देशभक्ति पर कविताएँ | Patriotic Poems in Hindi- देशभक्ति वह गुण है, जो देश के प्रत्येक में होता है. आज के आर्टिकल में हम देशभक्ति के लिए अनेक कविताए लेकर आए है, जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
देशभक्ति कविताएँ Desh Bhakti Poetry In Hindi
हर व्यक्ति अपने देश/ राष्ट्र से प्रेम करता है. हर व्यक्ति की देश के प्रति प्रेमभावना होती है. जिसे हम देशभक्ति कहते है. देश के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित होना ही देशभक्ति या देशप्रेम है.
राष्ट्र के कल्याण के लिए विचार करना तथा समाज की भलाई के लिए कार्य करना देशभक्ति कहलाता है. देश का एक नागरिक होते हुए हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है, कि हम देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दें.
राष्ट्रीय सम्पति की सुरक्षा करना तथा सरकारी कार्यो में सहयोग करना. एक प्रकार की देशभक्ति है. हम सभी को देश के लिए अपना सर्वोत्तम समर्पण करना चाहिए.
देशभक्ति बाल कविता
हार नहीं मानी थी हमने युग के चांद सितारों से
लेकिन हम हार गए अपने ही गद्दारों से।
सांपों को दूध पिलाने के अच्छे अंजाम नहीं होते
यह जाति धर्म की बात नहीं पर सभी कलाम नहीं होते
वंदे मातरम के गायन पर जो प्रतिबंध लगाते हैं
जो देशद्रोही भारत मां को डायन तक कह जाते है।
अफजल और कसाब को जो जेहादी कह जाते हैं
भगत सिंह से वीरों को जो आतंकी कह जाते है।
सरेआम दुश्मन के झंडे सड़कों पर लहराते हैं
भारत मां के झंडे को जला करें सारे देश को जलाते हैं
पत्थरबाजों के हाथों में पत्थर वहीं थम आते हैं
जो उसी थाली में खाते हैं और उसी में छेद कर जाते हैं
जो सेना पर आघात करें या देशद्रोही बात करें
भारत के गद्दार वही जो भारत मां पर घात करें
यूं कहो तो मौत क्या है जिंदगी की शाम है
पर तुम्हारी मौत भी जिंदादिली का नाम है
पर अब उसी जिंदा दिल्ली से यह देश आबाद है
तू चुप कर देख आज तेरा नाम जिंदाबाद है।।
___#Yogendra Sharma
Desh Bhakti (Patriotic) Poem in Hindi 2024
हैं नम़न उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर
इस जग़त के शौर्यं की जीवित कहानी हो गये है
हैं नम़न उनको कि जिनके सामने बौना़ हिमालय
जो धरा पर गिऱ पड़े पर आस़मानी हो गये है
पिता जिसके रक्त ने उज्ज़वल किया कुल-वंश माथा
माँ वही जो दूध से इस देश की रज तौल़ लाई
बहन जिसने सावनो मे भर लिया पतझड़ स्वयं ही
हाथ ना उल़झे कलाई से जो राखी खोल लाई
बेटियां जो लोरियों में भी प्रभाती सुन रही थी
पिता तुम पर गर्व हैं, चुपचाप जा कर बोल आईं
प्रिया, जिसकी चूड़ियों में सितारे से टूटंते थें
मांग का सिन्दूर दें कर जो उजा़ले मोल लाई
हैं नम़न उस देहरी को जिस पर तुम खेले कन्हैंया
घर तुम्हारे परम तप की राजधानी़ हो गये है
हैं नम़न उनको कि जिनके सामने बौ़ना हिमालय।।
हमने लौंटाए सिकन्दर सिर झुका़ए मात खाऐ
हमसे भि़ड़ते है वो जिऩका मन धरा से भर गया हैं
नर्क़ में तुम पूछ़ना अपने बुजुर्गों से कभी भी
उनके माथो पर हमारी ठो़करों का ही बयां हैं
सिंह के दांतों से गिनती सी़खने वालो के आगे
शीश देने की कला में क्या ग़जब है़ं क्या नया हैं
जूझ़ना यमराज से आदत पुरानी हैं हमारी
उत्तरों की खोज में फिर एक नचिकेता गया हैं
हैं नमन उनको कि जिनकी अग्नि से हारा प्रभंजन
काल कौ्तुक जिऩके आगे पानी पानी हो गये हैं
हैं नम़न उनको कि जिनके सामने बौंना हिमालय
जो धरा पर गि़र पड़े पर आसमानी हो गये है
लिख चुकी हैं विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे
विजय के उदघोष़, गीता के कथन तुमको नम़न हैं
राखियो की प्रती़क्षा, सिन्दूरदानों की व्यथाऒं
देशहित प्रतिबद्ध यौवन के सपन तुम़को नमन हैं
बहन के विश्वास भाई के सखां कुल के सहारे
पिता के व्रत के फ़लित माँ के ऩयन तुमको नमन हैं
हैं नमन उनको कि जिनको काल पाकर हुआ पावन
शिखर जिनके च़रण छू़कर और मानी़ हो गये है
कंचनी तन, चन्दनीं मन, आह, आंसू, प्यार, सपने
रा़ष्ट्र के हित कर चले सब कुछ हवऩ तुमको नमऩ हैं
हैं नमन उनको कि जि़नके सामने बौ़ना हिमालय
जो धरा पर गि़र पड़े पर आसमानी हो गये।।
___Dr Kumar Vishwas
15 अगस्त कविता
हमें मिली आजादी वीर शहीदो के बलिदान से..
आज़ादी के लिए हमारी लमबी चली लड़ाई थी.
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी.
व्यापारी बनकर आए तथा छल कर हम पर राज किया.
हमको आपस में लड़ाने की कटाक्ष नीति अपनाई थी..
हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है।
जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है।।
प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर।
हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है।।
लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।
उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।
विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
26 जनवरी देशभक्ति कविता 2024
घायल भारत माता की तस्वीर दिखा़ने लाया हूँ
मै भी गीत सुना सकता हूं शबनम के अभि़नन्दन के
मैं भी ताज पह़न सकता हूं नंदन वन के चन्दन के
लेकिन जब तक पग़डण्डी से संसद तक कोला़हल हैंं
तब तक केवल गीत पढूंगा जन-गण-मन के क्रंदन के
जब पंछी के पंखों पर हो पहरे बम के, गोली के
जब पिंजरे में कैंद पड़े हों सु़र कोयल की बोली के
जब धरती के दा़मन पार हों दा़ग ल़हू की होली के
कैसे कोई गीत सुना दें बिंदिया, कुमकुम, रोली के
मैं झोपड़ियों का चा़रण हूँ आँसू गाने आया हूँ|
घा़यल भारत माता की तस्वींर दिखाने लाया हूँ||
कहाँ बने़गें मंदिर-मस्जि़द कहाँ बने़गी रजधानी
मण्डल और कमण्डल ने पीं डाला आँखों का पानी
प्यार सिखा़ने वाले बस्ते मज़हब के स्कूल गये
इस दुर्घ़टना में हम अपना देश बना़ना भूल गये
कही बमों की गर्म हवा हैं और कहीं त्रिशू़ल चलें
सोन -चिरै़या सूली पर हैं पंछी गा़ना भूल चलें
आँख खु़ली तो माँ का दामन नाखू़नों से त्रस्त मिला
जिसको जिम्मेंदारी सौंपी घर भरने में व्यस्त मिला
क्या यें ही सपना देखा था भगतसिंह की फाँसी ने
जागो राजघा़ट के गांधी तुम्हे जगा़ने आया हूँ |
घा़यल भारत माता की तस्वीर दिखाने लाया हूँ||
एक नया मज़हब जन्मा हैं पूजाघर बदना़म हुए
दंगे कत्लेआम़ हुए जितने मज़हब के नाम हुए
मो़क्ष-कामना झांक रही हैं सिंहा़सन के दर्पण में
सन्यासी के चि़मटे है, अब संसद के आलिंगन में
तूफा़नी बदल छा़ये है नारों के बह़कावों के
हमने अपने इष्ट बना़ डाले है चिन्ह चुना़वों के
ऐसी आपा धा़पी जागी सिंहासन को पाने की
मजहब पग़़डण्डी कर डाली राज़महल में जाने की
जो पूजा के फूल बेच दें खु़ले आम बाजारों में
मैं ऐसे ठे़केदारों के नाम बताने आया हूँ|
घायल भारत माता की तस्वींर दिखानें लाया हूँ|
कोई कल़मकार के सर पर तलवारें लटकाता हैं
कोई बन्दे मातरम़ के गाने पर ना़क चढ़ाता हैं
कोई-कोई ताज़महल का सौंदा करने लग़ता हैं
कोई गंगा-यमु़ना अपने घर में भरने लगता हैं
कोई तिरंगे झण्डे को फाड़े-फूंके आजादी हैं
कोई गांधी जी को गाली देने का अपराधी हैं
कोई चाकू घोंप रहा हैं संविधान के सी़ने में
कोई चुग़ली भेज रहा हैं मक्का और मदीने में
कोई ढाँचे का गिरना यू. एन. ओ. में लें जाता हैं
कोई भारत माँ को डाय़न की गाली दें जाता हैं
लेकिन सौं गाली होते ही शिशु़पाल कट जाते है
तुम भी गाली गिऩते रहना जोड़ सिखा़ने आया हूँ|
घा़यल भारत माता की तस्वीर दिखा़ने लाया हूँ||
जब कोयल की डोली गि़द्धों के घर में आ जाती हैं
तो बगु़ला भगतो की टोली हंसों को खा जातीं हैं
इनको कोई सजा़ नहीं हैं दिल्ली के कानू़नों में
न जाने कितनी ता़कत है हर्ष़द के नाखूनो में
जब फूलो को तितली भी हत्यारीं लगने लगती हैं
तब माँ की अर्थीं बेटो को भारी लगने लगती हैं
जब-जब भी जयचंदों का अभिऩन्दन होने लगता हैं
तब-तब साँपों के बंधन में चन्द़न रोने लगता हैं
जब जुग़नू के घ़र सूरज के घोड़े सो़ने लगते है
तो केवल चुल्लू भर पानी सा़गर होने लग़ते है
सिंहो को म्याऊं कह दें क्या ये ताकत बिल्ली में हैं
बिल्ली मे क्या ताक़त होती काय़रता दिल्ली मे हैं
कहते है यदि स़च बोलो तो प्राण गँवाने पड़ते है
मै भी सच्चाई गा-़गाकर शीश कटा़ने आया हूँ|
घायल भारत मांता की तस्वीर दिखा़ने लाया हूँ||
भय बिन होय न प्री़त गुसांई - रामायण सिख़लाती हैं
राम-धनु़ष के बल पर ही तो सीता लंका से आती हैं
जब सिहों की राजसभा में गीद़ड़ गाने लगते है
तो हाथी के मुँह के गन्ने़ चूहे खाने लग़ते है
केवल राव़लपिंडी पर मत थो़पो अपने पापो को
दूध पिलाना बंद करो अब आस्ती़न के साँपो को
अपने सिक्के khote हों तो गैरो की बन आती हैं
और कला की नग़री मुंबई लो़हू में सन जाती हैं
राजमहल के सारे दर्पंण मैले-मैंले लगते है
इनके खुनी पंजे दरबारों तक फै़ले लगते है
इन सब ष़़ड्यंत्रों से परदा उठ़ना बहुत जरुरी हैं
पहले घर के गद्दा़रों का मिटना बहुत जरुरी हैं
पकड़ गर्द़ने उनको खींचो बाहर खुले उजा़ले में
चाहे काति़ल सात समंदर पार छु़पा हो ताले में
ऊ़धम सिंह अब भी जीवित हैं ये समझा़ने आया हूँ|
घायल भारत माता की तस्वींर दिखाने लाया हूँ ||
ओम पंवार
गणतंत्र दिवस पर कविता 2024
वो जो प्रकृति की गोद में बसा
स्वर्ग-सा उसका सारा जहाँ है, देश कौनसा है वो,
मैदान, पर्वत, पहाड़ और वनों में जहा हरियाली है.
जीवन आनंदमय है, जहाँ देश कौनसा है वहा,
जहा चरण निरंतर रतनेश धो रहा है, उसका
जिसके मुकुट हिमालय है, देश कौनसा है जहा
नदियाँ जहा सुधा की धारा बहा रही हैं.
सींचा हुआ सलोना है, वो वह देश कौन-सा है..
जिसके बड़े रसीले फल कंद नाज और मेवे.
सब अंग सजे जिसके वह देश कौन-सा है..
जिसके अपार-अनंत धन से धरती धनवान बनी.
संसार का शिरोमणि वह देश कौन-सा प्यारा है..
आजादी के अमृत महोत्सव पर कविता 2023
मिटटी की खुशबू आषा़ढ में
यहां प्रकृति का प्रेम दिखती,
फस़ले फिर आह्ला़दित होकर
प्रकृति प्रेम का गी़त सुनाती,
ऩदियों की क़ल क़ल धाराये
कितने नांद यहां बिख़राये
और संस्कृति के मूल्यो ने
कितने भाव यहां सुलझा़ये..
यहां भाव़ विस्तार अनो़खे
कि़तने लोग यहां चल आये..
सद्भा़व यहाँ , समभा़व यहा ,
करु़णा ,शांति मिलाप़ यहा
भारत भूमि हमारी
भारत भू़मि हमारी..
देशभक्ति की कविता
कभी विश्वगुरु कहलाता था, जो
उसको लूट लिया गैरो ने
पर साहस कहा कम था, हम में
पुरे अन्तरिक्ष को जीत लिया हमने
हम भारत के वीर है, कुछ भी नहीं असंभव है,
जो अपना लक्ष्य था, उस पर
विजय तिरंगा गाड दिया हमने..
देश-मंथन- आजादी का अमृत महोत्सव
रह न जा़ए रक्त की बेला
ज़रा सी अमृत उठा लेना।
आजा़दी अब परवान चढ़ेगी
भा़ग्य से आंख मिला लेना़..
विकट संकट़ राह में कंटक
त़पिश से जूझना सीख़ जाना..
देश का हाथ था़म कर तुम अब
मां भारती का शीश गग़न लहरा जाना..
दूर ना़ होना, अधीर ना होना.
डरना न अत्याचा़र से.
आओ मिलक़र करते है हम सब.
देश-मंथन एक नई शुरु़आत से.
बलिदान हुए इस देश के ना़यक.
आओ मिलक़र करे प्रणाम हम.
उऩके दिखा़एं राह पर चलक़र.
करे ज्योति़पुंज का नि़र्माण हम..
कर्तव्य़बोध की ज्वाला मे.
स्वच्छ धरा, सुंदर आव़रण को साकार अब क़र देना.
जी़व-मात्र पर करु़णा-भाव जगा़कर.
उऩका अस्तित्व बचा लेना.
न्या़य, समता, स्वतंत्रता पर
आओ मिलक़र एक नव-पैगाम दें.
ऩव-भारत के ऩव-निर्मा़ण को
आत्मनि़र्भर भारत का सपना साका़र करे.
आजा़दी के इस अमृत महोत्सव पर.
आ़ओ मिलकर करे हम सब संकल्प अब.
नव़-भारत के निर्माण को करना हो़गा देश-मंथ़न
अमृत को खोज़ कर करना हो़गा आविष्कार अब
Desh Bhakti Kavita
लोकतंत्र नीलम कर दिया सत्ता के सरदारो ने
खंडहर बना दिया हैं इसको,देश के ही गद्दारों ने
इतना हैं भयभीत कि हर पल सह़मा सहमा रहता हैं
चोटि़ल कर डाला हैं इसको,धर्म के ठेकेदारों ने
इसके तऩ पर लगे हुए कुछ घा़व दिखाने आया हूँ
मै तुमको घायल भारत का द़र्द सुनाने आया हूँ
आँख मूंदकर बैठा हैं,कानून यहाँ का अँधा हैं
दूर कातिलो की गर्दन से,आज मौत का फंदा हैं
झूठ़ की जय ज़यकार हो रही,सत्य अपाहिज़ कर डाला
दह़शतगर्दों की मेफिल मे,माऩवता शर्मिंदा हैं
बापू के आदर्शों को,इन्साफ़ दिलाने आया हूँ
मै तुमको घायक भारत ...
चीर हरण का खेल हो रहा खुले़आम चौराहो पर
द्रोणाचा़र्य के सारे चेले,मौ़न खड़े चौराहो पर
गूंगी बह़री बस्ती में,हर ची़ख दबा दी जाती हैं
चलती है हर रोज दामि़नी कितने ही अंगारो पर
अर्जु़न के तीरो को फिर से,दिशा दिखा़ने आया हूँ
मै तुम़को घायल भा़रत..
भिन्ऩ भिन्ऩ है जाति धर्म और अलग अलग तस्वीरे है
हिन्दुस्ताऩ के पैरो में अब जकड़ रा़खी जंजीरे है
चप्पा चप्पा बाँट दिया हैं,कितने ही समु़दायों मे
भारत माता के सीने़ पर खींची बहुत लकीरे है
जन ग़ण मन के मूलमंत्र को,मैं दोहराने आया हूं
मै तुमको घा़यल भारत का दर्द सुनाने आया हूँ
घायल भारत चीख़ रहा है कविता
देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में,
हुक्मरां सब व्यस्त है खून गरीब का पीने में,
राममन्दिर बाबरी का पक्ष नहीं मैं लाया हूँ,
घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हूँ.
तूफान रुके हैं रुके हैं लश्कर
कलम की धार रुकी नहीं
तख्त झुके झुके रियासत
कविता कवि पर झुकी नही
Patriotic Poem in Hindi
संसार पूज़ता जिन्हें तिलक,
रोली, फू़लों के हारों से,
मैं उन्हें पूज़ता आया हूँ
बापू ! अब़ तक अंगारों से।
अंगार, विभू़षण यह उनका
विद्युत पी़कर जो आते हैं,
ऊँघती शिखा़ओं की लौ में
चेतना ऩयी भर जाते हैं।
उनका किरी़ट, जो कुहा-भंग
करके प्रच़ण्ड हुंकारों से,
रोशनी छि़टकती है़ जग में
जिनके शोणि़त की धारों से।
झेलते वह्नि़ के वारों को
जो तेज़स्वी बन वह्नि प्रख़र,
सह़ते ही नहीं, दिया करते
वि़ष का प्रच़ण्ड विष से उत्तर।
अंगार हार उनका, जिऩकी
सुन हाँक समय रु़क जाता हैं,
आदेश जिध़र का देते हैं,
इतिहास उधर झु़क जाता है।
_______रामधारी सिंह दिनकर
पोएम पेट्रियोटिक
गर्व हैं कि मां मैं तुम्हारी कोख में हूं,
एक किल़कारी बोली निय़ति से
आंसू मत बहाओ, न भीग़ने दो ऩयन को
वेंदना और करु़णा का भाव ना लाओ
कहना चाहता हूं वत़न को मैंने अब तक आंखें नही खोली है
अब तक मां पि़ता के संबोधन की भाषा नही बोली है
लहू का रंग क्या होता है मैंने जाना नहीं हैं
लेकिन व्यथि़त हूं मै ये माना नही हैं
मुझसे ज्या़दा भाग्यशा़ली कौन हैं बताओ तो
मुझसे ज्या़दा गौरवशाली कौऩ है दिखा़ओ तो
मैं हूं उस पिता की संतान, जिसने पीठ नहीं दिखाई हैं
मैं हूं उस पिता की संतान, जिसने पीठ़ नहीं दिखाई हैं
जिसने श़त्रु पर गोलियां बरसाई है
जो सी़ना तान के राष्ट्र के लिए खड़ा रहा
जो तिरंगे की आऩ हेतु अड़ा रहा
जिसके ने़त्र ज्वाला से धंधकते रहे
मन में शत्रु संहा़र के अंगारे दह़कते रहे
जिसने कसम खाईं हिंदुस्तान की
जान ना बख्शीं आतंकी कामरान की
वो अमृत्व की वेदी हैं, वो ना उनकी चिंता हैं
गर्व हैं कि श़हीद मेरे पिता है
गर्व है़ कि सहीद मेरे पिता है
औ़र मां, मां मेरी, तुम तो सीमा पर ना रही
पर तुम कितनी महा़न हो गई,
तुम, तुम ना रही हिंदुस्तान हो गई़
भीग गईं जब वतन की करोड़ों पलके
पर वीरता की प्रतिमूर्ति तुम्हारे आंसू ना छ़लके
वीरता की प्रति़मूर्ति तुम्हारे आंसू ना छल़के
वीरता विश्वास की गाथा़ आज चेतना़ में समाई
जब पिता का अस्थि कल़श उठा़ने तुम स्वयं च़ली आई
जिस देश पर मिट़ने को मेरे पिता की जवानी खड़ी हो़
जहां मेरी मां की तरह शक्ति की कहानी बड़ी हो
ये ना समझ़ना कि मै किसी शोक में हूं
गर्व हैं कि मां मैं तुम्हारी कोख में हूं
गर्व हैं कि तुम्हारे हिम्मतों का खूऩ मुझ़मे है
राष्ट्र भक्ति का पिता का जुनून मुझ़में है
मां का साहस पिता का बलि़दान मुझमे है
हां, हां हिंदुस्तान मुझमे हैं
गर्व हैं कि सुनीता श्योराम मु़झमे है।
____शैलेश लोढ़ा
जोश भर देने वाली देशभक्ति कविता
सलिल कण हूँ, या पारावार हूँ मैं
स्वयं छाया, स्व़यं आधार हूँ मैं
सच हैं, वि़पत्ति जब आती है,
कायर को ही दहलाती है,
सूरमा नहीं विच़लित होते,
क्षण एक नहीं धी़रज खोते,
विघ्नों को ग़ले लगाते हैं,
कांटों में रा़ह बनाते हैं।
मुंह से न कभी उफ़़ कहते है,
संंकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं,
उद्योग – नि्रत नित रहते हैं,
शूलों का मूल नसा्ते हैं,
बढ़् खुद विप्त्ति पर छाते है।
हैं कौऩ विघ्न ऐसा ज़ग में,
टिक सकें आदमी के मग़ में?
ख़़म ठोंक ठे़लता हैं जब नर
पर्व़त के जाते पाँव उखड़,
माऩव जब जो़र लगाता है,
पत्थर पानी बऩ जाता है।
गुऩ ब़ड़े एक से एक प्रख़र,
हैं छिपे माऩवों के भीतर,
मेहंदी में जैसी ला़ली हो,
वर्तिका – बी़च उजि़याली हो,
बत्ती जो नही जलाता है,
रोशनी नही़ वह पाता है।
~ रामधारी सिंह दिनकर
Desh Bhakti Poem in Hindi
आजादी लाने़ वालों का तिरस्का़र तड़़पाता हैं
बलिदानी पत्थर पर थू़का बार बार तड़पाता हैं
इंकलाब की बलि भे़दी भी जिससे गौ़रव पाती हैं
आजादी में उस शे़खर को भी गा़ली दी जाती हैं
इस से बढ़कर और शर्म की बात नही हो सकती थीं
आजादी के परवानों पर घा़त नहीं हो सकती थीं
कोई बलिदानी शेख़र को आतंकी कह जाता हैं
पत्थर पर से ना़म हटाकर कुर्सी पर रह जाता हैं
आजा़द थे, आजाद है और आजाद रहेगे ।
Patriotic Poem in Hindi 2024
सरफ़़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं।
देखना हैं जोर कितना बा़ज़ु-ए-कातिल मे है..
करता नही क्यूँ दूसरा कु़छ बातची़त।
देख़ता हूँ मैं जि़से वो चुप़ तेरी महफ़ि़ल मे है..
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्ल़त मै तेरे ऊपर निसा़र।
अब तेरी हिम्मत का चर्चा गै़र की महफ़ि़ल मे है..
वक्त आने दे़ बता देंगे तु़झे ऐ आसमान।
हम अभी़ से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है़।।
खैंच़ कर लायी है़ सब को कत्ल होने की उम्मी़द।
आशि़को का आज जमघ़ट कूच-ए-कातिल में है।।
यूँ खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार।
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल मे है..
वो जिस्म भी क्या जिस्म है़ जिसमे ना हो खून-ए-जुनून।
तूफ़ा़नो से क्या लड़े जो़ कश्ती-ए-साहिल़ मे है..
हाथ़ जिन मे हो जुनू कटते नही तलवार से।
सर जो उठ जाते है़ वो झु़कते नही ल़लकार से।।
और भड़केगा़ जो शोला-सा हमारे दिल में है़।
है़ लिये हथि़या़र दुश्म़न ताक मे बैठा उधर..।
और हम तैयार है सीना़ लिये अपना इधर।
खून से खेलेगे होली ग़र वतऩ मुश्किल मे है..
हम तो घर से निकले ही थे़ बाधकर सर पे कफ़़न।
जाऩ हथे़ली पर लिये लो बढ़ चले है ये कद़म..
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है।
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इंकलाम।।
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज.
दूर रह पाये जो हमसे दम कहा़ मंजिलो में है.
जोश भर देने वाली देशभक्ति कविता
मन तो मेरा भी करता हैं झूमूं , नाचूं, गाऊं मै
आजादी की स्वर्ण-जयंती वाले गीत सुनाऊं मैं
लेकिन सरग़म वाला वातावरण कहाँ से लाऊं मैं
मेघ-मल्हा़रों वाला अन्तयक़रण कहां से लाऊं मैं
मै दामन में द़र्द तुम्हारे, अपने लेकर बैठा हूं
आजादी के टूटे-फूटे सपने लेकर बैठा हूं.
मैं पी़ड़ा की चीखो में संगीत नही ला सकता हूँ|
deshbhakti english poem
mera desh pyaara hai,
yah sabse nyara hai,
isame basata sansar sara hai,
yah hame jaan se pyaara hai
isaka har kona bada suahana hai
yah desh man bhane vala hai
isaki har khan me sona hai
yaha nahi kisi ka rona hai
isame basti ganga maa si nadiya
yaha bhagvan karte hai paar nahiya
yaha dhan deti laxmi maiya
aur gyan deti hai sarsvati maiya
mera desh pyaar hai
yah sabse nayara hai
meri jaan se bhi pyaara hai
yah mera desh suhana hai..
देशभक्ति कविता बच्चो के लिए
होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफ़ाई रहती है,
हम उस देश के वासी़ हैं, हम उस देश के वासी हैं,
जि़स देश में गंगा बहती है...
मेहमां जो हमारा होता है, वो जाऩ से प्यारा होता है,
ज़्या़दा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गु़ज़ारा होता है,
बच्चों के लिये जो धरती माँ, सदियों से सभी कुछ़ सहती है,
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं...
जि़स देश में गंगा़ बहती है,
कुछ लोग जो ज़्या़दा जानते हैं, इन्सा़न को कम पहचानते हैं,
ये पूऱब है पूरबवाले, हर जा़न की कीमत जा़नते हैं,
मिल जुल़ के रहो और प्या़र करो, एक चीज़़ यही जो रहती है,
हम उ़स देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं...
जि़स देश में गंगा बहती है,
जो जिससे मिला सिखा़ हमने, गैरों को भी अपना़या हमने,
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को ऩही पूजा हमने,
अब हम तो़ क्या सारी दुनिया, सा़री दुनिया से क़हती है,
हम उस दे़श के वासी हैं, हम उस देश के वा़सी हैं,
जिस देश में गंगा बहती है.”....
poem देशभक्ति
हरी भरी ध़रती हो
नीला आसमान रहे
फ़हराता तिरँगा,
चाँद तारों के समाऩ रहे।
त्याग़ शूर वी़रता
महानता का मंत्र है
मेरा यह देश
एक अभिऩव गणतंत्र है
शांति अमन चै़न रहे,
खुश़हाली छाये
बच्चों को बूढों को
सबको हर्षा़ये
हम सबके चे़हरो पर
फै़ली मुस्का़न रहे
फ़हराता तिरँगा चाँद
तारों के स़मान रहे।
Short Desh Bhakti Poem for class 4 children
गली ग़ली में बज़ते देखे आज़ादी के गीत रे |
ज़गह जगह झंडे फ़हराते यही पर्व की रीत रे ||
सभी मना़ते पर्व देश का आज़ादी की वर्षगांठ है |
वक्त है् बीता धीरे धीरे साल एक और साठ है ||
बहे पव़न परचम फहराता याद जिलाता जीत रे |
गली ग़ली में बजते देखे आज़ादी के गी़त रे |
जग़ह जगह झंडे फ़हराते यही पर्व की रीत रे ||
ज़नता सो़चे किंतु आज भी क्या वाक़़ई आजा़द हैं |
भू़ले मानस को दि़लवाते नेता इसकी याद हैं ||
मंहगाई की मा़री जनता भूल ग़ई ये जीत रे |
गली गली में बज़ते देखे आ़ज़ादी के गीत रे |
जगह जग़ह झंडे फहराते यही पर्व़ की रीत रे ||
हमने पाई थी आज़ा़दी लौट गए अँग़रेज़ हैं |
किंतु पीडा बंट़वारे की दिल में अब भी तेज़़ है ||
भा़ई हमारा हुआ प़ड़ोसी भूले सारी प्रीत रे |
गली गली में बज़ते देखे आजादी के गीत रे |
जगह जग़ह झंडे फ़हराते यही पर्व की रीत रे ||
Hindi Desh Bhakti Poem – झंडा ऊँचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
स़दा शक्ति बऱसाने वाला,
प्रेम सुधा स़रसाने वाला
वीरों को ह़रषाने वाला
मातृभूमि का त़न-मन सारा,
झंडा ऊँचा़ रहे हमारा।
स्वतंत्रता के भी़षण रण में,
लखकर जोश बढ़े़ क्षण-क्षण में,
काँपे शत्रु दे़खकर मन में,
मिट जा़वे भय संकट सारा,
झंडा ऊँचा़ रहे हमारा।
इस झंडे के नी़चे निर्भय,
हो स्व़राज जनता का निश्च़य,
बोलो भारत माता की जय,
स्व़तंत्रता ही ध्येय हमारा,
झंडा़ ऊँचा रहे हमारा।
आओ प्यारे वीरों आओ,
देश-जा़ति पर बलि-बलि जा़ओ,
एक साथ सब मिलकर गा़ओ,
प्यारा भारत देश हमारा,
झंडा़ ऊँचा रहे हमारा।
इसकी शा़न न जाने पावे,
चाहे जाऩ भले ही जावे,
विश्व-विज़य करके दिखलावे,
तब हो़वे प्रण-पूर्ण हमारा,
झंडा़ ऊँचा रहे हमारा।
स्वाधीनता पर कविता
आज की जीत की रात
पहरुए! तुम सावधान रहना
खुले देश के द्वार पर
अचल दीपक समान डटे रहना
प्रथम चरण है, इस नये स्वर्ग का
है, अपनी मंज़िल का छोर
आज जन-मंथन से उठ आई
पहली रत्न की हिलोर
अभी शेष है, दुनिया पूरी होना
जीवन-मुक्ता-डोर है,
क्योंकि मिटी नही दुख की
विगत साँवली कोर है,
ले युग की पतवार
बने अंबुधि समान रहना।
आज विषम शृंखलाएँ टूटी है,
खुली समस्त दिशाएँ में
आज प्रभंजन सी चलती
युग-बंदिनी की हवाएँ
प्रश्नचिह्न बन हुई खड़ी हो गयीं
यह सिमटी सीमाएँ
आज पुराने इस सिंहासन की
टूट रही जो प्रतिमाएँ
उठता है तूफान, इंदु! तुम
दीप्तिमान रहना।
ऊंची हुई जो मशाल हमारी
आगे कठिन डगर है, जो
शत्रु पीछे हट गया, लेकिन उसकी
छायाओं का डर है, जो
शोषण मुक्त है, मृत समाज
कमज़ोर हमारा घर है, जो
किन्तु आ रहा नई ज़िन्दगी
यह विश्वास अमर है
जन-गंगा में ज्वार,
लहरो में तुम प्रवहमान रहना
पहरुए! सावधान रहना।।
गिरिजाकुमार माथुर
( देश भक्ति कविता - मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है )
चिश्ती ने जिस ज़मीं पे पैग़ामे हक़ सुनाया
नानक ने जिस चमन में बदहत का गीत गाया
तातारियों ने जिसको अपना वतन बनाया
जिसने हेजाजियों से दश्ते अरब छुड़ाया
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है
सारे जहाँ को जिसने इल्मो-हुनर दिया था
यूनानियों को जिसने हैरान कर दिया था
मिट्टी को जिसकी हक़ ने ज़र का असर दिया था
तुर्कों का जिसने दामन हीरों से भर दिया था
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है
टूटे थे जो सितारे फ़ारस के आसमां से
फिर ताब दे के जिसने चमकाए कहकशां से
बदहत की लय सुनी थी दुनिया ने जिस मकां से
मीरे-अरब को आई ठण्डी हवा जहाँ से
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है
बंदे किलीम जिसके, परबत जहाँ के सीना
नूहे-नबी का ठहरा, आकर जहाँ सफ़ीना
रफ़अत है जिस ज़मीं को, बामे-फलक़ का ज़ीना
जन्नत की ज़िन्दगी है, जिसकी फ़िज़ा में जीना
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है
गौतम का जो वतन है, जापान का हरम है
ईसा के आशिक़ों को मिस्ले-यरूशलम है
मदफ़ून जिस ज़मीं में इस्लाम का हरम है
हर फूल जिस चमन का, फिरदौस है, इरम है
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है
देशभक्ति कविताएं | Desh Bhakti Kavitayen | New Patriotism Poems in Hindi 2024
हरी भरी धरती हो, नीला आसमान रहे
फहराता तिरँगा, चाँद तारों के समान रहे
त्याग शूर वीरता, महानता का मंत्र है
मेरा यह देश, एक अभिनव गणतंत्र है
शांति अमन चैन रहे, खुशहाली छाये
बच्चों को बूढों को सबको हर्षाये
हम सबके चेहरो पर फैली मुस्कान रहे
फहराता तिरँगा चाँद तारों के समान रहे
Patriotic Kavita In Hindi
हम शूर अखंडित भारत के, माँ भारत की सन्तान सभी
है प्राण देह में जब तक भी, जाने ना देंगे आन कभी
उस राणा की सन्तान है हम, जिसने शत्रु को चीर दिया
हो रत उस घातक चेतक पर, रण में भीषण संग्राम किया
उस माँ का हमने क्षीर पिया, जिससे भयभीत जमाना था
मेरे देश की नारी शक्ति का, हर मतवाला दीवाना था
याद करो उस पृथ्वी को जिससे गौरी अकुलाता था
चक्षु को खोकर के भी जो नाराच से मार गिराता था
न्र से लेकर हर अश्व यहाँ साहस अद्भुत दिखलाता था
रण में चौकडी भर भर कर चेतक बादल इठलाता था
ए वीर बांकुरो जाग उठो माँ भारत का आंचल सेजो
है कौन यहाँ जो रोकेगा तुम साहस तो करके देखो
है मार्ग तो बाधाएं भी है अडचन विरति है निवारण भी
तुझ सा कौशल औरों में कहाँ क्यूँ डरता है बिन कारण ही
आडम्बर में अविलम्ब न कर रत नेत्रों में विश्राम कहाँ
अविराम रमण करने वाली पावन वेला में विश्राम कहाँ
है कीर्ति का यह साधन भी तुम हेतु तो बनके देखो
आँखों में सपनों को लेकर कभी सागर तो भरके देखो
मेरे देश कि पावन भूमि पर जो त्याग तपोवन धारी है
अधिकारी सृजन सुहावन की वो मेरे देश की नारी हैं
कुछ आये थे कुछ चले गये कुछ अजर अमर अविनाशी हैं
कुछ हुए अमर निज कर्मों से संघर्ष अभी तक जारी हैं
ये भी पढ़ें