Father Day Shayari 2 Lines फादर्स डे शायरी इन हिंदी- नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज के आर्टिकल में हम पिता दिवस पर शायरी, स्टेटस तथा मैसेज Best Happy Father’s Day Shayari लेकर आए है. आप सभी को पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ.
पिता दिवस पर शायरी Fathers Day Shayari 2022 Wishes Message
पिता हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते है. एक पिता अपने बच्चो को संस्कार देता है. तथा उसे हर परस्थितियों में जीना सिखाता है. एक पिता का फर्ज हम कभी नहीं चूका सकते है.
पिता अपने जीवन को कम करके अपनों के लिए काम करता है. पिता एक ऐसा इन्शान होता है, जो खुद से भी अपनों को बड़ा बनाना चाहता है. पिता हमें कमाकर खिलाकर बड़ा करता है. पिता हमेशा हमारे लिए सेवा के लिए रूप में खड़े रहते है.
हर परस्थिति में पिता हमेशा साथ खड़े रहते है. पिता से जीवन में रौशनी होती है. पिता से ही माँ का सुहाग और बिंदी होती है तथा परिवार का मान सम्मान होता है. पिता के अभाव में जीवन का कोई महत्व नहीं होता है.
[ Fathers Day Shayari in Hindi from Daughter ]
मेरे पापा आपके लिए एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कहो तो हजारो बार अपनी जान आपके नाम करदूं,
आपसे ही तो इन श्वांसो को जिन्दगी दी है,
आपसे ही मेरी अपनी पहचान बनी..
-------------------------
[ Fathers Day shayari in Urdu]
इस दुनिया की बड़ी सी भीड़ में
हमारे सबसे करीब आया जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा है,
मेरे पापा मेरे प्यार है,
मेरी तकदीर वो है..
पापा दिवस की मुबारक
-------------------------
[Father shayari in english Hindi]
आपकी पहचान से मेरी पहचान
कोई लब्ज नहीं है, मेरे पास आपको क्या कहूँ,
रहती है, पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान हो मेरे पापा..
लव यु पापा
-------------------------
{ Shayari for Dad in Hindi}
जिदे न हो तो रोया करती है,
ख्वाहिशोंहोती है, ढेर
इस संसार मै मेरे पापा दिल के शेर..
-------------------------
[ Father Status in Hindi]
पापा का कन्धा मेला दिखलाता है,
पापा का कन्धा भोजन खिलाता है,
पापा का कन्धा पैसा कमाता है,
पापा का कन्धा खिलोने लाता है,
माँ जीवन का सार बताती है,
पापा सार का उपचार बताते है,
कभी घोडा बनके घुमाते है, तो
कभी ठगनी रोना धोना करते है..
-------------------------
[ फादर्स डे शायरी ]
पापा हमेशा कहते थे, कि
जीवन में हमेशा कम दोस्त बनाओ पर,
मुसीबत में साथ खड़े रहे ऐसे बनाओ.
------------------------------
पापा कहते थे, कि
हजार कायर दोस्त से एक
वीर दोस्त अधिक महत्वपूर्ण होता है..
------------------------
पापा कहते थे, यदि
मरने के बाद आपके पांच दोस्त भी आपके लिए
रोते है, तो आप अच्छे इन्शान थे..
-------------------------
[ Papa shayari in English 2 Line]
होठो पर नाम आते ही याद ताजा हो जाता है पापा
याद ताजा होते ही आंखें चालक जतिन हैं पापा
गुजरे दिनों की तस्वीर साफ नजर आती है…….
सब होते हुए भी आपकी कमी नजर आ गई है पापा!
-------------------------
[ पिता के लिए कुछ शब्द ]
वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
-----------------------------
अर्ज़ किया है-
क्या कहू उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में.
पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है .
-------------------------
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते .
-------------------------
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
-------------------------
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!
-------------------------
बिन बताए वह
हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे
-------------------------
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
-------------------------
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है.
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
-------------------------
[ पिता दिवस पर शायरी हिंदी में 2022]
औलाद वसीयत देखती हैं,
रिश्ते हैसियत देखते हैं,
मात्र माता-पिता ही है, जो हमेशा
मेरी खैरियत पूछते हैं..
-----------------------
अपनी नींद गवांकर हमें सुलाया,
अपने आंसुओ से हमें हंसाया,
कभी जीवन में उस बाप को दर्द मत देना,
जिसने हमें इस दुनिया के काबिल बनाया..
-------------------------------
इस जीवन का सफर
मनोरम हो जाता है,
जिस वक्त पापा कहा करते है,
बेटा तू चल मैं अभी आया हूं..
------------------------
पापा के कर्म और,
हमारा जीवन नर्म हमेशा बनता है..
-----------------
हर ज़िम्मेदारियो से संघर्ष किया,
जब मेरे पापा थे, मेरे पीछे खड़े,
कोई मानता होगा, सबसे बड़ा खुदा
पर मेरे लिए खुदा से पहले मेरे पापा है..
----------------------
अपने सूखे होठो पर हंसी आ जाती है,
जब पापा का अटूट प्यार मिल जाता है,
अपना निराला बचपन और भी खूबसूरत हो जाता है,
जब मिलता है पापा का प्यार..
----------------------------
यदि रास्ता भटक जाऊं,
तो राहगीर बनकर मार्गदर्शन करना, पापा
हर भूल पर मुझे फिर राह दिखाना पापा,
पापा हमेशा आपकी जरुरत हर कदम पर होगी,
इस दुनिया में आपसे बढ़कर कोई और नहीं है..
------------------------------
तेज धूप में भी वह ठंडी छाँव है,
मेलों की भीड़ में कंधे पर लेकर चलने वाले वे पाँव है,
जिसके होने से मिलती है, जीवन की हर ख़ुशी,
जिसके नाम से ही बना दिया मैंने गाँव है,
कभी उल्टा नहीं पड़ेगा मेरे पिता वो दांव है।
-------------------------------
पिता है, तो रोटी है, कपड़ा है, और मकान है,
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा-सा आसमान है,
पिता से ही है घर में प्रतिपल राग है,
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है,
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है,
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है..
------------------------------------
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
----------------------------
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
---------------------------
दिल में उठा दुखों का
तूफान अब शांत सा है,
पापा ने आज फिर से
गले से जो लगाया है..
-----------------------
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार..
----------------------------
मंजिल दूर है, सफर बहुत है ,
छोटी-सी जीवनी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे ,
लेकिन ‘ मेरे पापा ‘ के प्यार में असर बहुत है..
------------------------
फूल कभी दोबारा नहीं खिलता
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में
मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते..
---------------------------
न मजबूरियाँ रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी..
------------------------------
वो फटे पुराने पहनता है पर मुझे नए दिलाता है
वो चप्पल पहनता है पर मुझे ब्रांडेड शूज दिलाता है
वो पानी पीता है और मुझे दूध पिलाता है
वो कोई और नहीं मेरे पिता है
जो हर शाम मुझे गले लगाता है
-------------------------
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।
-----------------------------
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं...
-----------------------------------
[ पिता दिवस पर कुछ लाइनें ]
चट्टानों सी हिम्मत और
जज्बातों का तुफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से ‘पिता’
दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है.
--------------------------
जिनके पास पिता है उन्हें उनकी कदर नहीं है,
जिन्हें पिता की कदर है उनके पास पिता नहीं,
पिता की अहमीयत क्या है,
ये बात किसी अनाथ से पूछो तो पता चलेगा..
-----------------------------
बेमतलब से इस संसार में वों ही एक हमारी शान है,
किसी भी शख्स के वजूद कि पिता ही पहली पहचान है.
------------------------------
पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महसूस रात के अँधेरे में होते है.
----------------------
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी
की विदाई नही होती..
------------------------
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरास के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते है,
खुदा की उस जीती जागती प्रतिमा को हम पिता कहते है..
--------------------------------
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो..
-----------------------
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप.
--------------------------
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रूतवा मेरा मान हैं पिता.
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान हैं पिता.
-------------------------
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है..
-----------------------
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है..
---------------------------
हर दुःख हर दर्द को वो
हंस कर झेल जाता है,
बच्चों पर मुसीबत आती है
तो पिता मौत से भी खेल जाता है..
--------------------------
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है..
-------------------------
एक स्तंभ थे आप,
एक विश्वास थे आप,
आप से था अस्तित्व मेरा
पिता यह नाम थे आप..
---------------------
एक पिता कभी अपनी मौत
से नहीं डरता, डरता है तो
सिर्फ़ इस बात से कि उसके
न होने पर उसके बच्चों का क्या होगा..
-----------------------
मेरी साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है मेरे पिता.
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है मेरे पिता
मेरा स्वर्ग और जहान है, मेरे पिता..
-----------------------
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है..
-------------------
सके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है…
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है..
-----------------------------
[ Shayari on father day in hindi ]
पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
-------------------------
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है,
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं..
----------------------------------
पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।
-------------------------------
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे..
-------------------------------
पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है
सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।
----------------------------------
जिंदगी पर ढूँढ़ते रह जाते हैं
उस सुकून को जो बचपन में
पिता की छाँव में हमें मिला था.
-------------------------
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि खुदा भी वो है, और तक़दीर भी वो है..
-----------------------------
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है..
---------------------------
आंखों से दरिया बह जाने दो,
कितना प्यार है आपके मन मे
अपने पापा के लिए,
इन होंठों को आज कह जाने दो..
---------------------------
माँ सबसे ज्यादा अकेलेपन में याद आयी,
जब-जब जेब खाली हुआ तो पिता याद आयें…
--------------------------
वो रोता नही मुश्किलों में बस
मुस्कुरा कर रह जाता है,
वो फरिश्ता है दोस्तों जिसे,
इंसान कहा जाता है,
कहने को तो हजारों नाम है,
उसके दुनिया मे, पर
आख़िरी शब्दों मे सुन लो
उसे बाप कहा जाता है..
------------------------
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..
------------------------
[ Miss You Papa Shayari in Hindi ]
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है
-----------------------------
आपकी डांट में भी प्यार था,
आपका प्यार ही मेरा संसार था,
अब तो बस बीते लम्हे याद करती हूं,
कैसे बताऊं पापा आपको कितना मिस करती हूं
------------------------------
जिस घर में बेटियाँ पैदा होती हैं ,
उस घर का पिता राजा होता है,
क्यूँकि परियाँ पालने की औक़ात हर किसी की नहीं ..
--------------------------------
पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है,
मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है..
-------------------------------
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
---------------------------
जब मेरे पिता खुश होते है,
तो ऐसा लगता है मानो,
मेरी पूरी दुनिया खुश होती है..
----------------------
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं..
-----------------------
जो चीज खो गई थी,
मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में,
बैठे छुप – छुप कर रोते देखा है..
------------------------------
मुसीबतों से लड़ना मुझे,
मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने,
एक पल भी चैन से नहीं बिताया है..
------------------------------
दो चीजों का अंदाज आप कभी नहीं लगा सकते
एक माँ का प्यार और पिता की क्षमता..
-----------------------------
पापा, आपके बिना ये कैसी दीवाली,
सब कुछ तो है पास फ़िर भी हाथ ख़ाली,
ख़ुदा से पूछू मैं रोज़ बनकर सवाली,
आखिर उनके बिना कैसे मनाऊँ दीवाली.
-------------------------------
बहुत नसीब वाले है जिनके सर पे पिता का साया है ,
जिद पूरी हो जाती थी जब आपका साथ होता था..
----------------------------------
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है..
---------------------
बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए.
-----------------------------
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से,
लड़ने वाला जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर,
अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है..
----------------------------
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है..
------------------------------
अगर भगवान मुझसे बोल तेरी रजा क्या है ,
मैं कहूंगा मुझे मेरे पापा को लौटा दे..
---------------------------
उठ गया सिर से उस हाथ का साया,,
जो कभी अपने कंधों पर बिठा कर घुमाते थे,,
जब जरूरत होती हैं तब अपनो का छोड़कर जान
भी गजब की रीति हैं..
----------------------------
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है..
----------------------------------
बड़े नसीब वाले होते है वह,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है..
-------------------------------
हालात चाहे कैसे भी हो,
मुझे हमेशा खुश रखा करते थे,
पापा मेरे कभी भी मुझे,
दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे..
--------------------------------
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख पिता दिवस पर शायरी Fathers Day Shayari 2022 Wishes Message आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.