Boss Shayari in Hindi, Employee Shayari, Office Shayari : ऑफिस में बॉस भगवान के रूप में उपरी पद पर होता हैं. बॉस और एम्प्लोयी के बीच उट पटांग चलती ही रहती हैं मगर ये मन में ही रहती हैं. नौकरी के सवाल के चलते लफ्ज जेहन में ही दबे रहते हैं. Boss Shayari in Hindi में बॉस ऑफिस एम्प्लोयी शायरी sms status साझा कर रहे हैं.
बॉस के प्रेजेटेशन मे
सबसे अधिक सिर वो ही हिलाता है
जिसकी EMI सबसे अधिक होती है…
बॉस sms status शायरी कोट्स
Boss Shayari in Hindi
ख़्वाब देखो और जुट जाओ, हमने आपसे ही सीखा है
असभव को सभव बनाओ, हमने आपसे ही सीखा है।
मिलकर प्रयास करो, आसमा भी मुट्ठी मे आ जायेगा
ज़िद करो और जीत जाओ, हमने आपसे ही सीखा है।
चले थे कभी ज़मी से मगर, आसमाँ तक पहुंच गये
आपकी सरपरस्ती मे हम, कहा से कहा तक पहुच गये।
----------------------- ❤ धमाकेदार स्टेटस हिंदी
उम्र की राह मे जज्बात बदल जाते है,
वक्त की आधी मे हालात बदल जाते है,
सोचता हू काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दू,
लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख्याल बदल जाते है…
------------------------------
यह मेरा दिल गुलाम तुम्हारा है
तुम पर ही तन मन वारा दिया है.
मै समुंदर की कश्ती और तू किनारा
इस कश्ती का तू एकमात्र सहारा है ..
तुम पर ही तन मन वारा दिया है.
मै समुंदर की कश्ती और तू किनारा
इस कश्ती का तू एकमात्र सहारा है ..
----------------------
funny shayari on boss in hindi
गलतफहमियो के सिलसिले आज भी इतने दिलचस्प है…
कि ऑफिस मे हर बन्दा यही सोचता है कि कपनी मुझसे चल रही है…
बॉस विदाई शायरी
----------------------------
खाना न खाऊ तो चलेगा,
पानी न पिऊ तो चलेगा
पर बिग बॉस के दर्शन न हो
तो वह दिन नहीं जा पाएगा..
पानी न पिऊ तो चलेगा
पर बिग बॉस के दर्शन न हो
तो वह दिन नहीं जा पाएगा..
------------------------
Boss shayari
सबसे अधिक सिर वो ही हिलाता है
जिसकी EMI सबसे अधिक होती है…
बॉस sms status शायरी कोट्स
---------------------------
एक कर्मचारी दुसरे कर्मचारी को कोसता है,
पर बोस सभी को टोकता है..
-------------------------
Hey Guys Here We Welcome You In Boss Shayari Page. Here We Share With You Latest And Best Boss Shayari, Boss Quotes, Boss Sms, Boss Sms, Boss Office Shayari Poem Farewell Wishes Given Here In Hindi.
Shayari For Boss In Hindi
तारीखों में धीरे धीरे
व्यतीत हो रहे है हम
आज है लेकिन हर क्षण
Boss Shayari In English
boss
m
someone who ain't cool enough to decipher the meaning of winter is coming.
--------------------
Be An Exception To The Informal
Definition Of The Boss
------------------
Don't Cross With The Boss
Otherwise
You Will Be In The Loss.
-----------------
A Boss Creates Fear, A leader
Confidence
A Boss Fixes blame, A leader Corrects
Mistakes
A Boss Makes Work Hard A leader
makes It Interesting
So, Be the Leader.
--------------
आज का ज्ञान
लड़की और नौकरी तभी छोड़े…
जब दूसरी हाथ मे हो…
लड़की और नौकरी तभी छोड़े…
जब दूसरी हाथ मे हो…
Job Shayari
Shayari For Boss In Hindi
तारीखों में धीरे धीरे
व्यतीत हो रहे है हम
आज है लेकिन हर क्षण
अतीत हो रहे है हम
---------------------
तुम करते प्राइवेट जॉब
मै सरकारी जॉब प्रिये,
तुम बढ़ता हो काम प्रिये,
मै हूँ, घटना दाम प्रिये..
---------------------
Best Shayari For Boss In Hindi
क जब तक न बॉस थे
ख उनके पास रहते हुए भी
पास फटकते न थे
अब
क बॉस हो गये है
ख उनके
खासमखास हो गये है
Boss Ki Tareef Shayari
सादगी तो हमारी जरा देखिये
एतबार आपके वादे पर कर लिया
बात तो सिर्फ इक रात की थी मगर
इन्तजार आपका उम्रभर कर लिया
Shero Shayari For Boss
यहाँ पे सब लोग भले ही बाते महापुरुषों जैसी करते है
लेकिन असल जिन्दगी में सबकी लगी पड़ी है.
Farewell Shayari In Hindi For Boss
मैंने हर एक ख्वाइश को जिलाधीश
बना रखा है
जो करना तो बहुत कुछ चाहती है मगर
जिन्दगी भी बड़ी शातिर है
इसने टोकने के लिए हर काम मेरा एक
नेता बिठा रखा है.
Boss Shayari English
भगवान करे कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए
बॉस की बेटी को मुझसे प्यार हो जाए
दिन रात देखा करे वो सपने मेरे
दीवानगी की हद उसकी पार हो जाए
रहना मुझ बिन मुश्किल सा लगने लगे
दीदार के मेरे वो तलबगार हो जाए
शादी करने को वो इतनी बेकरार हो कि बॉस
कम्पनी मेरे नाम करने को भी तैयार हो जाए
जिन्दगी ही बदल जानी है मेरी
गर कुछ ऐसा मेरे यार हो जाए
Tareef Shayari For Boss
प्रतिस्पर्धा की इस अबस में हर अजीम जलते रहे
जिक्र तो उन तिनको का हुआ जो दबा के पैर चलते रहे
Shayari On Boss Farewell
साहब लेट गये
जलने वाले जलाने लगे
बॉस खामोश
राख को क्या बुझाना
प्रतीक्षा में
कौन, कल ... लेट जाएगा
Boss Employee Shayari
क्या करुगा मैं दिहाड़ी लेकर
मेरा तो कोई घर है ही नहीं
खाना ही खिला दो साहब
अरमानो को दफन कर आए है
Boss Shayari In Hindi
वो आसमान का तारा है
चमकता है किसी दिन
तो कभी छिप जाता है
मगर जब टूटता है तब
ख्वाइशे पूरी कर जाता है
Boss Shayari Hindi
कोई भी काम नहीं है आम
शुरू करो बस अपना काम
ले कर भगवान हरी का नाम
आपकी तारीफे होगी सरेआम
Shayari For Boss Farewell
किसी की चार दिन की जिन्दगी में सौ काम होते है
किसी की सौ बरस की जिन्दगी में कुछ नहीं होता
Boss Farewell Shayari
यूँ तो गरीबी तीन अक्षर का खेल है साहब
पर कई सूरमा उलझा रखे है इस नाचीज ने
Farewell Shayari For Boss
अब हर रोज ख़्वाब को उठते से सुला दिया करता हूँ
कही और जाग कर ये शीशे सा टूट ना जाए
बॉस शायरी इन हिंदी
आने की ख़ुशी थी, अब जाने का है गम
उलझने हजार है तो क्या, हौसला भी कहा है कम
और अब इस राह पे मोह विलासिता को छोड़ दे
प्रतीक्षारत चाणक्य सारे, देखना है जिनको
तुझमें अब भी कितना है दम
बॉस अंदाज शायरी
इस बेपरवाह दुनियां में आजमाने वाले बहुत है
पर सच में तो चमकाने धमकाने वाले बहुत है
अब डरता नहीं मैं इन बर्फीले ठंडे गोलों से
सुना है अपने शहर में चाय पिलाने वाले बहुत है
बॉस दर्द शायरी
Best Shayari For Boss In Hindi
क जब तक न बॉस थे
ख उनके पास रहते हुए भी
पास फटकते न थे
अब
क बॉस हो गये है
ख उनके
खासमखास हो गये है
Boss Ki Tareef Shayari
सादगी तो हमारी जरा देखिये
एतबार आपके वादे पर कर लिया
बात तो सिर्फ इक रात की थी मगर
इन्तजार आपका उम्रभर कर लिया
Shero Shayari For Boss
यहाँ पे सब लोग भले ही बाते महापुरुषों जैसी करते है
लेकिन असल जिन्दगी में सबकी लगी पड़ी है.
Farewell Shayari In Hindi For Boss
मैंने हर एक ख्वाइश को जिलाधीश
बना रखा है
जो करना तो बहुत कुछ चाहती है मगर
जिन्दगी भी बड़ी शातिर है
इसने टोकने के लिए हर काम मेरा एक
नेता बिठा रखा है.
Boss Shayari English
भगवान करे कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए
बॉस की बेटी को मुझसे प्यार हो जाए
दिन रात देखा करे वो सपने मेरे
दीवानगी की हद उसकी पार हो जाए
रहना मुझ बिन मुश्किल सा लगने लगे
दीदार के मेरे वो तलबगार हो जाए
शादी करने को वो इतनी बेकरार हो कि बॉस
कम्पनी मेरे नाम करने को भी तैयार हो जाए
जिन्दगी ही बदल जानी है मेरी
गर कुछ ऐसा मेरे यार हो जाए
Tareef Shayari For Boss
प्रतिस्पर्धा की इस अबस में हर अजीम जलते रहे
जिक्र तो उन तिनको का हुआ जो दबा के पैर चलते रहे
Shayari On Boss Farewell
साहब लेट गये
जलने वाले जलाने लगे
बॉस खामोश
राख को क्या बुझाना
प्रतीक्षा में
कौन, कल ... लेट जाएगा
Boss Employee Shayari
क्या करुगा मैं दिहाड़ी लेकर
मेरा तो कोई घर है ही नहीं
खाना ही खिला दो साहब
अरमानो को दफन कर आए है
Boss Shayari In Hindi
वो आसमान का तारा है
चमकता है किसी दिन
तो कभी छिप जाता है
मगर जब टूटता है तब
ख्वाइशे पूरी कर जाता है
Boss Shayari Hindi
कोई भी काम नहीं है आम
शुरू करो बस अपना काम
ले कर भगवान हरी का नाम
आपकी तारीफे होगी सरेआम
Shayari For Boss Farewell
किसी की चार दिन की जिन्दगी में सौ काम होते है
किसी की सौ बरस की जिन्दगी में कुछ नहीं होता
Boss Farewell Shayari
यूँ तो गरीबी तीन अक्षर का खेल है साहब
पर कई सूरमा उलझा रखे है इस नाचीज ने
Farewell Shayari For Boss
अब हर रोज ख़्वाब को उठते से सुला दिया करता हूँ
कही और जाग कर ये शीशे सा टूट ना जाए
बॉस शायरी इन हिंदी
आने की ख़ुशी थी, अब जाने का है गम
उलझने हजार है तो क्या, हौसला भी कहा है कम
और अब इस राह पे मोह विलासिता को छोड़ दे
प्रतीक्षारत चाणक्य सारे, देखना है जिनको
तुझमें अब भी कितना है दम
बॉस अंदाज शायरी
इस बेपरवाह दुनियां में आजमाने वाले बहुत है
पर सच में तो चमकाने धमकाने वाले बहुत है
अब डरता नहीं मैं इन बर्फीले ठंडे गोलों से
सुना है अपने शहर में चाय पिलाने वाले बहुत है
बॉस दर्द शायरी
शायराना अंदाज में कहते तो
अच्छा होता
जाने में नहीं, सुनने में तो सुकून मिलता
बॉस के लिए शायरी
रात में नींद न आये, दिन में चैन न आये…
मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार हैं?
रब ने मुस्कुराकर कहा नही बेटा
प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल हैं…
हिंदी में बॉस शायरी
आज का ज्ञान
लड़की और नौकरी तभी छोड़ें…
जब दूसरी हाथ में हो…
Job Shayari
जिक्र-ए-सैलरी नही आसां, बस इतना समझ लीजिए…
कि बेइज्जती की गोली हैं और चूस चूसकर खानी हैं…
Private Job Shayari
बॉस के प्रेजेंटेशन में
सबसे अधिक सिर वो ही हिलाता हैं
जिसकी EMI सबसे अधिक होती हैं…
Boss Joke
गलतफहमियों के सिलसिले आज भी इतने दिलचस्प हैं…
कि ऑफिस में हर बन्दा यही सोचता हैं कि कंपनी मुझसे चल रही हैं…
बॉस पर अंग्रेजी में शायरी
Johny Johny
Yes Papa!!!
Private Job
Yes Papa!!!
Lot of Tension
Yes Papa!!!
Too much Work
Yes Papa!!!
Family Life
No Papa!!!
Bp-Sugar
High Papa!!!
Yearly Bonus
Joke Papa!!!
Monthly Pay
Low Papa!!!
Personal Life
Lost Papa!!!
Weekly Off
ha! ha! ha!
कंपनी के पुराने कर्मचारी
अक्सर कामचोर होते है,
फिर भी ना जाने क्यों
उनके छोटे काम के बड़े शोर होते है।
यार तू इतनी काम सैलरी में
क्यूँ काम कर रहा है ?
तुम खुद की वैल्यू करना कब सीखोगे ?
बॉस से बात करके अपनी सैलरी
बढ़वा लो – ऐसा बोलकर आपकी
जमी जमाई नौकरी की वाट लगाने
वाले शुभचिंतक को मंथरा या शकुनि कहेंगे।
प्राइवेट जॉब वाले भले ही
चेहरे पर कितनी मुस्कान रखे,
लेकिन सबको पता होता है
कि इनकी लगी पड़ी है।
गलतफहमियों के सिलसिले
आज भी इतने दिलचस्प हैं…
कि ऑफिस में हर बन्दा
यही सोचता हैं कि कंपनी मुझसे चल रही हैं…
ये भी पढ़ें
उम्मीद करता हूँ, दोस्तो आज का हमारा लेख Boss Shayari in Hindi, Employee Shayari, Office Shayari आपको पसंद आया होगा। यदि अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
उम्मीद करता हूँ, दोस्तो आज का हमारा लेख Boss Shayari in Hindi, Employee Shayari, Office Shayari आपको पसंद आया होगा। यदि अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।