Paragraph On Visit To Fair In Hindi & English Language For Students & Kids मेले का भ्रमण Essay Nibandh: Hello Dear Students We Welcome You Today Here Bring Visit To Fair Essay In Hindi, Short Paragraph Few Lines On Visit To Fair For Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 Students.
Paragraph On Visit To Fair In English
Fair has been an important part of our society. From time to time, fairs are organized on this holy land of India. In which people enjoy a lot. These fairs are held every year. The culture here is incomplete without the fair.
Everyone waits for the fair. Whether that fair is of Beneshwar or Dussehra. Not only children show their joy in the fair, but old people and young people also consider the fair as a moment of happiness. And do visit the fair.
We all made plans to visit the fair for the first time in our lives. All the friends decided to travel together at one place, but the decision was very difficult, because thousands of fairs were luring us towards them.
As soon as the Dussehra holiday fell, we all called our friends and on Sunday we boarded the bus with all our necessary materials and the journey was started. After traveling for about 4 hours we reached the fair venue.
The journey was very beautiful and new, in this journey we saw many temples, villages and fairs which were calling us towards them, but we had to reach the fair according to our plan, due to which we could not stop.
At afternoon time i went to the Dussehra Fair of our city with my friends. we reached the fair site by bus. there were many shops. sweet shops had ladoo, jalebi, gulab jamun, etc. namkeen shops had potato chips, samosa etc.
there were a utensil shops, cloth shops, toy shops, etc. there were a large number of people. there was a great noise. people were enjoying with merry go rounds, swings, circus, magic shows, etc. people looked cheerful. there were enjoyable sights.
There we saw a swing in which many people were swinging. and were enjoying. And we were tempted and went to swing. Many types of people were seen there, who were entertaining everyone by performing music, dancing and performing.
Fair is a crowded area, but needless to say, joy is hidden in the crowd here. As the wheel of time moves. Didn't even know. Time was running out.
There was a fair of Dussehra, in which many people were performing as Ram and many people as Ravana. And many people were doing the program of Ramlila. Bhajans were being chanted. People were dancing. And felt happy.
मेले का भ्रमण Paragraph On Visit To Fair In Hindi
मेला हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है. समय समय पर भारत की इस पावन भूमि पर मेलो का आयोजन होता है. जिसमे लोग खूब आनन्द उठाते है. ये मेले हर वर्ष होते है. यहाँ की संस्कृति मेले के बिना अधूरी है.
हर कोई मेले का इन्तजार करता है. चाहे वह मेला बेणेश्वर का हो या दशहरे का हो. न केवल बच्चे ही मेले में अपना हर्ष दिखाते है, बल्कि बूढ़े बुजुर्ग और युवा लोग भी मेले को ख़ुशी के पल मानते है. तथा मेले की यात्रा जरुर करते है.
हम सभी ने जीवन में पहली बार मेले की यात्रा करने के लिए प्लान बनाया. सभी दोस्त लोगो ने मिलझुलकर एक स्थान पर यात्रा का निर्णय किया, पर निर्णय काफी कठिन था, क्योकि यहाँ हजारो मेले हमें अपनी ओर ललचा रहे थे.
दशहरे की छुट्टी जैसे ही पड़ी हम सभी ने दोस्तों को आह्वान किया और रविवार को अपनी सभी जरुरी सामग्री लेकर बस में चढ़ गए तथा यात्रा का श्रीगणेश किया गया. लगभग 4 घंटे के सफ़र के बाद हम मेले स्थल पर पहुंचे.
यात्रा काफी मनोहर और नव दृश्य वाली थी, इस यात्रा में हमने अनेक मंदिर, गाँव तथा मेले देखे जो हमें अपनी ओर बुला रहे थे, पर हमें अपने योजना के अनुसार मेले में पहुंचना था, जिस कारण हम रुक नहीं पाए.
दोपहर के समय मैं अपने मित्रों के साथ अपने शहर का दशहरा मेला देखने गया. हम बस द्वारा मेला स्थल पहुंचे. वहां अनेक दुकाने थी. मिठाई की दूकान पर लड्डू, जलेबी गुलाब जामुन आदि थे.
नमकीन की दूकान पर आलू चिप्स समोसा आदि थे. वहां बर्तनों की दुकान, कपड़ों की दुकान, खिलौनों की दुकान आदि थी. वहां भारी भीड़ थी. वहा अत्यधिक शोर था. लोग झूलों, सर्कस जादू प्रदर्शन आदि का आनन्द ले रहे थे. लोग खुश दिखाई दे रहे थे. वहां आनंददायक दृश्य था.
वहा हमने झुला देखा जिसमे कई लोग झूल रहे थे. तथा आनन्द उठा रहे थे. और हम ललचा गए और झुला झूलने के लिए चले गए. वहा अनेक प्रकार के लोग दिखाई दे रहे थे, जो संगीत नृत्य और अपना प्रदर्शन कर सभी का मनोरंजन कर रहे थे.
मेला एक भीडभाड वाला इलाका होता है, पर कहना न होगा, यहाँ की भीड़ में आनन्द छुपा होता है. जैसे जैसे समय का पहिया चलता है. पता ही नहीं चल रहा था. समय निकलता जा रहा था.
दशहरे का मेला था, जिसमे कई लोग राम तो कई लोग रावण बनकर प्रदर्शन कर रहे थे. तथा कई लोग रामलीला का कार्यक्रम कर रहे थे. भजन कीर्तन किये जा रहे थे. लोग नाच रहे थे. तथा ख़ुशी महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
- गाँव का मेला पर निबंध
- राजस्थान के मेले पर निबंध
- बेणेश्वर धाम का इतिहास
- पुष्कर मेला पर निबंध
- बैसाखी पर निबंध
- गंगा नदी पर निबंध
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख Paragraph On Visit To Fair In Hindi & English Language आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.