कालिदास पर निबंध | Essay on Kalidas in Hindi- संस्कृत प्राचीनतम भाषाओ में से एक है. इसके अनेक कवि हुए, उनमे से एक है, आदिकवि कालिदास जी जो अपने लेखन तथा कार्यशक्ति के लिए सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक है. आज के आर्टिकल में हम कालिदास के बारे में जानेंगे.
कालिदास पर निबंध | Essay on Kalidasa in Hindi
कालिदास जी का जन्म 1 पहली शताब्दी से 3 शताब्दी के मध्य माना जाता है. इनके जन्म से लेकर अनेक मत है. कई मान्यताए इनका जन्म उज्जैन में कई मान्यताए उत्तराखंड में इनका जन्म बताती है. माना जाता है, कि कालिदास चन्द्रगुप्त के समकालीन थे.
कालिदास एक श्रेष्ठ गायक भी थे. ये अपनी लेखनी को गेय ले के हिसाब से लिखते थे. इनकी रचनाओ को एक बार पढने वाला मनमुग्ध हो जाता है. इनकी भाषा में श्रेष्ठता दिखती है. जिस कारण इन्हें कई लोग राष्ट्रीय कवि बनाने की मांग भी कर रहे है.
राजा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबारी नौ रत्नों में से कालिदास प्रमुख थे. ये एक संगीतकार, नाटककार और महाकाव्य रचयिता भी थे. इन्होने संस्कृत भाषा में लेखन का कार्य किया.
इनकी लेखनी विश्वभर में बहुत प्रसिद्ध हुई. पर इनका सबसे लोकप्रिय नाटक विश्वभर में कई भाषाओ में अनुवाद किया गया और आज भी उनका नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम् बहुत ही प्रसिद्ध है. ये इनका सबसे सर्वश्रेष्ठ नाटक था.
इनकी लेखनी का साहित्य में विशेष स्थान है. इनका मेघदूत सबसे उत्कृष्ट कथा मानी जाती है. जिसे पठने वाले लोग प्रकृति प्रेम और प्यार की अभिव्यक्ति से मन मोहित करते है.
कालिदास जी ने जीवनभर अनेक रचनाए की जिसमे श्यामा दंडकम् , श्रंगार रसाशतम् , श्रुतबोधम् , कपूरमंजरी , पुष्पवाण विलासम् , ज्योति विद्याभरणम् , सेतु काव्यम् , श्रृंगार तिलकम् आदि प्रमुख रही.
कालिदास संस्कृत भाषा के ज्ञानी और प्रखंड ज्ञाता थे. अभिज्ञान शाकुन्तलम्, मालविकाग्निमित्र, रितु समहारा, रघु वंस, कुमारसंभवम् और मेघदूत आदि ने इन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई.थी.
महाकवि कालिदास की रचनाओ में प्रकृति का एक सुन्दर दृश्य की अनुभूति होती है. इनकी रचनाओ में हमें प्रकृति की जीवन्तता नजर आती है. जब भी संस्कृत के कवियों की बात की जाएगी तो सबसे पहला नाम कालिदास का लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
- मेरे प्रिय कवि पर निबंध
- जयशंकर प्रसाद पर निबंध
- कबीर दास पर निबंध
- गोस्वामी तुलसीदास पर निबंध
- सूरदास पर निबंध
- रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख कालिदास पर निबंध | Essay on Kalidas in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.