कवि नंदलाल जोशी का जीवन परिचय | Biography Of Nand Lal Joshi In Hindi: हिंदी साहित्य के देश भक्तों गीत की गूंज जन जन तक पहुचाने वाले कविवर नंदलाल जोशी आधुनिक भारत के साहित्यकारों में गिने जाते हैं. मरुभूमि राजस्थान से सम्बन्ध रखने वाले Nand Lal Joshi का जीवन परिचय & जीवनी यहाँ संक्षिप्त में दी गई हैं.
कवि नंदलाल जोशी का जीवन परिचय | Biography Of Nand Lal Joshi In Hindi
अच्छी शिक्षा एवं उच्च कोटि के विद्वान होने के कारण जोशी को कई संस्थानों से नौकरी के ऑफर भी मिले, जिन्हें इन्होने नामंजूर भी कर दिया तथा साहित्य सरजन को अपना जरिया बनाया.
नन्दलाल जी आजीवन अविवाहित ही रहे हैं. इन्होने गृहस्थ जीवन के भोग की बजाय देश की सेवा करने का मार्ग चुना तथा अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति का सुरूर जगाने में कामयाब रहे हैं. प्रेरणा पुष्पांजलि एवं भक्ति हिलोरे ये इनकी दो प्रसिद्ध रचनाएं हैं.
नंदलाल जोशी जी का जन्म बाड़मेर जिले में हुआ था . शिक्षा के स्तर में यह बहुत ही होनहार और अत्यंत मेधावी छात्र थे, ये हमेशा सबसे आगे रहने वाले थे. इन्होने कक्षा 11 तक की शिक्षा बाड़मेर से ही प्राप्त की, उसके बाद इन्होने अपनी उच्च शिक्षा जोधपुर जिले से पूरी की.
यही जोधपुर के MBM इंजीनियरिंग कॉलेज से नंदलाल जोशी ने वर्ष 1968 में इंजीनियरिंग के BE की उपाधि स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त करने में सफलता पाई. उच्च शिक्षित और स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण नंदलाल जोशी को कई बड़ी कंपनीज ने उच्च पदों पर नौकरी के लिए प्रस्ताव भी दिए.
नन्दलाल जी ने आपने माँ भारती की सेवा की राह चुनी न कि किसी उच्च पद की नौकरी करने का अनुभव . आप अभी तक अविवाहित रहकर राष्ट्रसेवा में सम्पूर्ण रूप से समर्पित रहे. आज भी कविवर जी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सम्पूर्ण जिन्दगी राष्ट्रसेवा के नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Nand Lal Joshi Biography In Hindi का यह लेख आपकों कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं साथ ही यदि आपकों दी गई जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मिडिया पर इसे जरुर शेयर करे.