Father Day Shayari 2 Lines फादर्स डे शायरी इन हिंदी- नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज के आर्टिकल में हम पिता दिवस पर शायरी, स्टेटस तथा मैसेज पापा के लिए दो लाइन Fathers Shayari 2023 Wishes Message लेकर आए है. आप सभी को पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ.
पापा के लिए दो लाइन Father Shayari status in hindi 2023
पिता हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते है. एक पिता अपने बच्चो को संस्कार देता है. तथा उसे हर परस्थितियों में जीना सिखाता है. एक पिता का फर्ज हम कभी नहीं चूका सकते है.
पिता अपने जीवन को कम करके अपनों के लिए काम करता है. पिता एक ऐसा इन्शान होता है, जो खुद से भी अपनों को बड़ा बनाना चाहता है. पिता हमें कमाकर खिलाकर बड़ा करता है. पिता हमेशा हमारे लिए सेवा के लिए रूप में खड़े रहते है.
हर परस्थिति में पिता हमेशा साथ खड़े रहते है. पिता से जीवन में रौशनी होती है. पिता से ही माँ का सुहाग और बिंदी होती है तथा परिवार का मान सम्मान होता है. पिता के अभाव में जीवन का कोई महत्व नहीं होता है.
[ Fathers Day Shayari in Hindi from Daughter ]
मेरे पापा आपके लिए एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कहो तो हजारो बार अपनी जान आपके नाम करदूं,
आपसे ही तो इन श्वांसो को जिन्दगी दी है,
आपसे ही मेरी अपनी पहचान बनी..
-------------------------
[ Fathers Day shayari in Urdu]
इस दुनिया की बड़ी सी भीड़ में
हमारे सबसे करीब आया जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा है,
मेरे पापा मेरे प्यार है,
मेरी तकदीर वो है..
पापा दिवस की मुबारक
-------------------------
[Father shayari in english Hindi]
आपकी पहचान से मेरी पहचान
कोई लब्ज नहीं है, मेरे पास आपको क्या कहूँ,
रहती है, पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान हो मेरे पापा..
लव यु पापा
-------------------------
{ Shayari for Dad in Hindi}
जिदे न हो तो रोया करती है,
ख्वाहिशोंहोती है, ढेर
इस संसार मै मेरे पापा दिल के शेर..
-------------------------
[ Father Status in Hindi]
पापा का कन्धा मेला दिखलाता है,
पापा का कन्धा भोजन खिलाता है,
पापा का कन्धा पैसा कमाता है,
पापा का कन्धा खिलोने लाता है,
माँ जीवन का सार बताती है,
पापा सार का उपचार बताते है,
कभी घोडा बनके घुमाते है, तो
कभी ठगनी रोना धोना करते है..
-------------------------
[ फादर्स डे शायरी ]
पापा हमेशा कहते थे, कि
जीवन में हमेशा कम दोस्त बनाओ पर,
मुसीबत में साथ खड़े रहे ऐसे बनाओ.
------------------------------
पापा कहते थे, कि
हजार कायर दोस्त से एक
वीर दोस्त अधिक महत्वपूर्ण होता है..
------------------------
पापा कहते थे, यदि
मरने के बाद आपके पांच दोस्त भी आपके लिए
रोते है, तो आप अच्छे इन्शान थे..
-------------------------
अगर मैं राह भटक जाऊं
तो मुझे अनजान राहगीर की तरह पथ दिखाना पापा,
तेरी आवश्यकता हर कदम पर होगी पापा,
नहीं है, इस दुनिया में और कोई आपसे बेहतर मुझे चाहने वाला..
----------------------------------
पापा होना आसन नही ए जिन्दगी
जो मांगू दे दिया करते है, पापा हर बार
एक बार तू भी ए ज़िन्दगी,
कुछ समय के लिए तो मेरे पापा जैसी
बन कर दिखा मुझे..
------------------------
चट्टानों जैसी हिम्मत व ,
जज्बातों का तुफान लेकर चलता
हर इच्छा पूरा करने की जिद से पिता,
दिल में अपने बच्चों के अरमान लिए निकलता है..
-------------------------------
[ Papa shayari in English 2 Line]
होठो पर नाम आते ही याद ताजा हो जाता है पापा
याद ताजा होते ही आंखें चालक जतिन हैं पापा
गुजरे दिनों की तस्वीर साफ नजर आती है…….
सब होते हुए भी आपकी कमी नजर आ गई है पापा!
-------------------------
[ पिता के लिए कुछ शब्द ]
वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
-----------------------------
अर्ज़ किया है-
क्या कहू उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में.
पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है .
-------------------------
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते .
-------------------------
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
-------------------------
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!
-------------------------
बिन बताए वह
हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे
-------------------------
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
-------------------------
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है.
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
-------------------------
[ पिता दिवस पर शायरी हिंदी में 2023]
औलाद वसीयत देखती हैं,
रिश्ते हैसियत देखते हैं,
मात्र माता-पिता ही है, जो हमेशा
मेरी खैरियत पूछते हैं..
-----------------------
अपनी नींद गवांकर हमें सुलाया,
अपने आंसुओ से हमें हंसाया,
कभी जीवन में उस बाप को दर्द मत देना,
जिसने हमें इस दुनिया के काबिल बनाया..
-------------------------------
इस जीवन का सफर
मनोरम हो जाता है,
जिस वक्त पापा कहा करते है,
बेटा तू चल मैं अभी आया हूं..
------------------------
पापा के कर्म और,
हमारा जीवन नर्म हमेशा बनता है..
-----------------
हर ज़िम्मेदारियो से संघर्ष किया,
जब मेरे पापा थे, मेरे पीछे खड़े,
कोई मानता होगा, सबसे बड़ा खुदा
पर मेरे लिए खुदा से पहले मेरे पापा है..
----------------------
अपने सूखे होठो पर हंसी आ जाती है,
जब पापा का अटूट प्यार मिल जाता है,
अपना निराला बचपन और भी खूबसूरत हो जाता है,
जब मिलता है पापा का प्यार..
----------------------------
यदि रास्ता भटक जाऊं,
तो राहगीर बनकर मार्गदर्शन करना, पापा
हर भूल पर मुझे फिर राह दिखाना पापा,
पापा हमेशा आपकी जरुरत हर कदम पर होगी,
इस दुनिया में आपसे बढ़कर कोई और नहीं है..
------------------------------
तेज धूप में भी वह ठंडी छाँव है,
मेलों की भीड़ में कंधे पर लेकर चलने वाले वे पाँव है,
जिसके होने से मिलती है, जीवन की हर ख़ुशी,
जिसके नाम से ही बना दिया मैंने गाँव है,
कभी उल्टा नहीं पड़ेगा मेरे पिता वो दांव है।
-------------------------------
पिता है, तो रोटी है, कपड़ा है, और मकान है,
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा-सा आसमान है,
पिता से ही है घर में प्रतिपल राग है,
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है,
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है,
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है..
------------------------------------
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
----------------------------
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
---------------------------
दिल में उठा दुखों का
तूफान अब शांत सा है,
पापा ने आज फिर से
गले से जो लगाया है..
-----------------------
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार..
----------------------------
मंजिल दूर है, सफर बहुत है ,
छोटी-सी जीवनी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे ,
लेकिन ‘ मेरे पापा ‘ के प्यार में असर बहुत है..
------------------------
फूल कभी दोबारा नहीं खिलता
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में
मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते..
---------------------------
न मजबूरियाँ रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी..
------------------------------
वो फटे पुराने पहनता है पर मुझे नए दिलाता है
वो चप्पल पहनता है पर मुझे ब्रांडेड शूज दिलाता है
वो पानी पीता है और मुझे दूध पिलाता है
वो कोई और नहीं मेरे पिता है
जो हर शाम मुझे गले लगाता है
-------------------------
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
-----------------------------
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं...
-----------------------------------
[ पिता दिवस पर कुछ लाइनें ]
चट्टानों सी हिम्मत और
जज्बातों का तुफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से ‘पिता’
दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है.
--------------------------
जिनके पास पिता है उन्हें उनकी कदर नहीं है,
जिन्हें पिता की कदर है उनके पास पिता नहीं,
पिता की अहमीयत क्या है,
ये बात किसी अनाथ से पूछो तो पता चलेगा..
-----------------------------
बेमतलब से इस संसार में वों ही एक हमारी शान है,
किसी भी शख्स के वजूद कि पिता ही पहली पहचान है.
------------------------------
पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महसूस रात के अँधेरे में होते है.
----------------------
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी
की विदाई नही होती..
------------------------
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरास के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते है,
खुदा की उस जीती जागती प्रतिमा को हम पिता कहते है..
--------------------------------
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो..
-----------------------
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप.
--------------------------
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रूतवा मेरा मान हैं पिता.
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान हैं पिता.
-------------------------
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है..
-----------------------
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है..
---------------------------
हर दुःख हर दर्द को वो
हंस कर झेल जाता है,
बच्चों पर मुसीबत आती है
तो पिता मौत से भी खेल जाता है..
--------------------------
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है..
-------------------------
एक स्तंभ थे आप,
एक विश्वास थे आप,
आप से था अस्तित्व मेरा
पिता यह नाम थे आप..
---------------------
एक पिता कभी अपनी मौत
से नहीं डरता, डरता है तो
सिर्फ़ इस बात से कि उसके
न होने पर उसके बच्चों का क्या होगा..
-----------------------
मेरी साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है मेरे पिता.
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है मेरे पिता
मेरा स्वर्ग और जहान है, मेरे पिता..
-----------------------
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है..
-------------------
सके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है…
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है..
-----------------------------
[ Shayari on father day in hindi ]
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती है क्योंकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं,
लेकिन शाम तो पापा को घर लेकर आती है..
---------------------------
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती है,
क्योंकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं,
लेकिन शाम तो पापा को घर लेकर आती है..
-----------------------------
ज़िन्दगी में दो लोगो का ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है,
पहले पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
और दूसरी माँ जिसने तुमको हर दुःख में पुकारा हो.
-------------------------------
मां ममता की मूरत और पिता प्यार कि सूरत होती हैं। Happy father's day ❤️❤️❤️.
------------------------
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,
वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!! Happy Fathers Day🙏
-------------------------------
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है..
-------------------------------
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है..
-----------------------------------
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..
---------------------------------
पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,
, पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है
, पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
, पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,
🙏🌹 Happy Father's Day 🌹🙏
--------------------------------
जिंदगी में सबसे बड़े रियल हिरो हमारे मां बापू हि होते हैं,
जो हमें सब-कुछ सिखाते इन दोनों का हमेशा सम्मान करना..
--------------------------------
कुछ भी हो जाए अबकी बार तो माँ पापा का सपना जरूर पूरा करेंगे चाहे उसके लिए कितनी भी मेहनत करनी पड़े...
अबकी बार पेपर की खोपड़ी में छेद करके रहेंगे.
-------------------------------------
पिता उस नीम के पेड़ के समान है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर छाया हमेशा ठंडी ही देता है..
--------------------------------------
गिरने से लेकर चलना सिखाया,
भीड़ मे गुम हुए तो ढूँढ़ना सिखाया।
हार को स्वीकार कर जीत मे बदलना सिखाया,
संघर्ष कर संयम रखना सिखाया।
हर वक्त अपने कर्तव्य को बखूबी निभाना सिखाया..
----------------------------------
सीखने के लिए गुरु के प्रति श्रद्धा सबसे पहले चाहिए
गुरु के हर एक शब्द आदेश मानकर जुट जाओ तैयारी में..
-----------------------------------
मैं अपने पापा का सपना पूरा करके रहूंगी चाहे कुछ भी हो जाए,
और यही पापा के लिए असली उपहार होगा,
यही खुशी मैं उनकी आंखों में देखना चाहती हूं..
----------------------------------
आज हम वादा करते हैं,
कि अपनी पढ़ाई को पूरी ईमानदारी से जारी रखेंगे
aur Agla fathers day Aane Tak
जॉब लग कर दिखा देंगे उस पड़ोसी को जो हर बार कहता है कि तुझ से नहीं हो पाएगा.
---------------------------
पापा आज मुझे दुनिया आपके नाम से पहचानती है यह सच है,
लेकिन मुझे यकीन है
कि आपके आशीर्वाद से हम इतना अच्छा करेंगे
कि एक दिन यह दुनिया आपको मेरे नाम से पहचानने लगेगी..
---------------------------------
वादा रहा आपसे और अपने आप से की अगर वेकेनशी निकली,
तो 👉अगले FATHER DAY 😘 तक आपके सर का बोझ हल्का कर देंगे..
------------------------------------
पिता का कोइ दिन नही होता पिता से ही दिन होता है ❤
----------------------------------
क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं..
----------------------------------
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट ये वक़्त गुज़र जाता है
आपकी बहुत याद आती हैं पापा
I miss you PAPA JI 😭
---------------------------------
मेरी दुनिया मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो
अगर मेरी मां , मेरी जमीन है
तो पापा , आप मेरा पूरा आसमान हो
😊😊😊😊HAPPY FATHER'S DAY
" बिन बताये वह
हर बात जान जाते है ,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है "
-----------------------------
मान लिया तो हार है
ठान लिया तो जीत
हमें जीत कर दिखाना है
अपने खुद के सपनों को मां बाप के सपनों को पूरा करके दिखलाना है,
तो हो जाओ तैयार साथियों सलेक्शन लेने के लिए
एक बार सलेक्शन लो फिर देखो अपने मां बाप के चेहरे पर खुशी..
----------------------------
बचपन में जिनके कन्धो पर बैठकर कभी जिंदगी के मेले देखें थे, क्या लिखूं मैं उनके बारे में .......
माता-पिता ही जीवन के वो इंसान हैं , जो हमसे बिना किसी स्वार्थ के जुड़े होते हैं
----------------------------------
पिता बो दुनिया हैं जिसमें मुझे मेरा भगवान मिलता है
माता पिता हमें शहजादो की तरह पालते है
हमारा फर्ज है की हम बुढापे मे हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें 🙏🙏🙏😊
-----------------------------------
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है..
-------------------------------
पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
-------------------------
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं..
----------------------------------
पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।
-------------------------------
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे..
-------------------------------
पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है
सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।
----------------------------------
जिंदगी पर ढूँढ़ते रह जाते हैं
उस सुकून को जो बचपन में
पिता की छाँव में हमें मिला था.
-------------------------
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि खुदा भी वो है, और तक़दीर भी वो है..
-----------------------------
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है..
---------------------------
आंखों से दरिया बह जाने दो,
कितना प्यार है आपके मन मे
अपने पापा के लिए,
इन होंठों को आज कह जाने दो..
---------------------------
माँ सबसे ज्यादा अकेलेपन में याद आयी,
जब-जब जेब खाली हुआ तो पिता याद आयें…
--------------------------
वो रोता नही मुश्किलों में बस
मुस्कुरा कर रह जाता है,
वो फरिश्ता है दोस्तों जिसे,
इंसान कहा जाता है,
कहने को तो हजारों नाम है,
उसके दुनिया मे, पर
आख़िरी शब्दों मे सुन लो
उसे बाप कहा जाता है..
------------------------
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..
------------------------
[ Miss You Papa Shayari in Hindi ]
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है
-----------------------------
आपकी डांट में भी प्यार था,
आपका प्यार ही मेरा संसार था,
अब तो बस बीते लम्हे याद करती हूं,
कैसे बताऊं पापा आपको कितना मिस करती हूं
------------------------------
जिस घर में बेटियाँ पैदा होती हैं ,
उस घर का पिता राजा होता है,
क्यूँकि परियाँ पालने की औक़ात हर किसी की नहीं ..
--------------------------------
पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है,
मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है..
-------------------------------
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
---------------------------
जब मेरे पिता खुश होते है,
तो ऐसा लगता है मानो,
मेरी पूरी दुनिया खुश होती है..
----------------------
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं..
-----------------------
जो चीज खो गई थी,
मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में,
बैठे छुप – छुप कर रोते देखा है..
------------------------------
मुसीबतों से लड़ना मुझे,
मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने,
एक पल भी चैन से नहीं बिताया है..
------------------------------
दो चीजों का अंदाज आप कभी नहीं लगा सकते
एक माँ का प्यार और पिता की क्षमता..
-----------------------------
पापा, आपके बिना ये कैसी दीवाली,
सब कुछ तो है पास फ़िर भी हाथ ख़ाली,
ख़ुदा से पूछू मैं रोज़ बनकर सवाली,
आखिर उनके बिना कैसे मनाऊँ दीवाली.
-------------------------------
बहुत नसीब वाले है जिनके सर पे पिता का साया है ,
जिद पूरी हो जाती थी जब आपका साथ होता था..
----------------------------------
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है..
---------------------
बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए.
-----------------------------
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से,
लड़ने वाला जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर,
अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है..
----------------------------
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है..
------------------------------
अगर भगवान मुझसे बोल तेरी रजा क्या है ,
मैं कहूंगा मुझे मेरे पापा को लौटा दे..
---------------------------
उठ गया सिर से उस हाथ का साया,,
जो कभी अपने कंधों पर बिठा कर घुमाते थे,,
जब जरूरत होती हैं तब अपनो का छोड़कर जान
भी गजब की रीति हैं..
----------------------------
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है..
----------------------------------
बड़े नसीब वाले होते है वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है..
-------------------------------
हालात चाहे कैसे भी हो,
मुझे हमेशा खुश रखा करते थे,
पापा मेरे कभी भी मुझे,
दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे..
--------------------------------
पिताजी के लिए स्टेटस
क्या कहूँ उऩके बारे में
मेरी तो पूरी दुनिया ही मेरे पापा है़.
**************************
बेम़तलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शाऩ है,
किसी शख्स़ के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचाऩ है..
**************************
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
मेरी सबसे बड़ी पहचा़न हो तुम
अग़र माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान है..
**************************
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलि़यों से ,
ना़ जाने किस को पकड़ कर पापा ने मुझे चलना़ सिखाया था..
**************************
चाहे जितनी़ गाडी च़ला लो
असली मज़ा़ तो तब ही आता था,
जब पापा घोड़ा बऩते थे
और हम सवारी करते थे़
**************************
पिता से कुछ़ ऐसा रिश्ता बनाये जाये
जिसे उम्र भर निभा़या जाएं
उदास हो अग़र पापा तो
हमसे भी न मुस्कुराये जायें
**************************
माँ बाप के चरणों में मेरी सुबह मेरी शाम दें देना ज्यादा
नही चाहिए मेरे भोले बाबा बस इतना़ सा मुकाम दे देना..
**************************
ज़िद्दी बहुत हूँ मैं क्या करूँ,
पापा ने कभी कोई ख्वा़इश
अधूरी ही नही राखी..
**************************
बेटियाँ बाप की आंखों में छु़पे ख़्वाब को पहचाऩती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वा़ब को पढ़ ले तो बुरा माऩती हैं
**************************
दो चीजों का अंदाज आप
कभी नहीं लगा़ सकते
एक माँ का प्यार और
पिता की क्षम़ता
**************************
बार बार दिन में कई बार अपनी़ किस्मत को सँवारता हूं
मैं काम कुछ नहीं होता पर घर में आते ही माँ को पुका़रता हूँ मैं..
**************************
थक कर चूर हो जाते है़ पापा भी
ख्वा़हिशों का बोझ ढोते-ढो़ते,
थकाऩ को बेच आते हैं बाजार में
मेरी मुस्कान खरीद़ने के लिए..
**************************
आज भी मेरी फरमाइश कम नही होती,
तन्गी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी ऩम नहीं होतीं..
**************************
ये खु़दा मेरे पापा को
सही़ सलामत रखना
में रहु या ना़ रहु मेरे
पापा का ख्या़ल रखना..
**************************
बेमतलब सी इस दुनि़या में वो ही हमारी शाऩ है
किसी शख्स़ के वजूद की पिता ही पहली पहचाऩ है..
**************************
मेरी जिन्दगी़ में जो आज
ये दौलत़ शोहरत और इज्ज़त है
वो सिर्फं मेरे पापा की बदौल़त है..
**************************
एक बच्चे के लिए
सबसे खुशी का पल
वह होता है.
जब कोई कहता है
तुम तो बिल्कुल अपने
पापा पर गए हो / गयी हो!
------------------------------------------------
एक पिता कभी अपनी मौत
से नहीं डरता, डरता है तो
सिर्फ़ इस बात से कि उसके
न होने पर उसके बच्चों का
क्या होगा..
-----------------------------------------
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं
------------------------------------------
मेरी हँसी में छिपे दर्द को भी पहचानते है
वो बाबा है मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते हैं
--------------------------------
जिस नीव पर टिके मेरे सभी धंधे है
वो कुछ और नहीं मेरे पापा के कंधे हैं..
"अजीब तरह ज़िंदगी गुज़ार रहा हूँ,
अपनी ज़िंदगी बिना पिता के काट रहा हूँ।"
"मेरी किस्मत का सबसे बड़ा हिस्सा हैं मेरे पापा,
सारी दुनिया से ऊपर हैं मेरे पापा।"
"सपनों को पूरा करने का तरीका और ज़रिया दोनों मेरे पापा ने बताया।"
"पिता गुस्सा नहीं, ज़िंदगी आगे बढ़ने की सीख है।"
-------------------------------
father day shayari 2023
जब भी आपकी देखभाल में,
चिंता से बचाते हैं हम दिल को,
पापा हमारे आप हैं,
मंगलमयी सुरेखा, अनंत अधिकार के संगीत को।
आपकी ममता बेहद गहरी है,
प्यार और सम्मान से भरी है,
आपकी हंसी हमेशा रौशनी बिखेरती है,
पापा होना मेरे लिए सौभाग्य अच्छाई की आदत है।
जितनी मेरे पास वाक्यांश है,
वे सभी कम पड़ जाते हैं,
मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं होते हैं,
पापा, आप हमारे जीवन के सबसे अनमोल रत्न होते हैं।
पिता हमारे जीवन का आधार होते हैं, उनकी देखभाल और प्यार से हम बढ़ते हैं। पिता की ममता, पिता की चिंता, हमारे जीवन को सजाती हैं रंगीन।
पिता के बिना कौन संभाले हमें, जो हमेशा हमारे साथ रहें। पिता के हर आदेश को मानना, हमारी खुशियों का सच्चा निशाना।
पिता हमेशा हमारे लिए मेहनत करें, जीवन में नई राह दिखाते रहें। पिता की मुस्कान, पिता की हंसी, हमेशा याद रहेंगी जब भी बिताएंगे घड़ी।
पिता जैसा कोई नहीं होता, उनकी ममता को नहीं भुलाता। पिता की कड़ी मेहनत और संघर्ष, हमेशा हमें बनाता मजबूत और अद्वितीय रिश्ते के आदर्श।
पिता का हाथ हमेशा थामता है, उनकी खुशियों में खुद को समाता है। दुनिया के धक्कों से बचाने का वादा, पिता हमेशा हमारे साथ खड़ा है।
जब भी हम टूट जाते हैं कहीं गिर, पिता की गोद में शीश झुका लेते हैं। हमारे सपनों को साकार करने का जज्बा, पिता का प्यार हमेशा पहले आता है।
जीवन के रास्ते पर कितनी भी दुर्घटनाएं हों, पिता हमेशा हमारे साथ मुस्काते हैं। अपने बलिदानों से हमें सुरक्षित रखते हैं, पिता की ममता कभी भी नहीं थमती है।
पिता की देखभाल में बड़ा होते हैं हम, उनके सपनों को पूरा करने की कसम। जब भी जरूरत पड़ती है उनकी सहायता की, पिता हमेशा हमारे पास तैयार होते हैं।
ये शायरी पिता के लिए है समर्पित, जिनकी ममता से दिल हमेशा भरा रहता है। पिता हैं हमारी ज़िंदगी की मिसाल, उनकी कविता हर पल याद आती है।
Pita Shayari In English
What can I say about him,
my whole world is my father.
******************************
He is our pride in this meaningless world,
'Father' is the first identity of a person's existence..
************************
For me you are my world, you are my biggest identity. Yes,
if mother is the land, then father is the whole sky for me..
**************************
I love with all the fingers of my hand Don't know by whom
my father had taught me to walk by holding it. Used to come,
when father used to become a horse and we used to ride
******************************
Such a relationship should be made with the father,
which should be maintained for the whole life. Yes,
if father does not smile at us too
**************************
Give my morning my evening at the feet of my parents
Don't need much my innocent Baba just give me this much status.
************************
I am very stubborn, what should I do,
father has never left any wish unfulfilled. ..
*************************
Daughters recognize the dreams hidden in the father's eyes
and She feels bad if someone else reads this dream
**************************
You can never guess two things,
a mother's love and Father's Ability I call out to..
They are in the market to buy my smile..
**************************
Even today my demand does not decrease,
even in times of difficulty, father.
Who's eyes never get moist.. Take care.
****************************
Meaningless in this world he is our pride Father is the first identity of a person's existence. .
************************
The wealth, fame and respect that I have in my life is only because of my father.. **********************
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख पापा के लिए दो लाइन Fathers Shayari 2023 Wishes Message आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.