स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत निबंध। Essay on Independence Day in Sanskrit नमस्कार दोस्तों आज हम भारत के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत भाषा में निबंध और भाषण लेकर आए है.
स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत निबंध। Essay on Independence Day in Sanskrit
नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज के हमारे आर्टिकल में स्वागत है. आज हम देश के लिए अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत भाषा और उसका हिंदी अनुवाद में निबंध लेकर आए है.
देश को आजादी के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा अनेक देशभक्तों के बलिदान से हमें आजादी मिली है. देश की आजादी का पावन पर्व 15 अगस्त को मनाते है. ये हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला दिन है.
स्व़तंत्रता दि़व़से स़र्वे़भ्यः भाऱती़य़ प्रा़णि़भ्यः प्रि़या़ दि़व़स़ भ़व़ति़। स़र्वे़ जी़व़ज़न्त़़यो़Sपि़ प़रा़धी़ऩता़यां क़ष्ट़स्य़ जी़व़नं अ़नु़भ़वं कु़र्व़न्ति़। १९४७़ त़म़स्य़ व़र्ष़स्य़ 'अ़ग़स्त़'-मा़स़स्य़ प़ञ्च़द़शे़ दि़ना़ङ्के भा़ऱत़ग़ण़रा़ज्यं स्व़त़न्त्रम़् अ़भ़व़त् । अ़तः अ़यं दि़व़सः "स्व़तंत्रता़दि़व़सः" इ़ति़ क़थ्य़ते़।
अ़स्मा़त़ दि़व़से़ दे़शा़य़ प्रथ़मः व़क्ता़ रा़ष्ट्रप़तिः रा़ष्ट्रं स़म्बो़धि़त़वा़ऩ् कु़र्वाऩ। दे़श़भ़क्ताः इ़मं रा़ष्ट्री़य़प़र्व़रू़पे़ण़ स्म़ऱन्ति़। य़द्य़पि़ अ़स्मा़कं दे़शे़ अ़ने़का़नि़ प़र्वा़णि़ स़न्ति़ प़ऱन्तु़ इ़दं ए़क़म् अ़़त्य़न्तं म़़ह़़त्व़पू़र्णं रा़ष्ट्री़यं प़र्वं वि़द्य़ते़। अ़यं दि़व़सः इ़ति़हा़से़ सु़व़़र्णा़क्षरै़ अंकि़तः अ़स्ति़।
इम दि़व़सं स़र्वे़ ज़नाः म़ह़ता़ उ़त्सा़हे़ऩ स़़म्मा़ऩ़य़न्ति़। बा़लाः वृ़द्धाः यु़वा़ऩश्च़ स़र्वे़ प्रस़न्नाः दृ़श्य़न्ते़। स़र्व़त्र भा़ऱत़मा़तुः ज़य़स्य़़ तु़मु़ल़ध्व़निः श्रू़य़ते़।
Essay on Independence Day in Hindi
भारत के सभी नागरिको को स्वतंत्रता दिवस प्रिय है. ये उत्सव देश की आजादी का जश्न है. स्वतंत्रता दिवस भारतीयों के गौरव का दिन है. इस दिन हमारा देश अंग्रेजो की सरकार से मुक्त हुआ था.
स्वतंत्रता के अभाव में व्यक्ति का जीवन अधुरा है. आजादी ही व्यक्ति की ख़ुशी है. पर ये ख़ुशी भारतीयों के पास नहीं थी. इस ख़ुशी की प्राप्ति के अवसर पर ही आज हम स्वतंत्रता दिवस मनाते है.
15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था. इस दिन के बाद से ये उत्सव हर साल मनाया जाता है. इस उत्सव का विशेष महत्व है. इस दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण कर इस उत्सव का शुभारम्भ करते है.
स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए स्वर्णिम दिन के सामान है. इस उत्सव का बच्चो से लेकर बूढ़े लोगो तक सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिवस की रोनक सभी पर देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें
उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आज का हमारा लेख स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत निबंध। Essay on Independence Day in Sanskrit आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.