसमे इंडिया 2020,इंडिया मिशन प्रमुख है.
  8. अब्दुल कलाम की मृत्यु 27 जुलाई, 2015 को बच्चो को पढ़ते समय दिल का दौरा लगने के कारण हो गई.
  9. अब्दुल कलाम को भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ रत्न भारत रत्न से सम्मानित भी किया था.
  10. यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो सूर्य की तरह जलना होगा जैसे प्रेरणादायक विचार अब्दुल कलाम के है.

Apj Abdul Kalam 10 line In Hindi
  1. अब्दुल कलाम बच्चो से बहुत प्रेमभाव रखते थे. वे हर बच्चे से मुस्कराकर बोलते थे.
  2. अब्दुल कलाम स्वभाव के शांत तथा नेक इन्शान थे.
  3. अब्दुल कलाम के पांच प्रेक्षपण यान जिसका नाम पृथ्वी,अग्नि,त्रिशूल,आकाश,नाग था.
  4. अब्दुल कलाम ने इन्कोस्पार में कार्य भी किया.
  5. भारत के तीसरे राष्ट्रपति बने जिन्हें भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
  6. अब्दुल कलाम ने युवाओ को देश की शक्ति बताया.
  7. राष्ट्रपति बनने की ईच्छा को पूर्ण करने के बाद अब्दुल कलाम ने प्रोफ़ेसर का कार्य भी किया.
  8. अब्दुल कलाम दिन में 15 घंटे कार्य करते थे. जो कि उनकी सफलता का प्रमुख कारण था.
  9. अब्दुल कलाम को भारत रत्न, पदम् भूषण और पदम् विभूषण जैसे पुरस्कारों से नवाजा गया.
  10. अब्दुल कलाम ने जातिवाद छुआछुत जैसी सामाजिक प्रथाओ को दूर करने के प्रयास किये.
ये भी पढ़ें
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध
  • स्वामी विवेकानंद पर निबंध
  • डॉ. मनमोहन सिंह पर निबंध
  • लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद पर निबंध
उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 वाक्य 10 lines on apj abdul kalam in hindi आपको पसंद आया होगा. यदि आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.