100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh

Translate

चंद्रशेखर आजाद पर निबंध Essay On Chandra Shekhar Azad In Hindi

चंद्रशेखर आजाद पर निबंध Essay On Chandra Shekhar Azad In Hindi- देश की आजादी के लिए अनेक क्रांतिकारियों तथा देशभक्तों ने अपने बलिदान दिए, उन्ही में से एक नाम चंद्रशेखर का आता है, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया. आज के आर्टिकल में हम चंद्रशेखर के बारे में जानेंगे.

चंद्रशेखर आजाद पर निबंध Essay On Chandra Shekhar Azad In Hindi

चंद्रशेखर आजाद पर निबंध Essay On Chandra Shekhar Azad In Hindi

चन्द्रशेखर आजाद देश के स्वतन्त्रता संग्राम के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। आजाद जीवन में हमेशा अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष करते रहे. आजाद शहीद राम प्रसाद बिस्मिल तथा शहीद भगत सिंह जैसे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथी थे।

देश की आजादी का पर्व कई सपूतो के बलिदान से हमें मिला. जिसमे आजाद प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे. आजाद ने जीवन को देश की आजादी के लिए झोंक दिया. आज हम उस वीर के बारे में जानेंगे जो आजाद था, आजाद है और आजाद रहूँगा. जैसी धारण का प्रतिपादक था.

भारत की फ़ज़ाओं को सदा याद रहूँगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा"

अदम्य साहस एवं वीरता के पर्याय वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

हमारा देश भारत पूर्व में अंग्रेजो का अधीन हुआ करता था.और हमारे देश में इस समय में अनेक सेनानी हुए जो हमारे देश को स्वतंत्र बनाने के लिए अपना जीवन तक अर्पित करने को तैयार थे.

चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन

  • चंद्रशेखर आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, इनका वास्तविक नाम चंद्रशेखर तिवारी था. इन्होने अंग्रेजो को अपना नाम आजाद बताया उसके बाद से हम इन्हें चंद्रशेखर आजाद के नाम से जानते है.
  • देश के महान सेनानी का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश राज्य के झाबुआ जिले में हुआ था.
  • आजाद ने संस्कृत विद्यापीठ से शिक्षा हांसिल की.
  • चंद्रशेखर का काशी में राष्ट्रीय आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता गांधीजी से मिलन हुआ.
  • चंद्रशेखर ने शुरुआत में गांधीजी के साथ आन्दोलन में भाग लेकर अहिंसावादी बनकर आन्दोलन में भाग लिया. पर जब जलियांवाला बाग़ नरसंहार हुआ, तो आजाद ने अपना अलग रास्ता अपना लिया.
  • गांधीजी के आन्दोलन को छोड़कर इन्होने हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन नामक संस्था के साथ जुड़कर कार्य शुरू किया. इन्होने धन और हथियार एकत्रित करने व उनकी रक्षा करने की योजना बनाई.
  • छोटी सी आयु में आन्दोलन में भाग लेने के कारण 15 वर्ष की अल्पायु में इन्हें कोड़े की सजा दी गई.
  • आजाद ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के साथ मिलकर अंतिम सांस तक अंग्रेजो का विरोध करने का वादा किया तथा उसे जीवनभर निभाया.
  • 9 अगस्त 1925 को हुआ काकोरी कांड ने आजाद को अंग्रेजो की नजर में आतंवादी का रूप में नजर आने लगे.
  • साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन में अंग्रेजो द्वारा पंजाब केसरी लाला लाजपतराय को बुरी तरह से पिटा जिससे उनकी मौत हो गई. इसका बदला लेने के लिए आजाद ने जेम्स स्कॉट को मारने का षड्यंत्र बनाया पर भूल से उन्होंने स्कोट की जगह सांडर्स को मार दिया.
  • अंग्रेजी हुकुमत ने आजाद को गोली मारने का हुकुम दे दिया. 27 फरवरी 1931 को इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में आजाद को घेर लिया गया, पर आजाद को झुकना मंजूर नहीं था.
  • आजाद ने तीन अंग्रेजी पुलिस को मारकर खुद को गोली मरकर बलिदान दे दिया पर अंग्रेजो के आगे न झुकने का वादा नहीं तोडा.
  • चंद्रशेखर आजाद का ये बलिदान आज भी देशवासियों के दिल में देशभक्ति की भावना जगाता है. देश के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले आजाद का नाम हमेशा इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में देखा जाएगा.
भारत के प्रमुख स्वतंत्र सेनानियों में सबसे अग्रणी नाम चन्द्रशेखर आजाद का आता है. इन्हें शोर्ट में आजाद भी कहते है. इन्होने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए लगा दिया.

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे।
 
- अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून नहीं पानी हैं।
 
- ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके।

देश अंग्रेजो का गुलाम था.पर ये गुलाम नहीं बल्कि आजादी में जी रहे थे.इसलिए इन्हें आजाद कहते है.ये कभी अंग्रेजो के सामने झुके नहीं और हमेशा देश भक्ति की मिशाल  बनें.

चन्द्रशेखर आजाद अकेले स्वतन्त्र सेनानी नहीं थे.पर वे अपने शिष्य भगत सिंह के साथ मिलकर सबसे प्रभावशाली तथा शक्तिशाली सेनानी थे.

भगत सिंह में देश भक्ति का जूनून देने वाला और कोई नहीं चन्द्रशेखर आजाद  ही थे. इन्होने ही भगत सिंह को देश में हो रहे स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था.

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी तथा महानायक चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश राज्य के उन्नाव जिले के छोटे से गाँव बदरका गाँव में एक पंडित परिवार में हुआ था.

चन्द्रशेखर आजाद  के पिता का नाम सीताराम तिवारी तथा माता का नाम जगरानी देवी था. चंद्रशेखर आजाद का बचपन मध्यप्रदेश में बिता इन्होने काशी के संस्कृत विद्यालय में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की थी.

चन्द्रशेखर आजाद बचपन से ही देशभक्ति में जूनून रखते थे. वे बचपन से ही गांधीजी को काफी पसंद करते थे.चन्द्रशेखर आजाद पर स्वतंत्रता का प्रभाव 19 मई 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार से हुआ.

इसके बाद उनके दिल में देश की आजादी छा गई. इसके बाद 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के नेतृत्व में असहयोग आन्दोलन में पहली बार आजाद ने देश के लिए भाग लिया.इस अभियान में आजाद ने अपना सक्रीय योगदान अदा किया था.

मात्र 15 वर्ष की आयु में चन्द्रशेखर आजाद के देश के प्रति योगदान को देखकर अंग्रेजी सरकार ने उन्हें सजा दी.इस सजा के दौरान चन्द्रशेखर आजाद को खुद का नाम आजाद बताया.

इसके बाद से ही उन्हें आजाद नाम से जानने लगे.इस सजा में आजाद को 15 कोड़े की सजा दी गई.जिसमे वे हर बार देश की जयकार लगते रहे थे.

इस सजा का भुगतान करने के बाद आजाद ने ठान लिया था.कि वे देश को अंग्रेजो से मुक्त कराकर ही रहेंगे.और इसके बिना आजाद ने अपने जीवन को देश का आजादी के लिए अर्पित कर दिया अपना अंतिम लक्ष्य देश की आजादी बना दिया था.

आजाद ने देश के नागरिको को देश की आजादी के लिए प्रेरित किया और कई जगहों पर अंग्रेजो को लुटा भी था.जिसमे- काकोरी ट्रेन लूट (1926), वायसराय ट्रेन (1926) को उड़ाने की कोशिश और अन्य कई कार्य कर अंग्रेजो का पूर्ण रूप से विरोध किया था.

चन्द्रशेखर आजाद ने कई लोगो को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया और कई बड़े सेनानियों के साथ मिलकर कई अभियानों की शुरुआत की जिसमे चंद्रशेखर आज़ाद ने भगत सिंह और सुखदेव और राजगुरु के साथ मिलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRSA)सभा का गठन किया.

ये सभा काफी प्रभावशाली तथा शक्तिशाली थी.इस सभा का प्रमुख लक्ष्य अंग्रेजो को भागना था.और इस सभा से अंग्रेजो पर काफी प्रभाव भी पड़ा था. 

आजाद को आज भी सम्मान दिया जाता है। आजाद जैसे कई पुरुषो के चलते आजा हम एक स्वतंत्र देश मे जी रहे है। आजाद हमारे लिए किसी हीरो से कम नहीं थे. चंद्रशेखर जैसे वीरो का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख चंद्रशेखर आजाद पर निबंध Essay On Chandra Shekhar Azad In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.