100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

ओड़िशा पर निबंध Essay On Odisha In Hindi

 ओड़िशा पर निबंध Essay On Odisha In Hindi- नमस्कार दोस्तों आज हम भारत के पूर्वी तट पर स्थित राज्य ओडिशा जिसे हम उड़ीसा के नाम से जानते है. आज हम ओडिशा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

ओड़िशा पर निबंध Essay On Odisha In Hindi

ओड़िशा पर निबंध Essay On Odisha In Hindi
ओडिशा भारत का एक राज्य है, जो पूर्वी तट पर स्थित है. ओडिशा उत्तर में झारखंड, उत्तर पूर्व में पश्चिम बंगाल दक्षिण में आंध्र प्रदेश, पश्चिम में छत्तीसगढ़ तथा पूर्व में बंगाल की खाड़ी से सीमाए बनाता है.

ये वो राज्य है, जहा महान सम्राट अशोक ने 2 शदी में आक्रमण किया था, जिसके बाद वहा के लोगो ने बौध धर्म को स्वीकार किया था, इस राज्य या क्षेत्र को अशोक के समय कलिंग के नाम से जानते थे.

देश की आजादी से पूर्व 1 अगस्त 1936 को ओडिशा भारत का एक राज्य बना दिया गया था. ओडिशा को देश में विलय 1 अगस्त को होने के कारण इसे उत्कल दिवस यानी ओडिशा दिवस के रूप में मनाते है.

देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से 9 वस सबसे बड़ा राज्य है. वही जनसख्या की दृष्टि से ११ सबसे बड़ा राज्य ओडिशा है. यहाँ अनेक धार्मिक मंदिर होने के कारण इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है.

इस राज्य के अधिकतर लोग ओडिया भाषा बोलते है. जिस कारण यहाँ की राजकीय भाषा ओडिया ही है. इस राज्य के अधिकांश लोग गाँवों में निवास करते है. तथा खेती को अपना व्यवसाय मानते है.

यहाँ के लोग वर्षा पर निर्भर रहते है. यहाँ चावल का अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है. ये राज्य अनेक पठारी भागो पहाडियों से घिरा हुआ है. देवमाली इस राज्य की सबसे ऊँची जगह है.

इस राज्य की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण चक्रवात और आंधिया आना यहाँ आम बात है. 1999 में आए भयंकर चक्रवात से यहाँ हजारो की संख्या में लोगो ने अपने प्राण गंवाए थे.

विश्व का सबसे बड़ा मिटटी का बाँध ''हीराकुंड बाँध'' भी ओडिशा में स्थित है. साथ ही यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता तथा आपसी सौहार्द को देखने यहाँ अनेक पर्यटक आते है. तथा यहाँ यात्रा करते है. और प्यार का लुप्त उठाते है.

ओडिशा राज्य का सबसे बड़ा शहर भुवनेश्वर है, जो इस राज्य की राजधानी भी है. इस राज्य का कुल क्षेत्रफल लगभग 155,707 वर्ग किलोमीटर है. इस राज्य में 30 जिले है.

इस राज्य में शिक्षा का विस्तार काफी प्राचीन समय से रहा है. यहाँ के 80 फीसदी लोग शिक्षित है, यहाँ देश की आजादी से आज तक 5 विश्वविद्यालय बनाए गए है, जो शिक्षा की दृष्टि से काफी समृद्ध है.
  1. फ़कीर मोहन विश्वविद्यालय, व्यास विहार, बालेश्वर
  2. श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी
  3. उत्कल विश्वविद्यालय, वाणी विहार, भुवनेश्वर
  4. ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय, भंज विहार, ब्रह्मपुर
  5. संबलपुर विश्वविद्यालय, ज्योति विहार, संबलपुर
  6. ओड़िशा युनिवर्सिटी आफ़ एग्रीकल्चर ऐंड टेक्नालजी, भुवनेश्वर
  7. बिजू पटनायक युनिवर्सिटी आफ़ टेक्नालजी, राउरकेला
ये राज्य पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. यहाँ अनेक स्थल है, जो हमारा मनोरंजन कर यादो में बस जाते है.
  • सूर्य का कोणार्क मंदिर
  • पुरी का जगन्नाथ मन्दिर
  • लिंगराज का मंदिर
  • सुंदर पुरी तट
  • चिल्का झील
  • धौली बौद्ध मंदिर
  • उदयगिरि-खंडगिरि गुफाएं
  • रत्नगिरि
  • नंदनकानन
  • ललितगिरि
  • सप्तसज्या की पहाडी
  • सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान
  • भितरकणिका
  • बाघ परियोजना
  • हीराकुंड बांध
  • दुदुमा जलप्रपात
  • कपिलाश
  • उषाकोठी वन्य जीव अभयारण्य
  • गोपानपुर समुद्री तट
  • उदयगिरि भित्तिचित्र गुफाएं
  • नृसिंहनाथ
  • तारातारिणी
  • तप्तापानी
  • भीमकुंडा
ओडिशा में अनेक प्रकार की जातीय तथा जनजाति पाई जाती है. जिसमे सभी के अपने अपने अलग अलग लोकनृत्य त्यौहार कलाए तथा वेशभूषा है. लेकिन भाषा इन सभी को जोड़कर रखती है.

ओडिशी नामक नृत्य इस राज्य का लोकनृत्य है. जिसे सभी काफी पसंद करते है. ये नृत्य मंदिरों और सार्वजानिक स्थलों पर किया जाता है. ये लगातार ७ सदी से चला आ रहा है.

नृत्यों के साथ यहाँ अनेक त्यौहार भी मनाए जाते है, पर सभी यहाँ के लोग मिलकर त्योहारों को मनाते है. तथा आपस में प्रेम बाँटते है. यहाँ का प्रमुख पर्व जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का है.

इस राज्य में स्थित जगन्नाथ जी का मंदिर विश्वप्रसिद्ध है. इस मंदिर से साल में एक बार यात्रा निकाली जाती है. जिसमे लाखो भक्तजन भाग लेते है. तथा उत्साह के साथ पर्व का आनंद लेते है.

इस राज्य का सबसे प्राचीनतम तथा सबसे सुंदर मंदिर कोर्णाक का सूर्य मंदिर है. जो काफी भव्य आकृति का है. इस मंदिर का आकर भगवान सूर्य के रथ के समान है.

ओडिशा के जिले
  1. अनुगुल जिला
  2. कटक जिला
  3. कन्धमाल जिला
  4. कलाहान्डी जिला
  5. केन्दुझर जिला
  6. केन्द्रापड़ा जिला
  7. कोरापुट जिला
  8. खोर्धा जिला
  9. गंजाम जिला
  10. गजपति जिला
  11. जगतसिंहपुर जिला
  12. जाजपुर जिला
  13. झारसुगुड़ा जिला
  14. देवगड़ जिला
  15. ढेन्कानाल जिला
  16. पुरी जिला
  17. मालकानगिरि जिला
  18. मयूरभंज जिला
  19. नबरंगपुर जिला
  20. नयागड़ जिला
  21. नुआपड़ा जिला
  22. बरगढ़ जिला
  23. बालेश्वर जिला
  24. बलांगिर जिला
  25. बौध जिला
  26. भद्रक जिला
  27. रायगड़ा जिला
  28. सम्बलपुर जिला
  29. सुन्दरगड़ जिला
  30. सोनपुर जिला
इस राज्य का सबसे बड़ा जिला मयूरभंज तथा सबसे छोटा जिला जगतसिंहपुर है. ओडिशा की जनसख्या में सबसे अधिक गंजम जिले की है. तथा सबसे कम देबगढ़ जिले की है. 

ओडिशा में अनेक खनिज निकल रहे है. यहाँ के खनिज काफी लाभदायक है. इस राज्य में अनेक प्रकार के उद्योग किये जाते है. जिसमे सरकार जरुरत के हिसाब से सभी को सहायता प्रदान करती है.

इस राज्य में जक्रोमाइट, मैंगनीज़ अयस्क और डोलोमाइट जैसे खनिज देश में सर्वाधिक मात्रा में प्राप्त हो रहे है. यहाँ लोग अयस्क भी काफी मात्रा में निकला है. जो काफी उपयोगी है.

आज भी इस राज्य की खुदाई की जा रही है. जहा अनेक अयस्क और खनिज प्राप्त हो रहे है. यहा कांच जैसे महंगे खनिज भी प्राप्त हुए है. यहाँ खनिजो को शुद्ध बनाने के लिए अनेक सयंत्र बनाए गए है.

इस राज्य के बरोजगारो को सरकार रोजगार के लिए अनेक विकल्प दे रही है. जिस कारण यहाँ के लोग समृद्ध है. यहाँ सुचना प्रोग्योगिकी का विकास भी तेजी से हो रहा है.

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख ओड़िशा पर निबंध Essay On Odisha In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.