100- 200 Words Hindi Essays 2023, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

माँ पर दो लाइन शायरी Maa Shayari 2 Lines

Mummy Shayari In Hindi 2023 माँ पर दो लाइन शायरी- इस दुनिया का सबसे सुन्दर शब्द होता है माँ इस दुनिया में सबसे भाग्यशाली इन्सान वह होता है. जिस पर बाप का हाथ तथा माँ की दुआ हो.माँ माँ होती है.

भोली-भाली माँ होती है.प्यारी-प्यारी माँ होती है. सबसे अच्छी माँ होती है. माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है. हमारे इस जीवन में हमें कोई भी कभी-भी छोड़ सकता है.पर माँ एक ही ऐसी होती है. 

जो हर परस्थिति में अपना साथ देती है.खुद मर मरकर भी जान बचाने लिए हाजिर होती है. माँ जब भी संकट आता है. बस माँ ही याद आती है. इस आर्टिकल में हम Mummy Par Shayari आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

माँ पर कुछ लाइन्स Maa Shayari 2 Lines

Mummy Shayari In Hindi 2023 माँ पर दो लाइन शायरी
हमें अपने जीवन में मरते दम तक माँ के उपकारो को नहीं भुलाना चाहिए. माँ हमारे लिए क्या नहीं करती. माँ हमारे आँख का तारा है.सारे रिश्ते झूठे है. बस माँ का रिश्ता ही सच्चा होता है.

माँ हमेशा निस्वार्थ भाव से अपनी बेटे को पाल-पोषकर बड़ा करती है.न जाने वह कितने दुकडे सहती है. पर आज के लिए उन्हें घर से निकाल देते है. ऐसे लोगो का इस दुनिया में कोई मतलब नहीं है. जो अपने माता-पिता का नहीं वो इस दुनिया में किसी का नहीं है.

कई लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते है. ओर खुद अपने पापो का कल्याण करने के लिए भगवान से दुआ मांगने के लिए मंदिर-मंदिर भटकते है.पर यही सबसे बड़े मुर्ख होते है. वे ये नहीं जानते है. कि भगवान को जन्म भी एक माँ ने ही दिया था.इसलिए भगवान का वास माँ के चरणों में होता है.

आज हम आपको माँ का जीवन में महत्व को समझाते हुए.आपके लिए अनेक शानदार,सुन्दर पंक्तियों में शायरी,स्लोगन ओर कविताए, माँ पर कुछ लाइन हिंदी में,माँ पर कुछ पंक्तियाँ,माँ पर साहित्यिक कविता प्रस्तुत है.

माँ जो़ हमें कष्ट़ स़हकऱ जन्म़ दे़ती़ है़।
माँ जो़ ह़में स़ही़ रा़ह़ दि़खा़ती़ है़।
माँ जो हमें यो़ग्य इंसान बना़ती़ है़।
माँ जो़ हमा़रे़ क़ष्ट को़ अपना़ ब़ना़ती़ है।
---------------------------
माँ जीवन का हार होती है,
नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है,
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन बेसहारा होता है.
---------------------------
छोटे से जीवन का सिपाही है, माँ
हर लम्हे की सुरक्षा है, माँ
जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है, माँ
---------------------------
माँ से जीवन अच्छा है,
माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ,
पर माँ का तो बच्चा हूँ.
---------------------------
माँ जो़ सु़ख़ दु़ख़ में ह़मा़री़ सा़थी़ है।
माँ 
डांट से़ हमें बचा़ती़ है़।
माँ जो़ ह़मारे़ सुख़ के़ लि़ए अ़पने़ सु़ख़ का़ त्या़ग क़रती़ है़।
माँ जो़ सभी़ बात सम़झ़ जा़ती़ है़।
माँ जो़ रातभ़ऱ जा़ग़कऱ ह़मा़री़ आँखों में नींद ला़ती़ है।
माँ के बा़रे में क्या क़हूँ मेरी आँखें भऱ आती़ है़।
---------------------------
माँ का साथ अच्छा है,
इसमे जीवन सस्ता है,
जब तक माँ का छाया है,
कोई नहीं कहता ये पराया है..
---------------------------

Maa Shayari 2 Lines

मुश्किल राहों पर भी आसान सफ़र लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का असर सा लगता है..
---------------------------------
जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
माँ की दुआ कभी खाली जाए ऐसा नहीं होता
और माँ की बद्दुआ कभी टाली जाए ऐसा भी नहीं होता है..
---------------------------------
माँ न हो तो वफ़ा कौन करेगा,
अपनी ममता का हक़ अदा कौन करेगा,
हे मेरे रब माँ को सलामत रखना,
वो मेरी हो या किसी ओर की
क्योकि उनके बिना दुआ कौन करेगा..
---------------------------------
जब में कागज पर “माँ” लिखता हूँ ,
तो चारो धाम नजर आते है..
---------------------------------
लम्बे से जीवन में कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

Maa Shayari

Maa Par Shayari Photo Status माँ पर शायरी
--------------------------------
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है
-------------------------------
मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है,
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है,
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है..
-------------------------------
माँ है, तो जीवन है,
माँ है, तो प्यार है,
जब माँ साथ में है,
सभी का दुलार है,
लेकिन माँ छोड़ दें,
तो सभी बेकार है..
-------------------------------
माँ ही मेरा प्यार है,
माँ ही मेरा दुलार है,
माँ ही जीवन का सार है,
इसके बिना सारा जीवन ही बेकार है..
-------------------------------
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है..
-------------------------------
मां वो़ सि़ता़रा़ है़, जि़स़की़ गो़द़ में जा़ने़ के़ लि़ए़ ह़ऱ को़ई़ त़ऱस़ता़ है़,
जो़ मां को़ ऩहीं पू़छ़ते़ वो़ जिंद़गी़ भ़ऱ ज़न्ऩत़ को़ त़ऱस़ता़ है़।
------------------------------
माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है..
---------------------------
जिसके सर पर माँ का छाया
किसी जीवन बर्बाद न हो पाया.
---------------------------
जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है.
---------------------------

Mummy Ki Shayari

माँ पर 2 लाइन शायरी Mummy Shayari In Hindi
-------------------------------------
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली
पर मै खुश हूँ,क्योकि मुझे भगवान रूपी माँ मिली
-----------------------------------
बच्चो के प्रति प्यार,
माँ का दुलार,
अपनों का ही संसार
इससे बड़ा नहीं कोई स्वर्ग संसार
---------------------------
आँख़ खो़लू़ तो़ चे़ह़रा़ मे़री़ माँ का़ हो़,
आँख़ बंद़ हो़ तो़ स़प़ना़ मे़री़ माँ का़ हो़,
मैं म़ऱ भी़ जा़ऊँ तो़ भी़ को़ई़ ग़म़ ऩहीं,
ले़कि़न क़फ़ऩ मि़ले़ तो़ दु़प़ट्टा़ मे़री़ माँ का़ हो़
--------------------------------------
मेरी माँ वो हस्ती है,
जिसके चरणों में जन्नत बस्ती है.
---------------------------
किसी भी स्थिति की तस्वीर बदल देती है,
जिसके साथ माँ हो तो,
वह तक़दीर बदल देती है..
---------------------------
माँ ही जो हमें खाना खिलाती है,
माँ ही है जो हमें चलना सिखाती है,
माँ ही है, जो हमें प्यार से रहना सिखाती है,
माँ ही है, जो हमें रावण के सामने राम बनना सिखाती है..
-------------------------------
माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है,
अपनों के लिए संसार छोड़ देती है.
---------------------------
माँ जीवन का अर्पण है,
इसे जीवन समर्पण है,
माँ के जीवन की आशा
मेरे जीवन की अभिलाषा
माँ कहे जो अपने है,
बाकि सब नींद के सपने है..
-------------------------------

Mummy Ke Upar Shayari

Mummy Shayari In Hindi 2021 माँ पर दो लाइन शायरी
 माँ के बिन हर नाम अधुरा है,
माँ के बिन हर काम अधुरा है,
किसी की जरुरत नहीं हमें,
क्योकि हर काम पूरा कर देती है माँ.
----------------------
दर्द में साथ देती है, माँ
बेटे को खिलाकर खुद भूखी सोती है, माँ
बिना बोले दर्द को समझ जाती है, माँ
जो आंशुओ में भी ख़ुशी ढूढ़ देती है, माँ
----------------------------------
अपनों को अपना सब मानते है,
जो गैरो को अपना माने वो माँ है,
ख़ुशी में तो सभी हंस लेते है, पर
जो दर्द को छुपाकर भी हँसे वह माँ है.
------------------------------
मुझे मोहब्बत हैं
अपने हाथो की सब उंगलियों से,
ना जाने कौन सी ऊँगली पकड़ के “माँ” ने
मुझे चलना सिखाया होगा..
-----------------------
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
------------------------------------
सीधा-साधा,भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ,
----------------------------------
मेरी एक कहानी है, जो
मेरी माँ की एक निशानी है.
---------------------------
माँ की़ ए़क़ दु़आ़ जिंद़गी़ ब़ना़ दे़गी़,
खु़द़ रो़ए़गी़ म़ग़ऱ तु़म्हें हँसा़ दे़गी
क़भी़ भू़ल़ के़ भी़ ना़ “माँ” को़ रु़ला़ना,
ए़क़ छो़टी़ सी़ ग़ल़ती़ पू़रा़ अ़र्श़ हि़ला़ दे़गी
------------------------------
एक नहीं सातो जीवन कुर्बान
माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान..
---------------------------
माँ की़ अ़ज़म़त़़ से़ अ़च्छा़ जा़म़ क्या़ हो़गा़,
माँ की़ खि़द़म़त़ से़ अ़च्छा़ का़म़ क्या़ हो़गा़,
खु़दा़ ने़ ऱख़ दी़ हो़ जि़स के़ क़द़मो़ में ज़न्ऩत़,
सो़चो़ उ़स़के़ स़ऱ का़ मु़का़म क्या़ हो़गा़।
-----------------------------

Mummy Ke Liye Shayari
माँ पर शायरी 2021
---------------------------
माँ मै तुझे खो नहीं सकता
तेरे होते हुए मै रो नहीं सकता
तेरी पैरो की जन्नत को छोड़ नहीं सकता
माँ तेरे इस अनेको रिश्ते को तोड़ नहीं सकता
-----------------------------
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला.
क्योकि भगवान् रूपी माँ का अवतार मिला.
-----------------------------
माँ तेरी़ या़द सताती़ है, मेरे़ पा़स आ़ जाओ,
थ़क गया़ हूँ, मु़झे़ अ़प़ने़ आँच़ल़ मे़ सु़ला़ओ़,
उंग़लि़याँ अ़पनी़ फे़ऱ कऱ बा़लो़ में मे़रे़,
ए़क़ बा़ऱ फि़ऱ से़ ब़च़पन कि़ लो़रि़यां सु़नाओ़।
--------------------------

Mummy Par Shayari
माँ शायरी इन हिंदी mummy shayari 2021
---------------------------------
भगवान से मैंने दुआ मांगी भगवान ने मुझे एक माँ दी है
जिसकी दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है
---------------------------------
ठो़क़ऱ ऩ मा़ऱ मु़झे़ प़त्थ़ऱ ऩहीं हूँ मैं,
है़ऱत़ से़ ऩ दे़ख़ मु़झे़ मंज़़ऱ ऩहीं हूँ, मै़,
ते़री़ ऩज़़रों मे़ मे़री़ क़़द़ऱ कु़छ़ भी़ ऩहीं,
मे़री़ माँ से़ पू़छ़ उ़स़के़ लि़ए़ क्या़ ऩहीं हूँ, मै़।
----------------------
माँ एक सितारा है,
माँ जीवन का सहारा है,
माँ के लिए क्या कहे
माँ ही सबसे प्यारी है.
---------------------

माँ पर दो लाइन शायरी


------------------------------
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला
-------------------------------
माँ जीवन का साथी है,
इसके साथ दुनिया भाति है,
नहीं तो होती नहीं प्रभाती है..
---------------------------
माँ जीवन की आशा है,
माँ से जीवन की परिभाषा है,
माँ जीवन दिलवाती है,
खुद भूखी रहकर हमें खिलाती है..
---------------------------
माँ पर शायरी हिंदी में माँ पर 2 लाइन

---------------------------
जीवन के हर रिश्ते में कुछ मिलावट होती है
कच्चे रंगों से भी सजावट होती है
बिना कलम के लिखावट नहीं होती
माँ के प्यार में कभी गिरावट नहीं होती
---------------------------
माँ से जीवन की लिखावट होती है,
माँ से जीवन की सजावट होती है,
माँ से ही नींद की करावट होती है,
माँ जीवन की क्यारी है,
यह लगती बहुत प्यारी है.
-----------------------------
माँ के लिए हम लिखते है, शान से
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में.
---------------------------
माँ पर शायरी
माँ की तारीफ शायरी इन हिंदी
------------------------------
जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो
मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा या भी कर लो
-----------------------------
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है..
---------------------------
ममता की मंदिर माँ है
हम मछलियों का समन्दर माँ है,
जुग जितने का दम रखने वाली सिकंदर माँ है,
हमारे लिए किसी भी हद तक जाने वाली योद्धा माँ है.
------------------------
माँ जीवन की साथी है,
यह हमें बहुत भाती है,
कुछ देर दूर जाए
याद बहुत आती है,
इसकी यादे हमें सताती है,
माँ जीवन सफल बनाती है,
सबकुछ छोड़कर हमें जीवन जीना सिखाती है.
------------------------------
तलवार है माँ
जीवन का सार है माँ
योधाओ की ललकार है माँ
अपना सारा प्यार है माँ
-------------------------

माँ की मुस्कराहट शायरी

माँ की मुस्कान शायरी maa par shayari
---------------------------
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए
और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए
------------------------------
बस माँ का हाथ ही काफी है,
खुशिया नहीं बाकी है..
---------------------------

माँ बाप पर शायरी
-----------------------------
माँ का दिल जीतकर सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है
माँ बाप अपने बेटो के लिए कभी बड़े नहीं होते
ओर माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
----------------------------
इस दुनिया का पहला नाम है, माँ
इस दुनिया में सबसे आगे है, माँ
इस दुनिया से न्यारी है, माँ
इस दुनिया में सबसे प्यारी है, माँ 
----------------------------
माँ-बाप शायरी

माँ बाप ने बड़ा किया था. अब बारी हमारी है
ये करना अब बन गया अब एक बीमारी है
पर इससे समस्या दूर नहीं होती सारी है
करो सेवा होगा जीवन का सार
नहीं तो जीवन जीने न कोई अधिकार
--------------------------------
काम वही जजबात वही
खुदा कहूँ, या माँ बात वही..
---------------------------
 
माता पिता का महत्व शायरी
माता पिता का महत्व शायरी
-------------------------------
 
हमारे जीवन में माता-पिता सबसे महत्वपूर्ण होते है
------------------------------

माँ की याद शायरी

------------------------------
जब जब सच्चे प्यार का अहसास होता है
तब तब माँ का प्यार याद आता है..
------------------------------

मातृशक्ति पर शायरी 

------------------------------
इस दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति मातृशक्ति होती है
माँ सब की जगह ले सकती है
पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता है..
------------------------------

माँ पर शायरी 2023

------------------------------
इस दुनिया में हर कोई आपकी फिकर करना छोड़ सकता है
पर माँ जिंदगी भर फिकर करना नहीं छोड़ती है..
------------------------------
इस दुनिया में सबकुछ मिल जायेगा
पर बेटा माँ सा प्यार कहा से लायेगा..
------------------------------
''जिंदगी स्वर्ग से हो जाती है सुन्दर जब साथ हो माँ का छाया''
------------------------------

माँ की तारीफ में शायरी
माँ पर शायरी 2022
------------------------------
एक़ वो़ खु़श़हा़ल जी़व़ऩ जि़ऩको़ व़फ़ा़दार दो़स्त़ मि़ल जा़ये,
दू़सरा़ वो़ जि़नको़ एक़ मां ऩसीब हो़ जा़ए़।
------------------------------

माँ वो़ ह़स्ती है़ जि़स की़ दु़आओं से़
रब की़ रहम़त़ ब़रस़ती़ है़
------------------------------

माँ की ममता पर शायरी
------------------------------
ऐसे ही़ ऩहीं गूंज़ती़ कि़ल्का़री़यां‬ घर आँगन‬ के़ हर को़ने़ में
जा़न ‎ह़थे़ली‬ पऱ ऱख़नी‪ पड़़ती़ है़ माँ को़ ‪माँ‬ हो़ने़ में
भु़ला़ के़ नीद़ खु़द़ की़, सू़ला़या़ ह़म़कों
गि़रा के़ आ़सूं अ़पनें हसा़या ह़में
दर्द़ ऩ दे़ना़ उस म़मता की़ मू़र्त़ को
ईश्वर ने़ माँ बा़प बनाया जि़ऩकों
------------------------------

बूढ़ी माँ पर शायरी
------------------------------
मां की़ दवा़ई़ का़ ख़र्चा़ बे़टे़ को़ म़ज़बू़री़ लग़ता है़,
सि़ग़रे़ट का धुंआ़ उसे़ ज़रू़री़ ल़ग़ता है़.
------------------------------

माँ की दुआ पर शायरी 

------------------------------
पगली मुझे ना सिखा प्यार का तरीका
मैंने माँ के एक हाथ से खाना दुसरे से थप्पड़ खाई है..
------------------------------

मुश्किल राहों में भी जिंदगी की यात्रा आसान लगती है
यह सब माँ की दुआओं की चाल लगती है..
------------------------------

ज़िन्दगी👤 के सफर में कभी परेशान 😂 न हुए हम।
ममता की छांव 🎋 मे कभी हैरान😂 न हुए हम।।
------------------------------

माँ की याद में शायरी 

------------------------------
''न सोना से बाबू से सबकुछ तो मिलेगा माँ की दुआ से''
------------------------------
ख़ुशी ने नाता मेरा उस दिन टूट गया
जिस दिन माँ का साथ छुट गया..
------------------------------

Meri Duniya Meri Maa Shayari 

------------------------------
शब्द अलग है पर जज्बात वही है
माँ कहू या मेरी दुनिया बात वही है..
------------------------------

Amma Jan Par Shayari

------------------------------
एक हस्ती जो मेरी शान है
वह कोई ओर नहीं मेरी अम्मी जान है..
------------------------------

माँ का प्यार शायरी 

------------------------------
जीवन में प्यार कितना भी मिल जाए
पर माँ सा प्यार नहीं मिल पायेगा..
------------------------------

माँ की वफ़ादारी पर शायरी 

------------------------------
माँ आपकी वफ़ादारी हमेशा मेरे लिए उद्धार रहेगी
तेरी हर मुस्कराहट पर निसार रहेगी
तुमने इतना प्यार दिया
मेरी जन्दगी हर समय आपकी कर्जदार रहेगी
------------------------------

Mummy Ki Shayari

दिल में क्या है छुपाया मत करो
प्यारी-सी माँ को सताया ना करो..
------------------------------
maa jivan ka asli sathi hai
yah jivan ko bahut bhati hai
maa hame bahut chahti hai
jo hamesha jivan me khushiya lati hai..
----------------------------------

माँ के चरणों पर शायरी 

------------------------------
माँ ताजीब के सामान होती है
चरण स्पर्श करते ही सुकून मिल जाता है..
------------------------------

माँ ही जन्नत शायरी

------------------------------
मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम,
माँ मेरा सारा संसार हो..
------------------------------

माँ का रिश्ता शायरी 

------------------------------
मोती टूट जाए तो सजाना सीखो
कोई रूठ जाए तो मनाना सीखो
माँ के प्यार के मिला है ये रिश्ता
इसे झुककर निभाना सीखो..
------------------------------

Mummy Par Shayari 2023

------------------------------
माँ तेरे बिन एक दिन भी कटता नहीं
तेरी यादे जहन से मिटती नहीं
ओर तेरी तस्वीर चहरे से हटती नहीं..
------------------------------

Mummy Shayari 

------------------------------
इस दुनिया में कम ही लोगो को माँ का प्यार मिलता है
जिसे मिलता उसकी जिंदगी पार हो जाती है..
------------------------------

मम्मी पर शायरी हिंदी में

------------------------------
मेरा दिल एक दीया है माँ उसकी है रोशनी
कहा मिलेंगी तुझ जैसी पुरे जीवन की सजनी..
------------------------------

Mami Par Shayari

------------------------------
जो घर से माँ के पैर छूकर नहीं निकालता
उसकी मुश्किल का कभी हल नहीं मिलता..
------------------------------

माँ शायरी 2023

------------------------
माँ ही पहला प्यार है
माँ ही पहला दोस्त
माँ ही पहला शिक्षक है
माँ के बराबर न कोय
-----------------------

माँ बाप पर शायरी इन हिंदी maa baap shayari

माँ का इंतजार शायरी

------------------------------
माँ तेरी लेरियो को सुनने का इंतजार कर रहा हूँ,
तेरे आंसल में सोने का श्रंगार कर रहा हूँ,
माँ तेरी बातो का बयान कर रहा हूँ,
माँ में भी तेरे पास आने का इंतजाम कर रहा हूँ..
------------------------------

माँ का रिश्ता शायरी 2023

------------------------------
माँ का रिश्ता कुछ ऐसा है
जो दिल में हर दम रहता है
माँ तेरे उदास हो जाने पर
मेरा दिल भी रोता है..
------------------------------

Mummy Hindi Shayari

------------------------------
चूल्हे की उस तेज आग में जलती है ओ मेरी माँ
आँखों धुंए से भर जाती है,
फिर भी खाना पकाती है ओ मेरी प्यारी-प्यारी माँ
------------------------------

माँ की ममता पर शायरी

------------------------------
चाहे माँ को तुम भूल जाओगे
पर ममता को भूल नहीं पाओगे
ये माँ का रिश्ता है
इस बिन सुकून नहीं पाओगे..
------------------------------

MAA SHAYARI

------------------------------
मै हर रोज जन्नत का दर्शन करता हूँ,
क्योकि जन्नत मै माँ के चरणों को मानता हूँ,
------------------------------

MAA KI DUA PAR SHAYARI

------------------------------
जीवन में कुछ करने के लिए माँ की दुआ ही काफी है
------------------------------
''कड़कड़ाती धूंप में भी छाँव मिल जाए
माँ का आँचल मिले तो भगवान का भी पैगाम मिल जाए''
------------------------------

मेरी रोशनी माँ पर शायरी

------------------------------
माँ बुझते दीये की रोशनी हो 
तुम उगते सूरज की सोजनी हो तुम
------------------------------

माँ का कर्ज शायरी

हर कर्ज हमेशा संवार रहता है
माँ का प्यार उद्धार रहता है

ननिहाल पर शायरी 

मुझे मेरे ननिहाल बहुत अच्छी लगती है
क्योकि वहां मुझे मेरे नाम से नहीं मेरे माँ के नाम से पहचानते है

माँ की कदर पर शायरी
माँ मंजर नहीं होती
माँ पत्थर नहीं होती
इस दुनिया में माँ ने सबकुछ दिया है 
पर माँ की कदर क्यों नहीं होती

माँ पर शायरी
जिंदगी में गलतिया बताने वाले लाखो मिल जाते है
पर गलतियो को माफ़ करने वाले सिर्फ माँ बाप ही होते है

वो तरक्की किस क्या काम की 
जो माँ बाप को संभाल न पाए
वो संतान क्या काम की
जो माँ बाप को लाठी न बन पाए 

माँ का दर्द शायरी
मेरे बचपन का कर्ज 
तेरे बुढ़ापे में बनता है फर्ज
पर वो नहीं चूका पाता तेरा दर्द
ये नहीं कर सकता में एक मर्द 

माँ का असर शायरी
मंजिल दूर है सफर बहुत है
छोटी-सी जिंदगी है फिकर बहुत है
मंजिल एक है जालिम बहुत है
हमारी सफलता पर नजर बहुत है
पर मै मानता हूँ,माँ की दुआओ का असर बहुत है.

मै माँ की माटी से बना दीप हूँ,
हमें जलकर सभी को उजागर करता रहूँगा,
माँ का सबक यही है, जीवन भर उसकी गोद में ही मचलता रहूँगा.

इस दुनिया का पहला प्यार होती है, माँ
भलेही लोग मोहब्बत को पहला प्यार कहें.

इस दुनिया में माँ सभी जगह ले सकती है,
पर माँ की जगह कोई नही ले सकता है.

दवा असर ना करे
तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब
वो कहाँ हार मानती है

भगवान से बढ़कर माँ शायरी
माँ से बढ़कर भगवान भी नहीं होते  है
क्योकि भगवान भी एक माँ  के होते है.

बचपन की यादे माँ शायरी
माँ तेरे डिब्बे की वो रोटिया अब मिलती नहीं
अब होटलों वालो रोटियों से भी भूख मिटती नहीं

माँ तेरे बिन मेरी क्या औकात है
मैं तेरी ही सौगात हूँ.

माँ पर कविता (माँ की महिमा पर कविता) MAA PEOM IN HINDI 

जन्म दायनी होती है माँ
ममता की प्यारी होती है माँ
पहली शिक्षक होती है,माँ
जीवन जीना सिखलाती है,माँ
खाना मुझे खिलाती है,माँ

गलती करने पर डांट लगाती है माँ
फिर सीने से लगाती है माँ
लोरी मुझे सुनाती है माँ
फिर थोडा सा सुकून पाती है माँ

दिल से दुआ करती है माँ
खुद रोकर मुझे हंसाती है माँ
मुझे नहीं रुलाती है माँ
मेरा हर दम ख्याल रखती है माँ

मेरे सपने सजाती है माँ
चिंतन दर्शन जीवन सर्जन मेरी नज़र तुम आती हो माँ
तुम खुद गीले में सोकर सूखे में मुझे सुलाती हो माँ
मेरे आँखों का तारा है माँ

अपना जीवन न न्यारा है माँ
तेरा मेरा प्यार सराहना है माँ
खुद को खोकर तुमने मुझे आकार दिया है माँ
तेरे प्यार,अर्पण,जीवन समर्पण कैसे? भूल सकता हूँ,माँ

तेरी ममता की छावो में बड़ा हुआ ये ऋण कैसे भूल जाऊ,माँ
तू ही मेरा भगवान है माँ
तू ही मेरा संसार है माँ
तेरे गाऊ में गुणगान में माँ

तेरा करू में सम्मान में माँ
तेरे उपकारो का कैसे में गान करू माँ
तू धन्य है,माँ
तू ही मेरा भगवान है माँ
तू ही मेरा संसार है माँ

माँ पर कविता (माँ का स्नेह पर कविता) Poem On Mother's Affection In Hindi


माँ ने जन्म दिया है हमें
माँ ही पहली पहचान है
माँ के समान इस दुनिया में
नहीं कोई भगवान

माँ ही पहला प्यार है
माँ ही मेरी जान
माँ के बिन इस दुनिया में

नहीं कोई सम्मान
न किसी की बेबी हूँ,
न किसी की जान हूँ,
मै तो हूँ,
अपनी माँ की प्यारी-सी संतान

माँ की कविता Ma Par Kavita(Ma par peom)

स्वर्ग से सुन्दर सपनो से प्यारी है ये मेरी माँ
ज्यू सोने में सुहागा वैसे मेरी प्यारी माँ
ये वो माँ है जिसने मुझे
ये संसार दिखाया है

मुझे पाल-पोषकर इस दुनिया में रहना सिखलाया है
इस माँ ने मुझे ज्ञान का पहला पाठ पढाया है
मैंने जो माँ का साथ पाया है
ओ माँ तेरा सुकर करू

तुझसे में प्यार करू
तेरा ध्यान धरु
तेरो चरणों को स्पर्श करू

maa par shayari 2023

ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते है।
और इस दुनिया में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है |

हजारों गम हो, फिर भी ख़ुशी से फूल जाता हूँ ।
जब हंसती है माँ मेरी, तो हर गम भूल जाता हूँ।।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को ऊपर वाले ने माॅ-बाप बनाया जिनको!!

जिंदगी‬ की पहली ‪टीचर‬ ‎माँ‬,
जिंदगी‬ की पहली ‪दोस्त माँ,
और जिंदगी‬ ‬भी माँ है ‎क्योँकि‬, ‎
जिंदगी‬ ‬ देने वाली भी माँ।।

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो
सपना मेरा माँ का हो मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
लेकिन अगर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।

प्यार करना तो कोई तुमसे सीखे दुलार करना
तो कोई तुमसे सीखे तुम तो हो ममता की मूरत
अपने दिल दिल बिठाई है मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही है कहना वो मेरी माँ बस ऐसे ही रहना ।।

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था

ये नितान्त अकेले, चले जा रहे अन्जा़न सी डगर ।
तन्हा खोज़ते जहां में, इक तला़श मन में लिये ।।

कहीं दूर पपी़हे की पुकार, ज़ड़-चेतन को दे निखार ।
प्री़ति के दामन से लिप़टा, करे पुकार आ जाओ इस पार।।

इक नज़़र भर अपनी, दीदार दिखा जा ।
बेकल हो करूं पुकार, दौ़ड़ के तुम पास आ जा ।।

विकट हुई तृष्णा़ मन की, मन मृग़ सा डोले ।
वन-वन खोजूं मैं तुम्हें, ऩयन थ़क गये है मेरे ।।

विक्षि़प्त सा होकर पुकारूं, सुन ले पुका़र इस पग़ले की ।
तेरे प्रेम में पाग़ल मैं, बंजारा सा डोलूं मै ।।

सफ़र अधूरा हैं मेरा, तू साथ मेरे हो लें ।
विरह की वेदना से ह्विव़ल मैं, तू मेरे प्रीति का संग लें लें ।।

हमसफ़़र बन जा तू, रागि़नी मेरी तू बन लें ।
ढूंढ़ता फिरता हूं तुझे, तू राग मल्हार बन लें ।।

-सतीश शेखर श्रीवास्तव "परिमल"
सिंगरौली (मध्यप्रदेश)

न अपनों से खुलता है, न गैरो से खुलता है, ये
जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरो से खुलता है!!

अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं,
तो इसे करने की कोशिश करें जिस तरह से
माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।

एक पिता के बिना जीवन में मुश्किलें बढ़ती हैं,
लेकिन मुश्किलें कम होती हैं जब आपके पास
एक शानदार माँ होती है जो दोनों भूमिकाएँ निभाती है।

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

जन्नत काहर लम्हा दीदार किया था ,
Màà💓 तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको आज की हमारी शायरिया,Quotes स्लोगन,कविताए,maa par shayari,maa par kavita,maa par shayari in hindi,maa par status आपको कैसी लगी कमेन्ट में अपनी राय दें. तथा यदि आपको इससे कुछ सीखने को मिला,यदि प्रेरणा मिली है. तो इसे अपने तमाम दोस्तों  के साथ शेयर करें.