भाई दूज पर निबंध Essay On Bhai Dooj In Hindi- नमस्कार दोस्तों आपक स्वागत है, आज के हमारे आर्टिकल में आज हम भाई-भाई के पर्व भाई दूज के बारे में निबंध के माध्यम से पढेंगे.
भाई दूज पर निबंध Essay On Bhai Dooj In Hindi
भाई दूज, यम द्वितीय, भौ बीज या भैया दूज भी कहा जाता हैं, यह हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है यह दिन बहिन भाई के प्रेम को समर्पित हैं.
भाई दूज की गिनती दिवाली के पांच पर्वों में की जाती हैं, क्योंकि यह दीपावली के ठीक दो दिन बाद मनाया जाता हैं. भाई दूज के साथ ही दिवाली का पर्व भी समाप्त हो जाता हैं.
इस आर्टिकल में इस साल 2022 में भाई दूज की डेट समय मुहूर्त के बारे में नीचे संक्षिप्त में जानकारी दी गई हैं.
भाई दूज के बारे में जानकारी व अहम बाते
वर्ष 2022 में भाई दूज 26 अक्तूबर बुधवार के दिन हैं. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता हैं. इसे कार्तिक माह की शुक्ल द्वितीया तिथि को हर साल मनाया जाता हैं.
भाई दूज श्रावण पूर्णिमा की रक्षाबंधन के बाद भाई बहिन का सबसे बड़ा त्योहार हैं. इस दिन बहिन अपने भाई के तिलक लगाकर उनकी लम्बी आयु की कामना करती हैं. बदले में भाई उन्हें उपहार भी देता हैं.
भाई दूज के दिन टीका करने का मुहूर्त का समय दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तक शुभ माना गया हैं.
इस दिन भाई की दीर्घायु के लिए बहिन को व्रत रखना चाहियें तथा भाई के घर जाकर ही उसे भोजन करना चाहिए.
तथा इस दिन जो भाई अपनी बहिन का आदर सत्कार करता है उन्हें खुश रखने का वचन देता है, यमराज भी उनसे दूरी बना लेता हैं.
ये भी पढ़ें