poem on forgiveness in hindi | क्षमा पर कविता : क्षमा एक उपहार है जिसे हम स्वयं देते हैं. अथवा यूँ कहे कि क्षमा महान लोगों महामानव का गुण हैं. इंसान होने के नाते जीवन में गलतियाँ हर किसी से भी संभव है मगर गलती को एक त्रुटी समझकर क्षमा कर देना दयालु व्यक्ति की निशानी हैं. हमें भी उदार ह्रदय बनना चाहिए तथा लोगों को छोटी गलतियों के लिए क्षमा कर देना चाहिए. आज हम आपके साथ कुछ sorry poem in hindi & short forgiveness poems अथवा famous poems on forgiveness साझा करते है आपकों हमारा यह कलेक्शन पसंद आएगा.
क्षमा पर कविता poem on forgiveness in Hindi
क्षमा से नफ़़रत के शू़ल ग़लते हैं
क्षमा से ही प्यार के फूल खिल़ते हैं
क्षमा का प्रभाव है़ कुछ ऐसा
दुश्मन भी बन दोस्त ग़ले मिल़ते हैं।
जितना़ सुन्दर शब्द है़ ये
उतना़ ही सुन्दर इसका होना
क्षमा बनाती है़ निर्मल
मऩ़ मंदिर का हर एक कोना।
क्षमा मांग़ने और कर देने़ से
बनता है़ एक पूर्ण़ व्यक्तित्व
अहंकार न टिक पाता
जहाँ होता है़ क्षमा का अस्तित्व।
न देकर ग़़लतियों की माफ़ी
कर रहे हम अपने साथ नाइंसा़फी
घू़म रहे हैं लेकर बोझ
बने हुए खुद के अपराधी।
तो आओ इस क्षमा दिवस पर
कर दे हम एक दूजे को मा़फ़
दिल़ में भरा जो कूड़ा करकट
कर दे़ उसको बिल्कुल़ साफ़।
Forgiveness Par Kavita
उत्त़म क्षमा का आया है़ अनुपम मौका
जिसने़ हमारे क्रोधादि कषायों को रोका
ग़त दिनों में हुई भूलों का करना है़ स्मरण
क्षमायाच़ना, क्षमा़दान से ही तो होगी़ आत्मा पावन
जाने अनजा़ने में हो जाती हैं मऩ में ग़लतियां
छ़ल-कपट, अज्ञा़नता से बऩ जाती है मऩ में भ्रांतियां
अनंत काल़ के संस्कारों से होता है म़न
सरल़ता से मऩ को समझाने़ से क्षीण़ हो जाता है़ कर्मरूपी बाण़
"क्षमा वीरस्य भूष़णम्" हैं जैऩ धर्म का संदेश
कभी कोई प्रसंग़ पाकर आ जाता मऩ में आवेश़
किए हुए कर्मों का करना़ पड़ेगा़ भुग़ताऩ
मनु़ज़ इसलि़ए तू अपने आत्म स्वरूप को
क्षमा मांग़कर अपनी़ भूलों को करो स्वी़कार
क्षमा दाऩ देकर ही तो होंगी़ आत्मा भव पार।
Forgiveness quotes in Hindi क्षमा पर अनमोल वचन
- कुरआन कहती है जो इंसान माफ़ कर देता है तथा पुरानी बातों को भूल जाता है उसे अल्लाह सम्मान देता हैं.
- खलील जिब्रान कहते है जो व्यक्ति महिला को माफ नहीं कर सकता उन्हें जीवन में अपने अच्छे गुणों का उपयोग करने का अवसर नहीं मिलता हैं.
- ऋषि वेद्व्यास कहते है यदि आप पर किसी ने परोपकार है तथा कभी उसने आपके साथ कोई अपराध भी किया है तो उसे उस अपराध के बदले क्षमा कर देना चाहिए.
- सेठ गोविन्ददास कहते है क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है, वह क्रोध और प्रतिकार में कहाँ ? प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है, उदारता पर नहीं.
- एक जापानी कहावत कहती है जिस इन्सान को अपनी गलती का एहसास नहीं होता है उन्हें क्षमा कर देना उतना ही निरर्थक है जितना किसी पानी की लहर पर लकीर खीचना हैं.
- शरतचन्द्र मानते है कि दुनियां में बहुत कम ऐसे अपराध है जिनमें दोषी को माफ़ नहीं किया जा सके.
ये भी पढ़ें