यदि मैं अध्यापक होता निबंध | Yadi mein Adhyapak hota | Essay on If I Were a Teacher in Hindi Language: मनुष्य एक संज्ञावान प्राणी हैं. इसलिए उसके मन में कुछ न कुछ आकांक्षाएं जन्म लेती रहती हैं. जिन्हें वह फलीभूत होते हए देखना चाहता हैं. प्रत्येक विद्यार्थी भी अपने जीवन में बड़ा बनना चाहता हैं.
इसके वह वह प्रारम्भ से ही प्रयास करना आरम्भ कर देता हैं. किसी के मन में इंजीनयर बनने की तो किसी के मन में डॉक्टर बनने की इच्छा होती हैं. कोई नेता, कोई उच्चाधिकारी तो कोई अध्यापक बनने की लालसा ह्रदय में लिए रहता हैं.
मेरी आकांक्षा-मैं भी अपने जीवन में कुछ बनना चाहता हूँ. जिसके माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकू. इस ध्येय की पूर्ति के लिए मैंने अध्यापक बनने का निश्चय किया हैं. यही मेरी आकांक्षा हैं. इस पर मैंने भली प्रकार विचार कर लिया हैं. कि मैं अध्यापक होता तो क्या करता ?
आदर्श अध्यापक का स्वरूप- मैं एक आदर्श अध्यापक बनने का प्रयास करता, क्योंकि अध्यापक अपने विद्यार्थियों के लिए हर दृष्टि से आदर्श होता हैं. उसके प्रत्येक कार्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षार्थी पर प्रभाव डालते हैं. मैं अपने और अपने व्यवहार को ऐसा बनाता जिसका अनुकरण मेरे विद्यार्थी कर सकते.
छात्रों का मार्गदर्शक- यदि मैं अध्यापक होता तो मैं उनकी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखता और इस बात की सोच रखता कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण मेरे हाथ में हैं. मैं उन्हें सादा जीवन उच्च विचार के साथ जीने की प्रेरणा देता. उनके साथ हमेशा अग्रज की तरह व्यवहार करता, उनका सच्चा मार्गदर्शन भी होता. मैं निर्धन छात्रों की हर तरह से मदद करता.
उपसंहार- अध्यापक देश के भावी नागरिकों का निर्माता होता हैं. उसके ही सही दिशा निर्देश से भावी पीढ़ी का निर्माण होता हैं. यदि मैं अध्यापक होता तो मैं एक आदर्श अध्यापक के सभी गुणों का निर्वहन करता हुआ अपने दायित्वों को अच्छी तरह से संभालता. धन नहीं हमारे लिए हमारा छात्र ही सब कुछ होता.
यदि मैं अध्यापक होता निबंध | Essay on If I Were a Teacher in Hindi Language
मेरी आकांक्षा-मैं भी अपने जीवन में कुछ बनना चाहता हूँ. जिसके माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकू. इस ध्येय की पूर्ति के लिए मैंने अध्यापक बनने का निश्चय किया हैं. यही मेरी आकांक्षा हैं. इस पर मैंने भली प्रकार विचार कर लिया हैं. कि मैं अध्यापक होता तो क्या करता ?
आदर्श अध्यापक का स्वरूप- मैं एक आदर्श अध्यापक बनने का प्रयास करता, क्योंकि अध्यापक अपने विद्यार्थियों के लिए हर दृष्टि से आदर्श होता हैं. उसके प्रत्येक कार्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षार्थी पर प्रभाव डालते हैं. मैं अपने और अपने व्यवहार को ऐसा बनाता जिसका अनुकरण मेरे विद्यार्थी कर सकते.
छात्रों का मार्गदर्शक- यदि मैं अध्यापक होता तो मैं उनकी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखता और इस बात की सोच रखता कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण मेरे हाथ में हैं. मैं उन्हें सादा जीवन उच्च विचार के साथ जीने की प्रेरणा देता. उनके साथ हमेशा अग्रज की तरह व्यवहार करता, उनका सच्चा मार्गदर्शन भी होता. मैं निर्धन छात्रों की हर तरह से मदद करता.
उपसंहार- अध्यापक देश के भावी नागरिकों का निर्माता होता हैं. उसके ही सही दिशा निर्देश से भावी पीढ़ी का निर्माण होता हैं. यदि मैं अध्यापक होता तो मैं एक आदर्श अध्यापक के सभी गुणों का निर्वहन करता हुआ अपने दायित्वों को अच्छी तरह से संभालता. धन नहीं हमारे लिए हमारा छात्र ही सब कुछ होता.
यदि मैं अध्यापक होता निबंध (250 शब्द)
अध्यापक भावी समाज का निर्माता होता है। अध्यापक एक शिक्षित प्रशिक्षित और कुशल समाज का
निर्माण करके राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यदि मैं भविष्य में एक अध्यापक बनता हूं तो मै भी एक बेहतर समाज तैयार करके भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का पूरा प्रयास करता ।
विद्यार्थी किसी भी समाज की नींव होते हैं और एक अच्छे भावी समाज के निर्माण के लिए उस समाज के
विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिलना बहुत जरूरी होता है। एक अध्यापक के रूप में मैं विद्यार्थियों को
नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की शिक्षा देता ।
मैं विद्यार्थियों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित करने का प्रयास करता और उनमें रचनात्मक सोच
विकसित करने का प्रयास करता। मेरी यह प्राथमिकता रहेगी कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य में जिन
क्षेत्रों में वे अपना करियर बना सकते हैं उनकी जानकारी देना।
मैं अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ- साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों मैं भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता। मेरा प्रयास रहेगा कि कक्षा में विद्यार्थियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार से उन्हें समझाया जाए और अध्यापन कार्य किया जाए जिससे विद्यार्थी बिना संकोच किए अपने दिमाग में आने वाले प्रश्नों को पूछ सके।
मैं कक्षा में लड़के और लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने को प्रोत्साहित करूंगा, और उन्हें केंद्र और
राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देता ।
मैं अपने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता ,गुरुजनों और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की शिक्षा देता । मैं विद्यार्थियों को जाति धर्म के आधार पर आपस मे भेदभाव नहीं करने की सलाह देता ।
यदि मैं अध्यापक होता निबंध (500 शब्द)
किसी भी व्यक्ति के जीवन में अध्यापक का अत्यधिक महत्व होता है क्योंकि अध्यापक ही उस व्यक्ति
को विद्यार्थी जीवन में अपने भविष्य की समझ और दिशा प्रदान करता है।
अगर किसी विद्यार्थी को अच्छे अध्यापक मिलता है तो उससे जीवन में सफल होना आसान हो जाता है। सच्चे अर्थों में देखा जाए तो किसी भी विद्यार्थी का शुभचिंतक उनके माता-पिता और अध्यापक ही होते हैं।
केवल अध्यापक ही वह शख्स होता है जो निस्वार्थ भाव से अपने विद्यार्थियों की उन्नति से खुश होता है और उन्हें निरंतर जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा देता है। अगर मैं अध्यापक बनता हूं तो मैं भी अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें भावी समाज की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता।
यदि मैं अध्यापक बनता हूं तो कक्षा में पूर्ण मनोयोग के साथ अपना अध्यापन कार्य करवाऊंगा। मैं
विद्यार्थियों में मेरी विषय के प्रति रुचि जागृत करने का प्रयास करता और उन्हें रोचक तरीके से अध्यापन
कार्य करवाने का प्रयास रहेगा जिससे उन्हें सब कुछ कक्षा में ही समझ में आ जाए और इसको समझने के
लिए इसके लिए ज्यादा घर पर स्वाध्याय की जरूरत नहीं हो।
मेरा यह प्रयास रहेगा कि कक्षा में प्रत्येक बच्चे को पढ़ाया हुआ समझ में आए और जो भी उन्हें समझ में नहीं आए तो वे बेझिझक होकर मेरे से पूछ सके। मैं कक्षा का माहौल सहज बनाने का प्रयास करता। मैं विधार्थियो को देश - विदेश की समसामियक घटनाओं को सकारात्मक रूप से बताने का प्रयास करता।
विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और रचनात्मक समझ विकसित करने का प्रयास करता। मैं विद्यार्थियों
को स्कूली और किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान रखने की भी शिक्षा देता और उन्हें जीवन में आने
वाली परेशानी और असफलताओं से निराश ना ही होकर निरंतर प्रयास करते हुए सफल होने की शिक्षा
देता ।
मैं स्वयं अनुशासन का पालन करता और विद्यार्थियों को अनुशासन के लिए प्रेरित करता। मैं विद्यार्थियों
को हमारे देश के लिए अपने जीवन में कुछ करने की प्रेरणा देता ।
विद्यार्थियों को समय-समय पर देश की आजादी के लिए जो संघर्ष करना पड़ा उसकी कहानियां बताता रहूंगा और इस आजादी को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता। मैं विद्यार्थियों को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उनकी बातों को जीवन में आत्मसात करने की शिक्षा देता ।
मैं विद्यार्थियों को शिक्षा देता कि जीवन में कभी भी देश के साथ किसी भी तरीके से गद्दारी नहीं करें। मैं विद्यार्थियों को कंप्यूटर और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने की शिक्षा देता । मैं विद्यार्थियों को उनके साथ
हो सकने वाले संभावित अपराधों के बारे में जानकारी देता और इसके लिए जो उनके पास संविधान
द्वारा प्राप्त अधिकार है उनकी जानकारी बताता. उनको उनसे संबंधित कानूनों के बारे में बताता । और
इससे संबंधित हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देता ।
राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देता और उन्हें इनका लाभ लेने को कहूंगा।
मैं लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और समाज में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करता। मैं विद्यार्थियों को
जीवन में हमेशा अच्छी आदतें बनाने और बुरी आदतों से दूर रहने को प्रोत्साहित करता।
ये भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आज का हमारा लेख शिक्षक दिवस पर निबंध Essay on Teachers Day in Hindi आपको पसंद आया होगा.यदि अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.