100- 200 Words Hindi Essays 2022, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Attitude Status In Hindi

रॉयल स्टेटस इन हिंदी- एटीट्यूट का हिन्दी मे अर्थ रवैया होता है। सभी लोगो के अपने अलग-लग रवैये होते है। कई Attitude को पसंद करते है। तो कोई नकार देते है। आज के अधिकांश लोग Attitude को पसंद करते है। तथा उन्हे की शयरियों की जरूरत को पूरा करने के लिए आज हम ढेर सारी मजेदार तथा रॉयल Attitude शायरिया लेकर आए है।

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Attitude Status In Hindi

दोस्तो आपके लिए बेस्ट शयरियों का कलेक्शन तैयार किया है। उम्मीद है, ये आपको काफी पसंद आएगा। मित्रों यदि आप इन शायरी स्टेटस को अपने फ्रेड्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इच्छित भाग को कॉपी करके सोशल मिडिया प्रोफाइल फेसबुक व्हात्सप्प आदि पर आसानी से पोस्ट कर सकते हैं।

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Attitude Status In Hindi 2022

बेटा हम से मुकाबला करना हैं तो,
अपनी सोच को अपडेट कर
और औकात को अपग्रेड कर वरना समझ भी नहीं पाएगा!
-------------------------------
हम खामोश 👮 ही रहेंगे पसीना बहेगा 😅और हसीना गुलाब 💗 देगी।
मुझसे जलने 🔥🔥वालो अगला सवाल तैयार❔रखो
अब मै नहीं👲 👲
मेरी तरक्की 🏆🏆 जवाब देगी।।
-----------------------------
संसार में मुर्ख लोगों की सबसे बड़ी निशानी यह हैं
कि आप उन्हें जितनी इज्जत देगे वह उतनी ही 
आपकों परेशानियां देगा.
-----------------------------
संसार का सबसे सच्चा रिश्ता वहीँ हैं
जिसकी शुरुआत जरूरत से नहीं बल्कि दिल से होती हैं.
----------------------------------
भाव हम देते नहीं
और अकड़ हम सकतें नहीं
-------------------------------
राज तो हमारा सभी पे हैं
पसंद करने वाले दिल में है
तथा नापसंद करनें वालें
दिमाग में
----------------------
मान लिया कि आपके जितना कमाया नहीं हमने
पर किसी को वेवजह गिराकर उठाया नहीं हमने!!
--------------------------
यारी में कोई रियासत नहीं होती 
किसी के मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम
जरा सोचकर रखना यारो
यहां यारी तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती
------------------------
यह हमारा attitude है,
तेरे बाप की कमाई हुई दौलत नहीं
जो ख़त्म हो जाए..
------------------------
अकड दिखाने से झुकना हमारा आदत नहीं,
पर प्यार से जीवन न्योछवर कर देते है..
------------------------
एक दिन हम ऐसा काम कर देंगे,
माँ बाप का नाम कर देंगे.
------------------------
attitude status in hindi
Vabby 731 Attitude Shayari Lyrics in Hindi

अरे! किसी के खुद के तालाब नहीं होते
इसलिए ये जुंबान दरार ब़न चु़की हैं
हर किसी पर यकीन कर लेता था
मेरा यही कमजो़री हथियार बऩ चुकी हैं..!!
---------------------------
हमें खरीदने चले थे, कुछ लोग
रास्ते में  ही अपनी असिलयत याद आ गई
हमें मिलने से पहले ही चल दिए
लगता है, कोई जमीर की बात याद आ गई..!!
---------------------------
काफी़ अच्छे लोगों से रिस्ता था़ हमारा
हमारा यू ही बुरे लोगो़ मे ना़म ऩही आया
सब ना़म के अच्छे थे, कोई जरूरत में काम ऩही़ आया..!!
---------------------------
किसी के तलवे चाटकर नही़ं चमके हम
मेहनत वाली बात हैं,
जल़ने वाले जल़ते रहो, चा़हने वाले साथ हैं...!!
---------------------------
Vabby 731 Attitude Shayari Lyrics in Hindi
हकी़कत जाऩते हुए भी
सभी ने हमारी जडो तक जांच की
एक तो महबूब़ का घर दूर था.
ऊपर से पैरो में चप्पल कांच की थीं..!!
---------------------------
हमारी ग़लती हैं तो चलेगा़
तू जाऩ मुझ़ कर रूठा न हों
ऐसा कोईं क़रीबी नहीं
जो मुझें लूंटा न हों
इल्जाम चा़हे हजा़र दे
लेकिन एक भी झू़ठा न हों..!!
---------------------------
एक ग़रीब से उसका हा़ल पूछ़कर भी आप क़माल करते हैं
हिम्मत तो पानी की देखो साहब जरू़रत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं...!!
---------------------------
इंसान की सोच आगे का सफ़र तय करती है,
और मै ईमानदार हूँ, हर जगह अड़ता नहीं हूँ,
बात जहां बेईमानी़ की होती है वहा में खड़ा नहीं होता हूँ..!!
---------------------------
यह हमारा attitude है मेरी जान
तेरा मेकप की चमक नहीं
जो ख़त्म हो जाए.
---------------------
तेरी मोहब्बत से ज्यादा
मेरी नफ़रत भी सच्ची
आज बाबु बोलकर फर्जी मोहब्बत करती हो
क्यों नही जलोगी मेरी सोना
हम उस हाथ से बड़े हुए है,
जिससे आपको एलर्जी है..!!
---------------------------
इस जीवन में ना किसी से शिकायत है,
और ना ही किसी से गुस्सा, पर
जिसका पाला हम से पड़ता है,
उसका हिसाब हम कर देते है शुक्ता..
------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Attitude Status In Hindi
जीवन का हर मोड़ एहमियत होता है,
पानी शरीफ़ होकर भी गला दबाने के लिए मजबूर होता है,
अन्य किसी की चाह में मत भाग मेरे दोस्त
तेरे परिवार के अलावा तेरा कोंई भला नहीं चाहते..!!
------------------------
एक दिन हम इतना नाम कर देंगे,
तुम्हारा जीना कम कर देंगे..
---------------------------
जीने की कोई ख्वाइश नहीं,
बस एक ही ईरादा है,
तुझे कभी का ही मार देता पर 
माँ बाप की मर्यादा है..
------------------------
एक-एक आंसू का बदला लूंगा़
तेरे नका़ब ने मुझे बहत रुलाया हैं
और जाके स्वागत की तैयारी कर
इस बार तेरे शहर से मेरा बुलावा आया हैं..!!
---------------------------
जब प्यार करते थे तुमसे
टीबी तुम्हारे हमें हमारी औकत दिखाई
अब वक्त बादल गया ज मैडम अबी
सियासत में हमारी बात आई ह
-------------------------
ये जमीन पे अकड किसे दिखा रहे हो
आगे चल चार कदम कब्रिस्तान
अपनी औकात बताकर चलो.
-------------------------
जब मैंने इस जिंदगी की सच्चाई जान ली
जब मैंने इस दुनिया को पहचान लिया
मैंने अपनी मंजिल चुन ली थी.
आज खूब चर्चे है, मेरे चुप रहने के
अरे बोलने की आवाज तूने छीन ली थी.
-------------------------
दूर क्यों जा रहे है
दिल घबराता है,
दूर मत जाया कारो
क्या इसी डाईलोक से
यहाँ नए वाले से लडको को पटा रहे हो.
-------------------------
जैसे जैसे दिन गजरे जा रहे है,
कुछ लोग मेरे दिल से उतरते जा रहे है,
-------------------------
हमारी कामयाबी में वो आग है,
जो आग में भी नहीं होती है.
-------------------------
तू मेरे पहली पसंद थी,
लगता है, अब वो कही खो गई है,
ऐसे मौसम की तरइयो को देख
मेरी पसंद से भी नफ़रत हो गई है.
-------------------------
मान लिया कि महंगा डॉलर हो तुम
फूटी कोडी है, हम
पूछती है, मेरा फोन क्यों नहीं उठाते
सुन आशिक है,
गुलाम थोड़े ही है, हम.
fb status in hindi
-------------------------
मेरे दोस्त ने पूछा तू समझता तो बहुत है,
पर भोला बनकर क्यों रहता है,
मैंने बोला परिक्षण कर रहा है,
लोग खुद को क्या समझते है.
-------------------------
तू क्या जानती है, मै तेरे बारे में जानता नहीं हूँ,
सुन जिससे तू बात करती है,
वो मेरे ही सेले है.
-------------------------
अब तुम मुझे छोडकर किसी दुसरे के साथ
झूठी कसमे खाओगी,
मै तुम्हारी बिन एक पल भी नहीं रह सकती
ये दुबारा दोहराओगी
यदि थोडा सा जमीर जिन्दा है, अगर
तो घर में आईने है, उसे देख
खुद ब खूब शर्म के मारे मर जाओगी.
-------------------------
बेवफाई उसने की
वेवाफाई में हम बदनाम हो गए
जिसे देखते ही मुंह लगा लेती थी,
उसे छोड़ने पर हम जान हो गए.
-------------------------
जब किसी का बेड टाइम स्टार्ट होता हैं 
तो उसके सारे सम्बन्धी उसके पीछे खड़े रहते हैं
विश्वास नहीं आता न 
तो किसी की भी शादी की फोटो देख लो.
--------------------------
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
मुझे बिगडेल नवाब कहते है!
-----------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Boy
दिल से थोड़ी नादान हूँ
किसी का दिल नहीं तोड़ सकती
मगर किन्ही का मुहं जरुर 
तोड सकती हूँ.
-----------------------------
मित्र सबसे बड़ा चोर होता है
जो नैनों से आसू, चेहरे की उदासी
दिल की मायूसी, जीवन के दुःख
और बस चले तो किस्मत की लकीरों
से मौत को भी मिटा दे
------------------------
जो तुम मुझमे देख रहे हो ये मामूली चिंगारी नहीं है
अपने इलाके में आकर हमें ललकार रहे हो
लगता आपको जान प्यारी नहीं है!!
---------------------
हम दिखावा नहीं करते थोड़े टेड़े है
पर बड़ो बड़ो को सीधा करने की औकात रखते है!!
--------------------------
कदर 😎 हमारी भी करेगी ये दुनिया 🌏 देखते रहना 
बस भलाई की जरा बुरी आंदत छूट जाने दो
------------------------
सुन पगली मै बंदूक और गिटार दोनों बजाना जानता हूँ,
बस निर्भर आप पर है! किस पर नाचोगी?
-------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi

जिनका हमारे सामने कोई नाम नहीं है
वही हमें बदनाम करते है
क्योकि टक्कर लेने की औकात नहीं है
फोन में फोंकते है
मुंह पे बोलने की औकात नहीं है!!
------------------------
हमारी औकात का अंदाजा हमारे शोर से नहीं
दुश्मन के कहर से लगाया जाता है।
-----------------------
जो मुझसे जलते है
उनके लिए मेरे पास समय नहीं
क्योकि मुझे चाहने वाले बहुत है।।
-----------------------------
वो दिखने मे बहुत भोली थी।
पर निकली बंदूक की गोली थी।।
------------------------
हम हथियारों के ट्रिगर पर नहीं जीते है! 
हम खुद के खुले जिगर से जीते है!!
-----------------------
हम वो खेल कभी नहीं खेलते
जिसमे हार का कोई रिस्क न हो।।
---------------------------
इतना एटीट्यूड मुझे ना दिखा पगली
जिस पाउडर से तू मेकअप करती हैं
उसी पाउडर से मैं कार्रोम खेलता हूँ.
--------------------------------
जलने 👀 वाले रहते मेरे पास 👹 है, पर साथ नहीं देते
जलन 👽 बहुत होती है, पर खाक 🔥नहीं देते।।
------------------------------
उम्र भलेही छोटी 👶 हो,
खूब मंजर देखे है,
मुस्कराहट 😎के संगम में खंजर ⚓ भी देखा है!!
--------------------

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi

attitude status in hindi 2022

🌼┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
#1 हम दोस्त और दुश्मन दोनों पर राज करते है
दोस्त के दिल में और दुश्मन के दिमाक में
-------------------------
#2 तेरी अकड को एक दिन जरुर तोडूगा
जहाँ भागना भाग ले नरक में भी नहीं छोड़ेंगे!!
-------------------------
#3 सुना है खुदा के घर 🏠 से 
कुछ फरिश्ते फरार 🚶🚶 हो गए
कुछ को पकड़ 👤लिया गया 
और कुछ हमारे सच्चे यार 👪👪 बन गए.
-------------------------
#4 हर मुश्किल में जीना सिखाती है जिंदगी
हँसाकर रुला जाती है जिंदगी
जिंदगी के इन दो लम्हों को सुकून से जी लो
सब ख्वाइशे अधूरी रह जाती है
और खत्म हो जाती है ये जिंदगी
----------------------------
#5 खौफ नहीं दहशत कमाओ
खौफ तो कुत्ते भी दिखा देते है। पर
दहशत केवल शेर की होती है।।
----------------------------
#6 जहा सच्चाई ❤ नहीं चलती है,
वहा बुराई 😈😈 का सहरा उचित है।
जहा हक 👤की ना चले
वहा लूट 💫 ही  💪 सही है।।
----------------------
#7 रूठ जाने के बाद पुछती है, तुम कैसे ✋ हो?
कभी भूला👎नहीं पाओगे ऐसा💃 हूँ।।
------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi
#8 बेटा जो उड़ते का शौक रखते है वे
गिरने का खोप नहीं रखते है!!
-------------------------
#9 दिल दिमाक के नहीं दिखावे के कच्चे है
बेटे तुझसे तो मेरे कुत्ते भी अच्छे है!!
-------------------------
#10 तेरी होशियारी अब शिर 👰 को छुम चुकी है
अब जंग 💪 होनी पक्की है
बेटे तेरे लिए नरक 😭 में शिफ्ट बना रखी है!
-------------------------
#11 कागजो पर तो अदालत चलती है! 
हम तो देशी छोरे है! 
हमारा फैसला हमेशा right now ही होता है!
-------------------------
#12 हम दोस्तों तो क्या दुश्मनी भी अपने लेवल के हिसाब से करते है!
बच्चो को छोड़ देते है और बड़ो को तोड़ देते है!!
----------------------------
#13 मेरी कोशिशों से एक दिन कामयाब हो जाऊंगा।
आज नालायक हूँ, कल नवाब बन जाऊंगा।।
-------------------------------
#14 अरे! अभी तो ख्याब 💟 ही टूटे है
अभी भी हौसले 💓 जिन्दा है
वो है, 👨 हम जिनके सामने बड़ी से बड़ी मुश्किल 🙇 भी शर्मिंदा है!!
हम वो है, जिनके सामने मुश्किलें शर्मिंदा है!!
-----------------------------
#15 हम दुश्मन से बात बंद नहीं करते है! 
सीधा दुशमन के इतिहास को खत्म करते है!!
---------------------------------------------

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi

2 line status attitude

#1 लोग डराने के लिए भोंकते है!
और हम खामोश ही दहसत नजर आते है!!
-------------------------
#2 अपने लिए तो प्यार इश्क मोहब्बत सबकुछ धोकेबाजी है!
अपने लिए तो अपना attitude ही काफी है!!
-------------------------
#3 जो तुम मेरी संतुष्टि मे देखा करते हो
वो मामूली चिंगारी 🔥🔥नहीं है।
खौफ के बादशाह ♚को धमका रहे हो।
लगता है, जान प्यारी 🏩 नहीं है।।
-------------------------
#4 हम अपने हुनर मे दम रखते है,
आज भी हर महफिल मे छा जाते है।
जब जंग मे कदम रखते है।
-------------------------
#5 यारो का यार हूँ,
यारो की ताकत हूँ,
और दुश्मन के लिए पहली आफत हूँ।
-------------------------
#6 सुन पगले मेरा aएट्युटेड मेरी निशानी है,
पर समझ नहीं आया तुझे क्या परेशानी है।।
-------------------------
#7 अपनी जेब नहीं जलवे भारी रखता हूँ,
सबको ꘠ चित 👊 की तैयारी मे रखता हूँ।।
-------------------------
#8 आशिक 💖 हूँ, पर माशूक 😠 नहीं
वफ़ा 💕 और बेवफाई 💔 भी करूँगा!
तेवर मेरे तलवार ֎ से कोई बीच में आया
तो तबाई🔥🔥भी करूँगा!!
--------------------------

रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi
#9 हम भोकना पसंद नहीं करते
सीधा धप्पड मारना पर यकीन रखते है!
-------------------------
#10 हमें यु केद करने की कोशिश मत कर
हम दिल के नवाब है!! सर्कस के जानवर नहीं!!
-------------------------
#11 खोप उनका चलता है!!
जिनका अंदाज रॉयल होता है! whatsapp स्टेटस नहीं!!
-------------------------
#12 हमारा खौफ और खून हमारे पास ही है,
क्योकि हथियारो से शारीर टूटना है,
और खौफ से शरीर नहीं होंसले टूटते है।।
-------------------------
#13 हम अपना जीवन अपने अंदाज मे जीते है।
कोई बीच मे बोले उसे नजरअंदाज करते है।
-------------------------
#14 ज़र्रों रहकर अपनी चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान बनाकर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशी से मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ काँच का टूट भी खनक छोड़ जाऊँगा।।
-------------------------
#15 हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
-------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi
Whatsapp Status Hindi

नाम पहचान हो या खोप खुद का होना चाहिए!
दुसरे के बल में भोकने से वालो खुद के दम पर जिओ जीवन बदल जाएगा!!
-------------------------
पुरे देश घमंड चढ़ा था अपने परमाणु का
पर घंटा भी कुछ ना उखाड़ पाए एक कीटाणु का
--------------------------
हम से पंगा लेने से पहले हमारा नियम भी सु न ले!
हम जान देते है,पर जाने नहीं देते है!!
-------------------------
जीतना है तो खुद की काबिलियत पर जिओ वर्ना 
कुत्ते बहुत भोंकते पर शेर का क्या उखाड़ लेते है!!
-------------------------
शौक पूरे करो जिंदगी एक है,
एक दिन पूरी हो जाएगी..!!
जिस चीज का तुम खौफ रखते हो,
हम खौफ के शौकीन है।।
---------------------------
हम इज्जतदार परिंदे है
जहा इज्जत नहीं वहाँ हम नहीं।।
------------------------
हा़द़़सों ⏬⏫ की ज़़द में क्या मु़स्कु़रा़ना छो़ड़ दें,
ज़़ल़ज़़लों के खौ़फ 😱 में क्या घ़़र ब़ना़ना छो़ड़ दें।
------------------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi

मेरे दोस्त मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना
क्योकि आप में मेरी दुश्मनी सहने की शक्ति नहीं है!!
-------------------------
हम भी सिकंदर है पर हम दुनिया जीतने के नहीं दिल जीतने के इरादे रखते है!!
-------------------------
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया!
वरना ख़ुशी हमारी ही बेगम थी!!
-------------------------
सुन पगली मुझे पाने के लिए तस्वीर नहीं
तक़दीर बदलनी होगी!!
-------------------------
दो गले लोग और मतलबी यार
मुंह पे यार पीठ पीछे सांप।।

मेरी जिंदगी बदलकर खुद भी बदल गई
वक्त आने पर साँप मे बदल गई।।
------------------------
हम किसी को नीचा नहीं दिखाते ये मेरी फितरत है,
पर लोग इसे कमजोरी समझ बैठे है।।
----------------------
राहें बदले या ब़द़ले़ वक्त़,हम तो़ अ़प़नी़ मँजि़ल़ पा़येंगे़,
जो़ स़म़झ़ते़ है़ खु़द़ को़ बा़द़शा़ह़,
एकदिन उसे़ अपने़ दरबार में ज़रूर नचायेगे। 
-----------------------
ना़ पे़शी़ हो़गी़, ऩ ग़वा़ह़ हो़गा़,
अ़ब़ जो़ भी़ ह़म़से़ उ़ल़झे़गा़ ब़स़ सी़धा़ त़बा़ह़ हो़गा़
-----------------------
स़ही़ को़ स़ही़ औ़ऱ ग़ल़त़ को़ ग़ल़त़ क़ह़ने़ की़ हि़म्म़त़ ऱख़ता़ हूँ,
इ़सी़लि़ए़ आ़ज़़कल़ रि़श्ते़ क़म़ ऱख़ता़ हूँ
-----------------------
love attitude status in hindi
ह़मे़शा़ ऱख़ते़ हैं अ़प़नी़ जा़ऩ को़ ह़ते़ली़ में ले़कर
या़रों के़ लि़ए़ ह़द़ से़ गु़ज़र जाते है़
दु़श्म़नों को़ दफ़ना़कर ह़मे़शा़ दू़ऱ ऱह़ती़ है़
ये़ क़म्ब़ख़त़ दु़नि़या़ ह़म़से
क्योंकि़ ह़म़ तो़ जी़ते़ हैं दो़स्तों को़ सा़थ़ ले़क़ऱ
-----------------------
जी़त़ नि़श्चि़त़ हो़ तो़ का़य़ऱ भी़ ल़ड़़ स़क़ते़ हैं,
ब़हा़दु़ऱ वे़ क़ह़ला़ते़ हैं, जो़ हा़ऱ नि़श्चि़त़ हो़,
फि़ऱ भी़ मै़दा़ऩ ऩहीं छो़ड़़ते.
-----------------------
ए़क़ हा़ऱ से़ को़ई़ फ़़क़ी़ऱ औ़ऱ ए़क़ जी़त़ से़ को़ई़ सि़कंद़र ऩहीं ब़ऩता़।
-----------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Royal Attitude Status In Hindi
मै गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का
वरना मारपीट मुझे भी बहुत आती है!!
-------------------------
हम अलग नहीं हमारे जजबात अलग है
हैसियत में नहीं हमारी औकात में झलक है!!
-------------------------
जिद में ही जीत है! और जिद का हूँ,
मै बादशाह इसलिए कभी जिद्द नहीं छोड़ता!!
-------------------------
तू लोगो के लिए चाँद का टुकड़ा है,
पर मै मेरे पापा का जिगर का टुकड़ा हूँ!!
-------------------------
प्यार,इश्क,मोहब्बत या हो दुश्मनी हम से जरा हद में ही करना
हमें हद से ज्यादा पसंद नहीं!!
-------------------------
दोस्तों से रुठोगे तो हर कोई सताएगा!! और
दोस्ती निभाओगे तो शेर भी घबराएगा!!
-------------------------
पंख़ ही़ का़फी़ ऩही़ आ़स़मा़ऩ के़ लि़ए़
हौ़स़ला़ भी़ चा़हि़ए़ ऊँची़ उ़ड़ा़ऩ के़ लि़ए़
-------------------------
कै़से़ क़हूं की़ रू़ह़ में ब़स़ने़ ल़गे़ हो़ तु़म़
आ़गा़ज़ ज़िंद़गी़ का़ ल़ग़ने़ ल़गे़ हो़ तु़म़..
ए़क़ बा़ऱ अ़प़ने़ दि़ल़ से़ ल़गा़ लो़ आ़क़ऱ
दि़ल़ क़ह़ ऱहा़ है़ कि़ दि़ल़ में ध़ड़़क़ने ल़गे़ हो़ तु़म़
-------------------------
ब़ड़ी़ मु़श्कि़ल से़ सी़खी़ थी़ बे़ई़मा़नी़ ह़म़ने़, स़ब़ बे़का़ऱ हो़ ग़ई़
अ़भी़ तो़ पू़री़ त़ऱह़ सी़ख़ भी़ ना़ पा़ए़ थे़ के़ स़ऱका़ऱ ई़मा़ऩदा़ऱ हो़ ग़ई़ !
-------------------------
स़म्हा़लो़ ला़ख़ प़ल्लू़ को़,
व़ह़ सी़ने़ से़ फि़स़ल़ता़ है़।
दो़ दो़ स़ऱक़शो़ प़ऱ ,
क़ब़ कि़सी़ का़ जो़ऱ च़ल़ता़ है़।
-------------------------
Attitude दि़खा़ना़ मे़री़ ए़क़ बी़मा़री़ है़, इ़से़ ठी़क़ क़ऱने़ के़ लि़ए़ ज़रू़ऱत़ तु़म्हा़री़ है़।
-------------------------
royal status in hindi, attitude shayari status in hindi

सभी आग से ही जले ये भी जरुरी नहीं
कोई अपने अंदाज से भी जलता है!!
-------------------------
हम दिल के नवाब है! दिल की सुनते है,
और जो दिल कहता है! वही करते है!!
-------------------------
कोशिश सब करते है! पर सभी का राज़ नहीं हुआ,
attitude दिखाना सभी को आता है,
मगर हमसा अंदाज न हुआ!!
-------------------------
attitude तो वो दिखाते है! जिनकी औकात नहीं होती
औकात स्टेटस से नहीं खोप से देखी जाती है!!
-------------------------
बजा़ने दो उन्हें अपनी झू़ठी बातो का डंका
अपने महफि़लों में हम तो शांत ठीक हैं..
-------------------------
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
मेरे दोस्त तो पहले से ही बारूद हैं..
-------------------------
कहा़नियो के सपने को एक दिन स़च करा देगे
जो उन लोगों ने कहा मेरे बारे में उन्हें झू़ठा ठहरा देगे.
-------------------------
शक्ल पे मत जा श़क्ल के चक्कर मे रहेगा
तो मार खा जाए़गा.
-------------------------
जमीन पर टिक नही सकते और बात आसमान की करते हो
अजी जमीन पर रहने का हौसला नहीं
आसंमा में रहने की बात करते हो
घर पे फूस नहीं और बात मकान की करते है.
-------------------------
मै तेरे प्यार का कर्ज भी नही रखना चाहता
क्योंकि तेरी इतनी औकात नही.
-------------------------
महफिलों में शर्म उतार दी,
हमने क्योकि लोग वहां आराम से जीने नहीं देते
-------------------------
अक्सर वे लोग लगाते है हम पर तोहमत
जिसे हमारा साथ निभाने की औकात नहीं होती है.
-------------------------
Single मजा हमारे पास है..
ना किसी का रोना़ धोना और
ना ही बा़बू शोना का लफ़ड़ा
मौज मस्ती का जीवन
ना कोई पंगा, ना कोई दंगा..
-------------------------
नफ़रत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते हम हँसना नहीं छोड़ते.
-------------------------
वों खूब़सूरती की मल्लिका,
मै Attitude का राजा,
ख़ट्टी-मीठी़ हमारी प्रे़म कहानी थोड़ी कम–थोड़ी ज्या़दा.
-------------------------
royal status in hindi, attitude shayari in hindi

Latest Life Status in Hindi

सुन पगली जैसी तेरी सोच है! वैसा में नहीं हूँ, क्योकि
जैसा में हूँ,वैसा तू सोच भी नहीं सकती!!
-------------------------
हमारा attutude थोडा अलग है,
ख़रीदे कोई भी पर राज हमारा होगा!!
-------------------------
स्थिती लिखने की क्या जरुरत हम इतिहास लिखेंगे!!
-------------------------
औकात की बात मत कर 
औकात के बादशाह है हम!!
-------------------------
कौन क्या कहता है। उसे कहने दो
अपना क्या जाता है।
समय समय की बात है
ये एक दिन सभी का आता है।।
-------------------------
इतना ऊंचे मत उड़ने की कोशिश मत कर
जब हमने उड़ान भरी तो आसमा खाली हो जाएगा।
-------------------------
मेरी नफरत का मोल इतना भी कम नहीं
कि तुम पर वार दूँ!!
---------------------------------------------
बेटा पैसो की गर्मी दिखानी बंद कर दे
नहीं तो ये पैसे ही तेरे रिश्ते को मिटा देंगे!!
---------------------------------------------
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude
बेटा तुम सुधरने की बात करते हो,
हम सुधर गए तो तुम्हे कौन सुधरेगा!!
---------------------------------------------
हम शांत है.इसका मतलब हम खामोश नहीं हुए हम नई ज्वाला के साथ आयेंगे!!
---------------------------------------------
हमारी ख़ामोशी देखकर कुत्ते भी शेर को धमकिया देने लगे है!!
---------------------------------------------
हर खेल खुद के दम पर खेले है,इसलिए 
तेरे जैसे हजारो मेरे सेले है!!
----------------------------------------
attitude status in hindi for boy

इतना कीमती भी मत बन हम ज्यादा कीमत वालो की कदर नहीं करते है!!
---------------------------------------------
बेटे जितने मरोड़ तू मने दिखावे है.
उससे ज्यादा तो हम मुछ्या में लगवा!!
---------------------------------------------
जो जिगरी होते है.उनका डर से कोई वास्ता नहीं होता !!
हमारी नहीं चले ऐसा कोई रास्ता नही होता !!
---------------------------------------------
हथियार तो हमारी पहचान है
बाकि हमारा नाम की बहुत है!!
--------------------------------
लोग मेरी इज्जत नहीं करते है!
लोग मेरे खोप को सलाम करते है!!
-------------------------------------
घमंड नहीं थोड़ी अकड है!
और लोगो को जलाने के लिए यही काफी है!!
-------------------------------------------
पुरे शहर में नाम चलता है.
पोस्टर लगते थानों पे जिगर चाहिए बेटा मुझे हाथ लगाने में

जो अकड़ रखते है.वो ही इतिहास लिखते है!
बाकि संयाने तो इतिहास पढ़ने में ही रहते है !!
---------------------------------------------
आज भी हम हर बाजी मार लेते है!
क्योकि हम किस्मत पे नहीं खुद में भरोसा रखते है!!
---------------------------------------------
लोग मुझे इज्जत देते है!
और मै इजाजत देता हूँ!!
---------------------------
best attitude status in hindi

रॉयल स्टेटस इन हिंदी

वक्त की तो बात है.वक्त से परेशान नहीं हूँ! 
मै बुरे हालात देखकर हार मान लू. वो इन्सान नहीं हूँ! मै
---------------------------------------------
ए दोस्त हथियार का डर बताना बंद कर तेरे हथियारों से ज्यादा मेरे हाथो से डरते है!!
---------------------------------------------
हम समय नहीं बदलते है! 
पूरा इतिहास बदलते है!!
-------------------------
नाम चलाने के लिए दम होना जरुरी है! दाम नहीं !!
------------------------------------------
अगर शेर बुढा हो जाए
तो इसका मतलब ये नहीं कि जंगल का राजा कुत्ता होगा!!

मेरे इरादे हमेशा साफ रहते है! 
इसलिए सभी हमारे खिलाफ होते है!!
---------------------------------------------
नाराजगी भी कमाल की चीज है! जिससे होती है! 
हमेशा दिल दिमाक में रहता है!! और समय आने पर कब्र में
---------------------------------------------
बुरे हम नहीं है
बुरा है समय हमारा
----------------------------
attitude dosti status in hindi 2 line

बेटे जिससे तूने ये सब सिखा है
उसका मास्टर आज भी मुझसे सीखने आता है.
----------------------------
मेरे जैसा बनने का प्रयास मत करना
क्योकि गीदड़ कभी शेर नहीं बन सकते!!
----------------------------
जलने वाले कहते है ख़राब पर 
मेरे यार कहते है नवाब
----------------------------
तेरे attitude से बेहतर तो मेरा स्टाइल है.
----------------------------
हमारा attitude ही ऐसा है
खुद ही विलन और खुद ही हीरो तभी तो मुझे कहते है
attitude का राजा और दिल का गुलाम
------------------------
हम अपने आप में सही हूँ, वरना
लोग तो भगवान् को भी गलत बता देते है!!
-------------------------
औकात पैसो से नहीं
जिगर से बढती है!
-------------------
अब चलता है नाम हमारा
जलने लगता है जग सारा
-------------------------
दुश्मन हजारो होकर भी हानि पहुंचा नहीं सकते
बस खुद को परेशानी तक पहुंचा सकते है!!
-------------------------
हमसे पंगा तो लिया है.
पर सुन बेटे तू मेरे कुछ हानि नहीं कर सकता
पर तूने परेशानी को मोल लिया है!!
-------------------------
जुबान कुछ भी बोले
दिल साफ रखता है!
किसने क्या किया
सबका हिसाब रखता हूँ!!
-------------------------
अपना वक्त आने दे बेटा एक एक शब्द का हिसाब लेंगे
सबकुछ जानता हूँ,इसलिए हिसाब कहकर लेंगे!!
-------------------------
attitude quotes in hindi
आग तो ऐसे ही बदनाम है
लोग हमारी सफलता को देखकर जल जाते है!!
-------------------------
इतना attitude मत दिखा पगली जितना
मेकप तू मुंह पर लगाती है,उससे ज्यादा हम जूतों पर लगाते है!!
-------------------------
शरारती हमारी प्रवृत्ति है बाकी घमंड नहीं
शौक पालते है!! जो दुश्मनी करता है
उसे कभी टालते नहीं है!!
-------------------------
बेटे स्टेटस बड़े लगाने से बड़े नहीं बनते
मेरा गुरुर तोड़ने के लिए तेरे जैसे हजार भी कम है!!
-------------------------
तुम दुश्मन को देखकर रहा और सोच बदलते हो
हम खौफनाक बनते हैं।
-------------------------
चर्चे उन्ही के होते है
जिनमे चर्चे योग्य कोई बात होती है!!
-------------------------
हम दिल में नहीं जान पर खेलते है
-------------------------
बेटे तुम अभी इस खेल में आए हो
हम खिलाडी पुराने है 
हम दुश्मनी सच्चे दिल से करते है पर
तू अभी बच्चा है
-------------------------
ज्यादा स्मार्ट बनने कि कोशिश मत कर पगली 
तेरी औकात से ज्यादा मेरी बोली प्रभावित है।
-------------------------
जो जिगरी होते है उनका डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहा भी जाते है, जहां कोई रास्ता नहीं होता।
-------------------------
मुझे एटीट्यूड से कोई तकलीफ नहीं है पर
लोग को समस्याएं बहुत है।
-------------------------
मेरी दयालुता मेरी कमजोरी नहीं
मेरी अंदर का सोया शेर है।।
-------------------------
खुद की मूर्खता पर नियंत्रण
ही मेरे खौफनाक अंदाज पर नियंत्रण है।।
-------------------------
ये जमाना हमे मिटा दे
इतना इसमे दम नहीं
और जमाने से हम भी कम नहीं।।
-------------------------
रॉयल स्टेटस इन हिंदी 2022
whatsapp status in hindi
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।
-------------------------
अक्सर वही लोग लगाते हैं तोहमत हम पर
जिन्हें हमारा साथ निभाने की औकात नहीं होती
-------------------------
अपने आपको, दूसरो के हिसाब से..!
एक लिबास हमें भी दिया हैं 
ऊपर वाले ने अपने हिसाब से.
-------------------------
नामुमकिन कुछ भी नहीं बस हुनरबंद होना चाहियें,
वरना मंज़िल को पाना इतना मुश्किल भी नहीं,
जितना हम कार्य को देखकर हार मान जाते हैं।
-------------------------
घायल तो यहाँ हर एक परिन्दा हैं
मगर फिर से जो उड़ सका वहीं जिन्दा हैं.
-------------------------
साला FB पे कोई अपने आप को किंग
समझता है तो कोई अपने आपको #एक्का…
अरे जा के बोल दो कोई उस किंग और
एक्के से के FB पे नवाबों” कि एन्ट्री हो चुकी है!
-------------------------
Problem tuzhme नहीं..
तेरे Attitude me hai..
थोड़ा कम दिखाया kar..
Warna नजर लग जाएंगी..
-------------------------
khatarnak attitude shayari
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
-------------------------
वकत से लड़ कर जो अपना नसीब बद्ल ले..
इन्सान वो ही जीतता है जो अपनी तकदीर बदल ले..
कल क्या होगा ये कभी मत सोचो..
क्या पता कल वक्त ही अपनी तस्वीर बदल ले…
-------------------------
मैं तेरे प्यार का कर्ज भी नहीं रखना चाहता क्योंकि तेरी इतनी औकात नहीं
-------------------------
आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है…
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है
-------------------------
कोशिश सभी ने की है मगर हर किसी का raj नहीं हुआ
Attitude दिखाना सभी को आता है,
मगर सबका अपने जैसा अंदाज़ नहीं हुआ.
-------------------------
काश कोई खुशियों की दुकान होती,
usame मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद leta आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी kimat मेरी जान होती।
-------------------------
facebook status in hindi
मुझमे कमजोरिया बहुत है, पर
एक खूबी भी रखता हूँ, मतलबी दोस्ती नहीं रखता हूँ.
-------------------------
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग.
क्युकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते.
-------------------------
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।
-------------------------
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं,
शायद वक़्त – बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं..
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते है.
-------------------------
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.
-------------------------
सुन बेटा
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा
पंगा जो मुझसे लिया
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.
-------------------------
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर “ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं
-------------------------

Whatsapp Akad Status In Hindi  फुल अकड़ स्टेट्स

Whatsapp Akad Status In Hindi फुल अकड़ स्टेट्स
अपने रॉब अकड़ को शायरी, संदेश औकात attitude स्टेटस हिंदी में फोटो के साथ आप अपने व्हाटएप्प के स्टेट्स के रूप में शेयर कर रहे हैं. aukat quotes, akad shayari, aukat shayari in hindi, high akad status, aukat quotes in hindi, akad status आपके लिए बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं.

Best Akad Status In Hindi

हम ने देखा है वक्त का बदलना मगर
उनके बदले हुए तेवर देखे नही जाते😒
---------------------
अपनी हैसियत मे रहना सीखों
मगर जो हमारी_आँखो मे खटकते है,
वो श्मशान मे घूमते है..!
-----------------------
जो घमंड और रुतबा कल था, वो अब भी है और आगे भी रहेगा, मेरा Attitude कोई कलेंडर नही जो हर साल बदल जायेगा..!
-------------------
 तेवर और जेवराहत समभाल के रखने की वस्तु है,
यू बात बात मे हर किसी को दिखाऐ नही जाते…
------------------------
मेरा नाम ______ है ये तो मत समझना की
मे #सिदा #सादा हु,
लोगों की #अकड़ #धुए की तरह उड़ाकर
#अक्कड़ #सिगरेट की तरह बौनी कर देता हु...! 
----------------------
जब हम निकलते है अपने तेवर मे,😎
तब विरोधी भी शब्द उठते है अपने 👍सपोर्ट मे… 
---------------------
यारों के दिलो मे और दुश्मनो
के दिमाग मे रहना आदत हैं हमारी

भाईगिरी स्टेटस शायरी SMS इन हिंदी 2022

जुल्फ़े चाहे कितनी भी हसीन क्यो
ना हो मेरा एटीटूड वाला Status ही fв
पर आग़ लगा देता है
-------------------
यदि यह निश्चित है. की जो दिया है वो वापिस आएगा
तो क्यो न सिर्फ दुआए ही दी जाए . 
---------------------
सिरफिरा लड़का हू मै
आवश्यकता पड़ने पर हर जगह टकरा सकता हू . 

Bhaigiri Shayari In Hindi

Bhaigiri Shayari In Hindi
नादानी की आदत और गज़ब की फितरत है मेरी
बेवफाई हो या प्यार बड़ी चाहत से करता हू .
 --------------------------
शान तो खामोशि की होती है साहब.
लफ्जों का क्या है वो तो मुकर जाते है हालत देख कर .
------------------------

Bhaigiri Sms In Hindi

Bhaigiri Sms In Hindi
जग लगें हथियारों को अब धार देनी होगीं
कुछ लोग हैसियत भूल गयें हैं
शायद उनको 【अपनीं】 याद दिलानी होगी.
----------------------

भाईगिरी ऐटिटूड स्टेटस

हाथ मे खजर ही नही आँखो मे आंसू भी चाहिएहमे दुश्मनि भी थोड़ी खानदानी चाहिए . 
-----------------------
न जाने कितनी बिनबोली बाते संग ले जाएगे
लोग गलत कहते है कि. छूटे हाथ आये थे छूटे हाथ जायेगे . 

Bhaigiri In Hindi 2022 Status

किसी इलाज से राहत नहीं मिली थी हमें
आपकी मुस्कान वों ईलाज कर गई.
Bhaigiri In Hindi 2022 Status
 हम तो छोटे है प्यार से शीश झुका लेगे
बड़े ये तय कर ले कि उनमे बड़प्पन कितना है .
----------------
बड़ी से बड़ी ताकत मिट गयी हमें झुकाने मे
पुत्र तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी हमें झुकानें मे

 khatarnak attitude status in Hindi

 #जिदगी अगर #एक_जग☠☠☠ है,
तो अपना #attitude भी #दबग है.....🚩🚩
-----------------------
दुनियां कहती हैं कि मेरा भी वक्त भी आएगा
मै कहता हू की मेरा समय मै स्वयं लाऊगा.

Full Attitude Status In Hindi Language

वों भले ही हजारों
में एक हैं मगर हमारा
कमीनापन भी लाखों 
में एक हैं.

latest attitude status in hindi2022

-----------------------------------
अपनी स्टाइल और
attitude ही अलग हैं
अगर बराबरी करने निकलोगे
तो बिक जाओगे

status hindi attitude 2022

-----------------------------------------
छोड़ के जा रहे हो तो चैन से जाओं
मगर मुड़के देखने की आदत यहाँ भी नाही हैं

status in hindi attitude new 2022

-------------------------
तेरा हंसके नजर घुमाना
मानो सब कुछ मंजूर हैं
तुझे

new hindi attitude status 2022

---------------------------
वह बोली तुम इतने पोस्ट करता हैं
सारे वेस्ट हो जाते है
हम बोले पगली वेस्ट ना होते
सारे कॉपी पेस्ट हो जाते है

attitude status in hindi for girl 2022

-----------------------
जो दिल में उतर जाता है
फिर वो
भाड में भी जाए तो कोई
फर्क ना पड़ता 

हिंदी शायरी का कलेक्शन 

जिस किसीको भी चाहो वो बे-वफा हो जाता है,
सिर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है, 
जब तक काम आते रहो हम सफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है।।

free hindi sms collection

-------------------------
हे चाँद तू इतना ना चमक
तेरी चांदनी मुझे बहुत सताती हैं
बिलकुल तेरे जैसा हैं मेरी यार का चेहरा
तुझे डेक के मुझे उसकी याद आती है
----------------------------
माना कि हम लड़ते
बहुत है पर प्यार 
भी तो हम सिर्फ 
तुम्ही से करते हैं.
---------------------
तेरे चेहरें में वों जादू हैं
के हर पल मेरें दिल
को इसकी खुशबू आती 
रहती हैं आई लव यू

latest sms collection in hindi

---------------------
उनकी चंद बातो को 
हम मोहब्बत समझ बैठे
उनकी न कोई खता 
इश्क़ तो बस हम कर बैठे

world best shayari collection

--------------------------
ज्यादा कुछ ना चाहिए
तुमसे बस
जहाँ तक जिन्दगीं साथ दे
वहां तक साथ चलना बस 

shair o shayari sms

--------------------------
देखते हैं हम दोनो जुदा
कैसें हो पायेगें
तुम मुकद्दर का लिखा 
मानतें हों
हम दुआ को आजमाएगें
---------------------------------
आप हजारों बार 
रुठोड़े फिर भी मना लेंगे हम
शर्त यह हैं कि
मेरे हिस्से की मोहब्बत में
शामिल कोई दूसरा ना हों

latest english shayari sms

------------------------------------
बारिश के इस सुनहरे मौसम में
याद आपकी आई हैं
तेरी यादों में हमारी आँखों से
फिर से आज बारिश कराई हैं,

Sayro Sayri In Hindi shayro shyri

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियो को मत कोसो
हर हाल मे चलना सीखो
------------------
सुना है आज समदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहा तूफान आया है।
--------------------
लिखना था कि
खुश है तेरे बगैर भी यहा हम,
मगर कमबख्त...
आसू है कि कलम से
पहले ही चल दिए।
-------------------
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
-------------------------
अब जानेमन तू तो नही,
शिकवा -ए-गम किससे कहे
या चुप हे या रो पड़े,
किस्सा-ए-गम किससे कहे।

ये भी पढ़ें

प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख रॉयल स्टेटस इन हिंदी Attitude Status In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि आज की शायरिया आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।